0-2 के क्लीन स्वीप के गुनहगार हैं ये 4 लोग, इन्ही की वजह से टीम इंडिया की पूरे क्रिकेट जगत में हुई किरकिरी

Published - 26 Nov 2025, 01:41 PM

Team India

Team India: साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट में 408 रन से हराकर दो मैच की सीरीज में 0-2 से वाइटवॉश कर दिया है। इस हार ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट के भविष्य पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि भारत में 25 साल बाद अफ्रीका ने क्लीन स्वीप किया है। इससे पहले साल 2000 में भारत (Team India) में साउथ अफ्रीका ने सीरीज में क्लीन स्वीप किया था।

वहां भी अफ्रीका ने सीरीज को 0-2 से जीता था। हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्तमान टेस्ट सीरीज में भारत (Team India) की शर्मनाक हार के चार लोग जिम्मेदार हैं, चलिए आपको बताते हैं कौन वो चार लोग, जिसके कारण विश्व में भारतीय क्रिकेट को शर्मशार होना पड़ा है।

Team India: कोच गौतम गंभीर की रणनीति

भारतीय टीम (Team India) के मुख्य कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल संभालने के बाद से भारतीय टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। खासकर टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम (Team India) अन्य टीमों से पिछड़ता जा रहा है और इसका मुख्य कारण कोच गौतम गंभीर की खराब रणनीति को माना जा रहा है।

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) में गौतम गंभीर नंबर आठ तक बल्लेबाजी रखना पसंद करते हैं, लेकिन इसके बावजूद भारत कोलकाता टेस्ट की दोनों पारियों में क्रमश: 189, 93 रन पर सिमट जाती है, जबकि गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में भारत केवल 201 और दूसरी पारी में 140 रन बनाने में सफल होता है।

ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि कोच गंभीर की नंबर आठ तक बल्लेबाज खिलाने वाली रणनीति काम क्यों नहीं कर रही हैं। साथ ही गंभीर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज और गेंदबाजों को दरकिनार कर ऑलराउंडर्स पर अधिक भरोसा दिखा रहे हैं और उसका खामियाजा उन्हें अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप करके भुगतना पड़ा।

शुभमन गिल की जगह रेड्डी का चयन

भारतीय टीम (Team India) के नियमित कप्तान शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में चोटिल हो गए थे। उन्हें स्लॉग स्वीप खेलते समय अचानक से गर्दन में दर्द का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद वह गुवाहाटी टेस्ट से बाहर हो गए थे। गिल के बाहर होने के बाद स्क्वाड में एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज की जगह नीतीश कुमार रेड्डी का चयन किया गया, लेकिन वह पहली पारी में 10 और दूसरी पारी में खाता तक नहीं खोल सके।

वहीं, गेंदबाजी में रेड्डी ने पहली इनिंग में 6 ओवर और दूसरी पारी में सिर्फ 4 ओवर डाले थे, जिसमें वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके। लेकिन जिसके लिए उन्हें खिलाया गया था वह दोनों विभागों में पूरी तरह से फ्लॉप रहे। गौर करने वाली बात यह है कि रेड्डी ने अब तक खेले 10 मैचों में 26.40 की औसत से केवल 396 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है और वह भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके शुरुआती करियर में आय़ा था। इसके बाद से वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके।

श्रीलंका के खिलाफ अगली टेस्ट सीरीज से हो जाएगी इन 3 खिलाड़ियों की छुट्टी, अब कभी नहीं मिलेगी टीम इंडिया में एंट्री

साईं सुदर्शन में लगातार भरोसा

भारतीय टीम (Team India) के मुख्य कोच गौतम गंभीर बाएं हाथ के युवा शीर्ष क्रम बल्लेबाज साईं सुदर्शन को लगातार मौके दे रहे हैं। लेकिन साईं के बल्ले से अभी तक एक भी मैच जिताऊं पारी देखने को नहीं मिली है। गुवाहाटी टेस्ट में खेल रहे साईं ने पहली इनिंग में 15 और दूसरी में सिर्फ 14 रन बनाए थे। साईं ने भारत के लिए अभी तक 6 मैच की 11 पारियों में 302 रन बनाए हैं, लेकिन इस दौरान उनकी औसत केवल 27.45 की रही है।

साईं ने खेली 11 पारियों में दो बार पचास का आंकड़ा पार किया है। जबकि साईं का घरेलू क्रिकेट में औसत केवल 38.67 का है, और इसके बावजूद उन्हें लगातार मौके पर मौके कोच गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर दिए जा रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि साईं को आईपीएल 2025 में सर्वाधिक रन बनाने के बाद से टीम इंडिया (Team India) में लगातार मौेके मिल रहे हैं, जो कि थोड़ा हैरानी भरा फैसला है।

केएल राहुल पर सवाल उठने लाजमी

भारतीय टीम (Team India) के सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट की चार पारियों में सिर्फ 68 रन बनाने में सफल रहे थे। उम्मीद थी कि टेस्ट श्रृंखला में केएल राहुल भारत के लिए बड़ी पारियां खेलने में सफल होंगे, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने भारतीय प्रशंसकों को निराश किया।

बता दें कि, केएल राहुल भारत के लिए 67 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसकी 118 पारियों में उन्होंने केवल 35.86 की औसत से रन बनाए हैं, जो कि शीर्ष क्रम के बल्ले से बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की जाती है।

गंभीर नहीं ऋषभ पंत की ये एक गलती ले डूबी गुवाहाटी टेस्ट मैच, कप्तान की इसी मिस्टेक से 408 रन से हारा भारत

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट में 408 रन से हराकर दो मैच की सीरीज में 0-2 से वाइटवॉश किया है।

इससे पहले साल 2000 में भारत में साउथ अफ्रीका ने सीरीज को 0-2 से क्लीन स्वीप किया था।