Team India : 12 साल भारत विश्व कप की मेज़बानी कर रहा है. इससे पहले साल 2011 में भारत ने विश्व कप की मेज़बानी की थी. मेगा इवेंट का आयोजन 5 अक्टूर से शुरु होने वाला है, पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी, जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिये से होगा. मेज़बानी भारत के कंधो पर हैं तो फैंस को टीम इंडिया (Team India) से काफी उम्मीदें भी. भारतीय प्रशंसक टीम इंडिया को 12 साल बाद विश्व विजेता बनते हुए देखना चाहते हैं. हालांकि टीम इंडिया में कुल 5 ऐसे भी स्टार खिलाड़ी हैं, जो विश्व कप 2023 के बाद तुरंत संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
विश्व कप 2023 में टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में पहली बार वनडे विश्व कप खेलेगी, हालांकि मेगा इंवेट के बाद हिटमैन संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. उन्होंने कई मौके पर ईशारों-ईशारों में कह दिया है कि वह अपनी रिटायमेंट की तरफ देख रहे हैं. बता दें कि रोहित शर्मा अपनी उम्र के लिहाज़ से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. आने वाले दिनों में वह 37 साल के हो जाएंगे. ऐसे में बढ़ती उम्र उनके लिए एक कड़ी चुनौती हो सकती है. उन्होंने भारत के लिए 52 टेस्ट मैच में 3677 रन बनाए हैं. वहीं 251 वनडे मैच में रोहित ने 10112 रन बनाए हैं. इसके अलावा 148 टी-20 मैच में 30.82 की औसत के साथ 3853 रन बनाए हैं.