रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये 4 खिलाड़ी, लेकिन पता नहीं क्यों फ्रेंचाइजियों ने IPL 2026 ऑक्शन में दे दी करोड़ों की रकम
Published - 16 Dec 2025, 07:40 PM | Updated - 16 Dec 2025, 07:45 PM
Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) के मिनी ऑक्शन में कैप्ड और अनकैप्ड प्लेयर्स में 10 फ्रेंचाइजियों ने मिलकर करोड़ों रुपये लुटा दिए। लेकिन इस ऑक्शन में चार प्लेयर्स ऐसे भी थे, जो कि रणजी ट्रॉफी खेलने लायक नहीं थे, मगर इसके बावजूद उनपर फ्रेंचाइजियों ने करोड़ों रुपये की बोली लगा दी।
चौंकाने वाली बात यह है कि बेकार घरेलू सत्र रहने के बावजूद इन प्लेयर्स को फ्रेंचाइजियों ने अपने दल का हिस्सा बनाया और आगामी सीजन में यही उनकी टीम की सबसे बड़ी सिर दर्दी बना सकता है।
रवि बिश्नोई को मिले करोड़ों रुपये
आईपीएल 2026 (IPL 2026) के मिनी ऑक्शन में रवि बिश्नोई को 7.20 करोड़ रुपये की ऊंची बोली लगाकर राजस्थान रॉयल्स ने अपने खेमें में शामिल कर लिया है। दो करोड़ रुपये की बेस प्राइज के साथ उतरे बिश्नोई को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने भी दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन वह अधिक समय तक राजस्थान के आगे नहीं टिक सकी।
लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि रवि बिश्नोई के वर्तमान आंकड़ों को देखे तो वह इस समय रणजी ट्रॉफी खेलने लायक तक नहीं हैं, लेकिन मिनी ऑक्शन (IPL 2026) में उन्हें 7.20 करोड़ रुपये की मोटी कीमत मिल गई।
वेंकटेश अय्यर हुए आरबीसी में शामिल
कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर आईपीएल 2026 (IPL 2026) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। दो करोड़ रुपये की बेस प्राइज के साथ उतरने वाले वेंकटेश पर लखनऊ सुपर जायंट्स, गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने भी बोलियां लगाई थीं, लेकिन अंत में आरसीबी ने बाजी मार ली।
बता दें कि, वेंकटेश मध्यप्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और इसी टीम के कप्तान रजत पाटीदार हैं। यही कारण है कि आरसीबी उन्हें खरीदने में इतनी दिलचस्पी दिखा रहा था। लेकिन वेंकटेश के हालिया प्रदर्शन पर नजर डाले तो इस समय वह बेहद खराब रहा है। उनके वर्तमान आंकड़ों के अनुसार वह भारत की प्रथम श्रेणी क्रिकेट के स्क्वाड में जगह बनाने लायक भी नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद आरसीबी ने उनपर 7 करोड़ रुपये लुटा दिए।
अकील हुसैन हुए चेन्नई में शामिल
वेस्टइंडीज के 32 वर्षींय स्पिन ऑलराउंडर अकील हुसैन को दो करोड़ रुपये की बेस प्राइज के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने दल का हिस्सा बनाया है। हालांकि, चेन्नई को छोड़कर इस खिलाड़ी में किसी ओर ने दिलचस्पी भी नहीं दिखाई थी, क्योंकि उनका हालिया प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं है।
हुसैन ने वेस्टइंडीज के लिए साल 2025 में 20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23 विकेट झटके हैं, जबकि बल्ले से उन्होंने सिर्फ 49 रन बनाए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार उन्हें भारत की प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलना मुश्किल है, लेकिन अब वह आईपीएल 2026 (IPL 2026) में धोनी की टीम से खेलते नजर आएंगे।
IPL 2026 में मथीशा पथिराना ने रचा इतिहास
श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा है। इसके साथ ही वह ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए हैं। लेकिन उनके पिछले प्रदर्शन को देखे तो उनका भारत की प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना मुश्किल होगा।
दरअसल, पथिराना यकीनन 140 से 145 की गति से गेंदबाजी करते हैं, लेकिन उनका लाइन और लेंथ पर बिल्कुल भी नियंत्रण नहीं है, जिसके कारण चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था। चौंकाने वाली बात यह है कि पथिराना ने पिछले साल 32 गेंदेें वाइड फेंकी थी और यही कारण है कि चेन्नई ने अपने इस गेंदबाज को जाने दिया था। मगर अब उन्हें मिनी ऑक्शन (IPL 2026) में 18 करोड़ रुपये की धनराशि से नवाजा गया है।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर