रोहित, हार्दिक, या सूर्या नहीं बल्कि ये पांच खिलाड़ी मुंबई को दिलाएंगे IPL 2024 का खिताब, हारती हुई बाज़ी को जीत में बदलने का रखते है दम

author-image
Alsaba Zaya
New Update
रोहित, हार्दिक, या सूर्या नहीं बल्कि ये पांच खिलाड़ी मुंबई को दिलाएंगे IPL 2024 का खिताब, हारती हुई बाज़ी को जीत में बदलने का रखते है दम

IPL 2024: पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस इस बार अपने नए कप्तान के साथ आईपीएल 2024 का आगाज़ करेगी, मुंबई का पहला मैच 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाला है. 17वें संस्करण से पहले टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा की जगह गुजरात टाइंटस से हार्दिक पंड्या को ट्रेड कर मुंबई का कप्तान नियुक्त किया था ऐसे में 10 साल बाद मुंबई को नया कप्तान मिला है. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं उन 5 धाकड़ खिलाड़ियों के बारे में, जो आईपीएल 2024 (IPL 2024) का खिताब मुंबई इंडियंस को जीता सकते हैं, लिस्ट में पहला रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव का नाम नहीं है.

ईशान किशन

publive-image

लिस्ट मे पहला नाम ईशान किशन का आता है, जिन्हें मुंबई 16 करोड़ रुपये एक सीज़न का देती हैं. ईशान की बात करें तो वे इन दिनों भारतीय टीम से दूर है. उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. 5 मैच की खेली गई इस सीरीज़ में उन्होंने दो अर्धशतक भी अपने नाम किया था.

ऐसे में वे अपनी शानदार फॉर्म से आईपीएल 2024 में अपनी टीम के लिए उपयोगी हो सकते हैं. उनहोंने आईपीएल 2023 में भी मुंबई के लिए अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 16 मैच में 30.27 की औसत के साथ 454 रनों को अपने नाम किया था.

टिम डेविड

Tim David

ऑस्ट्रेलिया के इस खूंखार बल्लेबाज़ ने हाल ही मे न्य़ूज़ीलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेली थी. उन्होंने 10 गेंद में 32 रनों की आतिशी पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को जीता दिलाई थी. इस मैच में 1 गेंद पर 4रनों की दरकार थी, लेकिन डेविड ने हिम्मत नहीं हारी और अंतिम गेंद पर चौका जड़ दिया था.

ऐसे में कहा जा सकता है कि वे शानादर फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में वे मुंबई के लिए मध्य क्रम में शानदार भूमिका प्ले कर सकते हैं. पिछले सीज़न में भी उन्होंने 16 मैच में 158.22 के स्ट्राइक रेट के साथ 231 रन बनाए थे.

पीयूष चावला

Piyush Chawla

आईपीएल 2023 में अपनी फिरकी गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों पर कहर बरपाने वाले पियूष चावला को भी आगामी सीज़न का बेस्ब्री से इंतेज़ार रहेगा. चावला का पिछला सीज़न कमाल का रहा था. ऐसे में वे साल 2024 को भी कामयाब बनाने के लिए मैदान पर उतर चुके हैं. पीयूष को टी-20 और आईपीएल खेलने का अधिक अनुभव है.

ऐसे में वे इस बार फिर आगामी सीज़न में भौकाल काट सकते हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 में 16 मैच 22.50 की औसत और 8.11 की किफायती इकोनॉमी रेट के साथ 495 रन खर्च करते हुए 22 विकेट अपने नाम किया था. ऐसे में वे एक बार फिर आगामी सीज़न को सफल बनाने का पूरा प्रयास करेंगे.

मोहम्मद नबी

SL vs AFG, IPL 2024

अफगानिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी को मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने अपने दल में शामिल कर लिया था. नबी इससे पहले एसआरएच के लिए अपनी सेवाएं दे रहे थे, लेकिन आईपीएल 2024 से पहले उन्हें रिलीज़ कर दिया गया था. ऐसे में मुंबई ने उनके उपर भरोसा जताते हुए अपने दल में शामिल कर लिया था.

नबी अपनी बड़ी-बड़ी हिट्स और किफायती गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. नबी ने हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई टी-2- सीरीज़ में कमाल का प्रदर्शन किया था. ऐसे में मुंबई का बैटिंग विकेट नबी को रास आ सकता है और वे आखिरी क्षणों में टीम के लिए एक विस्फोटक बल्लेबाज़ की भूमिका निभा सकते हैं. इसके अलावा वो अपनी गेंदबाज़ी से भी विरोधी टीम पर शिकंजा कसने में माहिर हैं.

आकाश मधवाल

Aakash Madhwal

आकाश मधवाल मुंबई इंडियंस के लिए छोटा पैकेट बड़ा धमाका हो सकते हैं. आईपीएल 2023 में भी मधवाल ने अपना हुनर पूरी दुनिया के सामने दिखाया था, उन्होंने पिछले सीज़न कई यादगार स्पेल कर मुंबई को कई मैच में जीत दिलाई थी. 20 लाख के इस खिलाड़ी ने पिछले सीज़न 8 मैच में 14 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया था.

इस दौरान उन्होंने 15.64 की औसत और 8.59 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए थे. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5 रन देकर 5 विकेट लेना रहा था. इस बार भी मधवाल जसप्रीत बुमराह का साथ दे सकते हैं और टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: गुजरात को रौंदकर दिल्ली ने RCB का किया बंटाधार, तो ये टीम हुई टूर्नामेंट से बाहर! जानिए पॉइंट्स टेबल का हाल

ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

ISHAN KISHAN piyush chawla Tim David IPL 2024