These five players announced their retirement after T-20 World Cup 2024

टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया था. लेकिन भारत ने खिताब पर कब्जा जमाकर इतिहास रच दिया. रोहित शर्मा की अगुवाई में मेन इन ब्लू का शानदार खेल देखने को मिला. टीम ने दूसरी बार टी-20 विश्व कप पर कब्जा जमाया और अपना नाम इतिहास के सुनहरों अक्षरों में दर्ज करा लिया.

हालांकि ये टूर्नामेंट खत्म होने के बाद दुनिया के 5 दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया. ये खिलाड़ी अपने देश के लिए पिछले कई वर्षों से शानदार भूमिका में थे. लेकिन अब ये खिलाड़ी अपने देश के लिए खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे.

रोहित शर्मा

  • भारतीय टीम को साल 2024 (T20 World Cup 2024) में विश्व विजेता बनाने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट के बाद टी-20 फॉर्मेट से दूरी बना ली.
  • रोहित ने विश्व कप में शानदा बल्लेबाज़ी के अलावा बेहतरीन कप्तानी का भी परिचय पेश किया. हालांकि अब वे टी-20 भारतीय टीम में नज़र नहीं आएंगे. रोहित ने इस टूर्नामेंट में 8 मैच में 36.71 की औसत के साथ 281 रन बनाए थे.

विराट कोहली

  • विराट कोहली के लिए शुरुआत टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) काफी खराब रहा. लेकिन फाइनल में उन्होंने यादगार पारी खेली.
  • उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 59 गेंद में 76 रनों की पारी खेली थी. उनकी पारी की वजह से भारत ने 176 रनों का स्कोर खड़ा किया था.टी-20 फॉर्मेट में विराट के लिए ये पारी आखिरी रही. उन्होंने भी टी-20 क्रिकेट से दूरी बनाने का फैसला किया.

रवींद्र जडेजा

  • विश्व कप 2024 फाइनल के एक दिन बाद रवींद्र जडेजा ने संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट साझा करते हुए टी-20 प्रारूप छोड़ने की घोषणा की.
  • जडेजा के लिए विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) शानदार नहीं रहा था. उन्होंने टूर्नामेंट में केवल 1 विकेट झटका और 2 अपने बल्ले से केवल 35 रन बनाए. जडेजा को खराब प्रदर्शन के बाद टी-20 फॉर्मेट छोड़ना पड़ा.

डेविड वॉर्नर

  • ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही संन्यास लेने का फैसला किया था. लेकिन वे अपनी टीम को चैंपियन नहीं बना सके. ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन विश्व कप 2024 में खराब रहा.
  • मिचेल मार्श की अगुवाई वाली इस टीम का सफर सुपर 8 में ही खत्म हो गया. वॉर्नर ने 7 मैच में 29.66 की औसत के साथ 178 रन बनाए थे, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे.

राहुल द्रविड़

  • बतौर कोच राहुल ने भी भारतीय क्रिकेट टीम से दूरी बना ली. टूर्नामेंट से पहले ही उन्होंने अपने अनुबंध को आगे बढ़ाने से मना कर दिया था.
  • ऐसे में राहुल भी अब भारतीय जर्सी में नज़र नहीं आएंगे. हालांकि उन्होंने अपने आखिरी मैच में भारत को चैंपियन बनाने के लिए अहम योगदान निभाया.

ये भी पढ़ें: ना यशस्वी, ना ईशान, ये 23 साल का खूंखार ओपनर रोहित शर्मा को करेगा T20 में रिप्लेस, हिटमैन की तरह लगाता है लंबे-लंबे छक्के