इन 5 भारतीय खिलाड़ियों के लिए कोरोना ने खड़ी की मुश्किल, हमेशा के लिए बंद हो सकता है वापसी का रास्ता

Published - 10 Jun 2020, 08:30 AM

खिलाड़ी

चीन के वुहान से फैला कोरोना वायरस इस समय वैश्विक माहामारी बना हुआ है. सभी देशों की अर्थव्यवस्था इस समय बंद पड़ी हुई है. सभी देशों ने क्रिकेट, फूटबाल समेत दूसरे खेलो पर भी रोक लगा दी है. ऐसे में इस समय कही भी किसी भी सीरीज या टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो रहा है.

कोरोना की वजह से कुछ खिलाड़ियों की अपने अंतरराष्ट्रीय टीम में डेब्यू में देरी हो रही है, तो वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो अपने विदाई टूर्नामेंट का इंतजार कर रहे हैं. कई दिग्गज खिलाड़ियों ने टी-20 विश्व कप 2020 के बाद संन्यास के संकेत दिए थे. तो वहीं कुछ ऐसे हैं जो अपने वापसी को लेकर चिंतित हैं.

इस समय बीसीसीआई ने

बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. मगर हालातों को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल 2020 रद्द भी हो सकता है. अब यदि आईपीएल 2020 रद्द होता है तो कई खिलाड़ी ऐसे में जिनके लिए टीम में वापसी के सभी दरवाजे बंद हो जाएंगे.

तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनके लिए आईपीएल 2020 रद्द होने से टीम इंडिया में वापसी के सभी रास्ते हो सकते हैं बंद.

कोरोना वायरस के चलते 5 खिलाड़ियों के लिए बंद कर सकता है टीम इंडिया का दरवाज़े

1- सुरेश रैना

सुरेश रैना

भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे वक्त से बाहर चल रहे सुरेश रैना के पास टीम इंडिया में वापसी का एकमात्र जरिया आईपीएल ही है. असल में रैना ने टीम इंडिया के मध्य क्रम को सालों तक मजबूती दी. मगर 2018 के बाद से उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला है.

साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टीम इंडिया को आईसीसी टी20 विश्व कप खेला जाएगा. इसमें रैना वापसी के पूरजोर प्रयास करते और यदि उनका आईपीएल सीजन अच्छा होता वह बल्ले से मजबूत नजर आते तो उनके टीम में वापसी के आसार भी बन सकते थे.

अब ऐसे में यदि कोरोना वायरस के चलते आईपीएल 2020 रद्द होता है तो, रैना के पास टीम इंडिया में वापसी का दूसरा कोई जरिया ही नहीं रह जाएगा. इसलिए अब यदि आईपीएल 2020 रद्द होता है तो ये कहना गलत नहीं होगा कि रैना के करियर पर ब्रेक लग सकता है.

4- विजय शंकर

आईपीएल 2020

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर को आईसीसी विश्व कप 2019 में चयनकर्ताओं ने विश्व कप टीम में शामिल किया था. मगर विश्व कप में इंजरी के बाद वह भारत वापस लौट आए. इसके बाद जब शंकर फिट हो गए इसके बावजूद उनकी टीम में अब तक वापसी नहीं हो सकी है.

ऐसे में विजय शंकर भी उन खिलाड़ियों में आते हैं जो आईपीएल 2020 में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया का सफर तय करना चाहते होंगे, मगर कोरोना वायरस के चलते यदि आईपीएल 2020 रद्द होता है तो उनके लिए भी टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे बंद हो जाएंगे.

आपको बता दें, इंजरी से फिट होने के बाद विजय शंकर अपनी घरेलू क्रिकेट टीम तमिलनाडु के लिए खेल चुके हैं और इससे पहले वह तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2019 का भी हिस्सा रहे.

3- सिद्धार्थ कौल

आईपीएल 2020

भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे वक्त से बाहर चल रहे सिद्धार्थ कौल के लिए भी आईपीएल 2020 भारतीय क्रिकेट टीम में एंट्री का आखिरी रास्ता होगा. असल में कौल ने भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी आखिरी बार 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले में पहनी थी.

इसके बाद से कॉल को किसी भी फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला. मगर कौल अभी भी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं जो कि निरंतर टीम के लिए गेंदबाजी करते नजर आते हैं. 29 वर्षीय कौल के लिए भी आईपीएल 2020 ही टीम इंडिया में वापसी के लिए आखिरी जरिया हो सकता है.

मगर आईपीएल 2020 का भविष्य इस वक्त कोरोना वायरस की चपेट में नजर आ रहा है. जिस तरह इस महामारी के आंकड़ें दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं तो ये कहा जा सकता है कि आईपीएल 2020 रद्द हो सकता है और यदि ये इवेंट रद्द होता है तो कौल की टीम इंडिया में वापसी के रास्ते भी बंद हो सकते हैं.

2- दिनेश कार्तिक

आईपीएल 2020

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं जिनका क्रिकेट भविष्य आईपीएल 2020 पर टिका हुआ है और यदि ये कैंसिल होता है तो उनके लिए टीम इंडिया में वापसी करना काफी अधिक मुश्किल हो सकता है.

असल में कार्तिक ने आईसीसी विश्व कप 2019 में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था. इसके बाद से उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया है और अब तक खेलने का मौका नहीं मिला. मगर कार्तिक टी20 फॉर्मेट के बेहद शानदार खिलाड़ी हैं, ऐसे में यदि वह आईपीएल 2020 में अच्छा प्रदर्शन करते तो उन्हें टीम में वापसी का मौका भी मिल सकता था.

मगर अब यदि आईपीएल रद्द होता है तो कार्तिक के पास टीम इंडिया में वापसी के सभी रास्ते बंद हो जाएंगे. क्योंकि वह लंबे वक्त से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे हैं.

1- महेंद्र सिंह धोनी

आईपीएल 2020

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पिछले लगभग 10 महीने से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. धोनी ने आखिरी बार भारत की जर्सी आईसीसी विश्व कप के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में पहनी थी. जहां उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी, मगर भारत को हारकर स्वदेश वापसी करनी पड़ी थी.

इसके बाद धोनी ने 2 महीने के ब्रेक का ऐलान किया था. लेकिन इसके बाद से वह लगातार एक के बाद एक सीरीज मिस कर रहे हैं. मगर कुछ वक्त पहले मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बयान दिया था कि धोनी के आईपीएल 2020 के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें आईसीसी टी20 विश्व कप की टीम में शामिल किया जाएगा.

मगर अब जबकि आईपीएल 2020 रद्द होता है तो लंबे वक्त से क्रिकेट मैदान से दूर धोनी की टीम में वापसी नामुमकिन हो जाएगी और भारतीय क्रिकेट टीम के दरवाजे हमेशा-हमेशा के लिए धोनी के लिए बंद हो सकते हैं.

Tagged:

महेंद्र सिंह धोनी सुरेश रैना