आईपीएल 2018 में भले ही अब तक इन्हें नहीं मिला कोई खरीददार लेकिन आईपीएल 11 में कप्तानी करते आयेंगे नजर
Published - 25 Jan 2018, 05:06 PM

भारत देश के सबसे बड़े त्यौहार कहे जाने वाले आईपीएल की शुरूआत में अब करीब ढाई महीने का ही समय शेष रह गया है और इनदिनों फिलहाल आईपीएल 2018 की नीलामी चर्चा का विषय बनी हुई है.
आईपीएल 2018 की नीलामी में देश-विदेश के कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है और आज इसी के चलते हम आपकों अपने इस खास लेख में पांच ऐसे स्टार खिलाड़ियों का नाम बताएंगे, जो आईपीएल 2018 में आईपीएल की किसी टीम की कप्तानी कर सकते है.
- फाफ डू प्लेसी
साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी एक शानदार कप्तान है और अपनी कप्तानी से साउथ अफ्रीका को कई मैच जीता चुके है.
वह आईपीएल में भी पिछले कई साल से खेल रहे है उन्हें चेन्नई सुपर किंग और पुणे सुपरजायंट के लिए खेला है इसलिए उन्हें आईपीएल का काफी अनुभव है. फाफ के कप्तानी और आईपीएल अनुभव को देखते हुए आईपीएल की कोई भी टीम आईपीएल 2018 के लिए फाफ डू प्लेसी को अपना कप्तान नियुक्त कर सकती है. दिल्ली व पंजाब को एक अच्छे कप्तान की जरुरत है इसलिए यह दो टीम की कप्तानी करते हुए फाफ जरुर नजर आ सकते है.
2. अजिंक्य रहाणे
भारतीय टीम के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी इस आईपीएल 2018 की नीलामी का हिस्सा है और वह भी आईपीएल 2018 में बतौर कप्तान खेलते हुए दिख सकते है. रहाणे भारतीय टीम की कप्तानी टेस्ट, वनडे व टी20 सभी फॉर्मेट में कर चुके है और सभी में सफल रहे है. उन्होंने साल 2017 में ही अपनी कप्तानी में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीताया था. इसलिए हो सकता है कि वह भी बतौर कप्तान किसी आईपीएल टीम के लिए 2018 में नजर आये.
3. शेन वाटसन
शेन वाटसन के अनुभव के बारे में तो हर कोई बहुत अच्छे से जनता है और वह आईपीएल के भी स्टार खिलाड़ी रहे है. शेन वाटसन वर्तमान में बिग बैश लीग में भी सिडनी थंडर की कप्तानी कर रहे है और हो सकता है, कि आईपीएल 2018 में भी किसी टीम की कप्तानी करे, क्योंकि शेन वाटसन के अनुभव को देखते हुए उन्हें कोई भी आईपीएल टीम अपना कप्तान जरुर बनना चाहेगी.
4. इयान मॉर्गन
जब से इंग्लैंड टीम की कमान इयान मॉर्गन के हाथ में आई है. तब से इयान मॉर्गन ने इंग्लैंड टीम की किस्मत पलट दी है. इयान मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम कई मैच व सीरीज जीत चुकी है. उन्होंने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को 70 में से 41 जीताये है.
इयान मॉर्गन को आईपीएल के 52 मैचों का अनुभव है इसलिए उनके अनुभव व शानदार कप्तानी को देखते हुए उन्हें भी कोई ना कोई आईपीएल टीम अपना नया कप्तान नियुक्त कर सकती है.
5. गौतम गंभीर
गौतम गंभीर का नाम आईपीएल के सबसे सफल कप्तानो में लिया जाता है. गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी में कोलकता को आईपीएल के दो खिताब जीतवायें है.
आईपीएल 2018 की नीलामी का गौतम गंभीर भी हिस्सा है. इसलिए निश्चित ही गौतम गंभीर का तो आईपीएल 2018 में किसी टीम का कप्तानी करना निश्चित ही है.
Tagged:
शेन वाटसन आईपीएल 11