IPL 2024: 22 मार्च से आईपीएल के 17वें संस्करण की शुरूआत होने जा रही है. पहला मुकाबला आरसीबी और सीएसके के बीच में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. आईपीएल 2024 में इस बार सभी की निगाहें आरसीबी पर भी रहने वाली है. टीम ने आईपीएल 2024 ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा था. फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी इस बार अपने 16 साल के सूखे को खत्म करने की तलाश में उतरेगी. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं पांच ऐसे खिलाड़ी के बारे में, जो इस बार अपने खराब प्रदर्शन से आरसीबी की नैया डुबा सकते हैं. इन खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 में भी खराब प्रदर्शन किया था और टीम की नैया को डुबाया था. लिस्ट में एक गेंदबाज़ के अलावा 4 बल्लेबाज़ शामिल हैं.
रजत पाटीदार
चोट के कारण रजत पाटीदार आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं बन सके थे. लेकिन वे इस बार आरसीबी से खेलने के लिए बेताब है. उनके हालिया प्रदर्शन की बात करें तो पाटीदार ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में निराश प्रदर्शन किया था. उन्हें रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन मैच में मौका दिया, लेकन वे अधिक प्रभावित नहीं कर सके.
पाटीदार ने पहले टेस्ट मैच में 32 और 9 रनों की पारी खेली, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 5 और 0 रन बनाए. तीसरे मैच में वे खासा प्रभावित नहीं कर सके और उन्होंने 17 रनों की पारी खेली थी. उनका हालिया प्रदर्शन बेहद ही निराशजनक रहा है. इस लिहाज से वे आईपीएल 2024 में आरसीबी को अपनी फॉर्म से निराश कर सकते हैं.
मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज टीम इंडिया की फास्ट बॉलिंग युनिट का अहम हिस्सा थे. लेकिन उम्मीद के मुताबिक वे इस सीरीज़ में प्रदर्शन नहीं कर सके. इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों के सामने सिराज ने संघर्ष भरी गेंदबाजी की. ऐसे में वे आईपीएल 2024 में भी आरसीबी के लिए महंगे साबित हो सकते हैं.
सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई श्रृंखला में पहले मैच में 0 विकेट, दूसरे मैच में 4 विकेट और तीसरे मैच में 2 विकेट झटके थे, जबकि आखिरी मुकाबले में भी उन्होंने कोई भी विकेट नहीं लिया था. सिराज के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 79 मैच में 8.54 की इकोनॉमी रेट के साथ 78 विकेट हासिल किया है.
महिलपाल लोमरोर
24 साल के बल्लेबाज़ महिपाल लोमरोर को आईपीएल 2023 में खूब मौके दिए गए थे, लेकिन वे अपने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे. लोमरोर ने पिछले सीज़न 12 मैच खेलते हुए 16.88 की खराब औसत के साथ केवल 135 रन बनाए थे. इस दौरान वे स्ट्राइक रेट के साथ भी प्रभावित नहीं कर सके. लोमरोर ने 139.18 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए केवल एक अर्धशतक जमाया था. उनके हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने रणजी ट्रॉफी की आखिरी पांच पारियों में फ्लॉप प्रदर्शन किया है. लोमरोर ने 33,30,13,18 और 48 रन बनाए हैं. इस लिहाज़ से वे आगामी आईपीएल सीज़न में निराश प्रदर्शन कर सकते हैं.
दिनेश कार्तिक
आईपीएल 2023 में दिनेश कार्तिक ने बेहद ही खराब बल्लेबाजी की थी. कार्तिक ने खेले गए 13 मैच में 11.67 की औसत के साथ 140 रन बनाए थे, जिसमें एक भी अर्धशतकीय पारी शामिल नहीं है. आईपीएल 2024 से पहले भी वे घरेलू टूर्नामेंट खेलते हुए नहीं दिखे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023-24 में हरियाणा के खिलाफ खेले था. इस टूर्नामेंट के बाद उन्होंने कोई भी मैच नहीं खेला है. कार्तिक को आधिकारिक मैच खेले हुए 3 महीने से भी ज्यादा का समय हो गया है. इस लिहाज़ से उन्हें आईपीएल 2024 में अपनी लय प्राप्त करने में समय लग सकता है और वे शुरूआती कुछ मैच में खराब प्रदर्शन कर सकते हैं.
अनुज रावत
साल 2021 से ही आरसीबी अनुज रावत को भरपूर मौके दे रही है, लेकिन रावत ने अब तक एक भी सीज़न आरीसीबी के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. उन्होंने साल 2022 में खेले गए 8 मैच में 16.13 की खराब औसत के साथ 129 रन बनाए थे. इसके बाद उन्हें आईपीएल 2023 में 9 मुकाबले खेलने का मौका मिला, जिसकी 8 पारियों में उन्होंने 30.33 की औसत के साथ केवल 91 रनों को अपने नाम किया है. हालिया प्रदर्शन की बात करें तो रावत ने दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी 2023-24 के अपना आखिरी मैच में 40 और 7 रनों की पारी खेली थी. इस लिहाज़ से रावत भी आगामी सीज़न के लिए आरीसीबी के लिए फ्लॉप हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले दिखा 2007 वाले एमएस धोनी का धमाल, प्रैक्टिस में जड़ा NO-LOOK सिक्स, VIDEO वाय
ये भी पढ़ें: चेन्नई से होगी आरसीबी से पहली भिड़ंत, ऐसी हो सकती हैं RCB की प्लेइंग इलेवन