आर अश्विन को BBL में खरीदने के लिए इन 4 फ्रेंचाइजियों ने लगाया जोर, आखिर में इस टीम ने मारी बाजी
Published - 24 Sep 2025, 12:07 PM

R Ashwin: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। कुछ ही दिनों पहले अश्विन ने आईपीएल से भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद अश्विन अब विदेशी लोगों में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है। ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग से उन्हें इन 4 टीमों ने उनको खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। आखिर कौन सी है वह चार टीमें हम आपको बताते हैं, और कौन सी टीम उन्हें खरीदने में कामयाब रहे, जानेंगे इस खबर में...?
R Ashwin को शामिल करने BBL में 4 टीमों में लगी रेस
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने भारतीय क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद अब विदेशी लीगों में खेलने की तरफ रुख किया है। अश्विन ने आइएलटी20 (ILT20) की नीलामी के लिए अपना नाम दिया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित बिग बैश लीग (BBL) में भी अश्विन ने अपना नाम दिया है और उन्हें खरीदने के लिए कई टीमों में होड़ लग गई है।
बिग बैश लीग में रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को खरीदने के लिए होबार्ट हरीकेंस, सिडनी थंडर, सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स इंचार्ज टीमों में रेस चल रही थी। लेकिन बिग बैश लीग की एक टीम ने अश्विन को लेकर बाजी मार ली है।
सिडनी थंडर की टीम में शामिल हुए R Ashwin
ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) का 15वा संस्करण जल्द शुरू होने वाला है। उससे पहले भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को बिग बैश लीग की फ्रेंचाइजी सिडनी थंडर की टीम ने अपने साथ जोड़ लिया है और शामिल कर लिया है। वह अब इस टीम की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे।
टीम इंडिया के पूर्व स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को सिडनी थंडर की टीम ने साइन करने के लिए कितने पैसे दिए हैं फिलहाल इसको लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। लेकिन यह लगभग तय हो चुका है कि वह अब सिडनी थंडर की टीम में खेलते हुए दिखाई देंगे।
🚨 ASHWIN FOR SYDNEY THUNDER IN BBL 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 24, 2025
- Ravi Ashwin will be playing for Sydney Thunder in the Big Bash League. (7 Cricket). pic.twitter.com/CqgJ85rXNs
BBL में खेलने वाले बनेंगे पहले कैप्ड भारतीय खिलाड़ी
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर अश्विन बिग बैश लीग में खेलने वाले पहले कैप्ड भारतीय खिलाड़ी बनेंगे क्योंकि अश्विन से पहले कोई भी कैप्ड भारतीय खिलाड़ी बिग बैश लीग में नहीं खेला है। बीसीसीआई किसी भी भारत के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता है. लेकिन अश्विन अब रिटायरमेंट ले चुके हैं इसी वजह से वह इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे।
अश्विन से पहले इस लीग में उन्मुक्त चंद मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम की ओर से खेल चुके हैं। लेकिन उन्मुक्त चंद भारत के लिए कभी भी क्रिकेट नहीं खेले. भारत के लिए वह घरेलू क्रिकेट खेले हैं उसके बाद उन्होंने भारतीय क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर यूएसए से खेलने का फैसला किया था।
अश्विन का अंतरराष्ट्रीय करियर
भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए कुल 106 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 537 विकेट हासिल किये। अपने करियर में उन्होंने 37 बार 5 विकेट लिए. वही एक मैच में 8 बार कुल 10 विकेट हासिल किये। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेटों के मामले में उन्होंने कपिल देव, हरभजन सिंह, जहीर खान जैसे खिलाड़ियों को पछाड़ा।
आईपीएल में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेला। इस साल के आईपीएल के खत्म होने के बाद उन्होंने अचानक से आईपीएल को भी अलविदा कह दिया।