विजय हजारे ट्रॉफी में इन पांच गेंदबाजों पर रहेगी भारतीय टीम के चयनकर्ताओं की नजर
Published - 26 Sep 2019, 01:16 PM

Table of Contents
भारतीय टीम की मजबूती पिछले कुछ समय से उनकी गेंदबाजी ही रही है. टीम के पास कई अच्छे तेज गेंदबाज के साथ ही साथ स्पिनर भी मौजूद हैं. जिसके कारण अब भारतीय टीम विदेशी सरजमीं पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. लेकिन अभी भी कुछ तेज गेंदबाजों पर चयनकर्ता अपनी नजर बनाये हुए हैं.
घरेलू क्रिकेट में कई ऐसे तेज गेंदबाज उभर कर आ रहे हैं. जो अपनी प्रतिभा से सभी का दिल जीत रहे हैं. लेकिन उन्हें टीम में खेलने का मौका अभी तक मिल नहीं पाया है. अब वो खिलाड़ी इस टूनामेंट में अपनी गेंदबाजी से चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का प्रयास करेंगे.
आज हम आपको पांच ऐसे गेंदबाजो के बारें में बताने जा रहे हैं. जो विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी-अपनी टीमों के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे. इनमें से कुछ खिलाड़ियों को अब तक मौका नहीं मिला है. जबकि कुछ को मौका तो मिला लेकिन वो उसका पूरा फायदा नहीं उठा पायें हैं.
1.नवदीप सैनी
इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम के लिए हाल में टी20 क्रिकेट खेला. जहाँ पर वेस्टइंडीज दौरे में अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वो बहुत अच्छा नहीं कर पाए. अब उन्हें दिल्ली की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी टीम में जगह दी है. वो पुरे टूनामेंट में खेलते हुए नजर आयेंगे.
नवदीप सैनी के पास अच्छी गति तो है लेकिन कम विविधिता के कारण उन्हें अन्तराष्ट्रीय स्तर पर समस्या का सामना करना पड़ रहा है. अब वो इस टूनामेंट के दौरान अपने गेंदबाजी में सुधार करने का प्रयास करेंगे. जिससे बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें टीम में जगह मिल सके.
अब तक उन्होंने इस टूनामेंट में एक मैच खेला है. जिसमें वो 4 विकेट लेने में सफल हुए हैं. अब चयनकर्ता इस खिलाड़ी में हो सुधार पर अपनी नजर रखेंगे, उसके बाद एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में कैसे गेंदबाजी करते हैं. ये भी देखने वाला होगा.
2.राहुल चाहर
युवा उभरते हुए कलाई के स्पिनर राहुल चाहर को भी वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में चुना गया था. लेकिन उन्हें खेलने का मौका मात्र एक मैच में ही मिला. जहाँ पर उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को बहुत ज्यादा प्रभावित किया है. राहुल चाहर अंत में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.
राहुल चाहर ने अपनी गेंदबाजी से इस बार आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और उसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. राहुल ने उसके बाद इंडिया ए के लिए भी अच्छा प्रदर्शन किया है. विजय हजारे ट्रॉफी में राहुल चाहर राजस्थान की टीम के लिए खेल रहे हैं.
चाहर ने अब तक अपने प्रदर्शन से बताया है की उनमें बड़े स्तर पर अच्छा करने की क्षमता मौजूद हैं. इसलिए चयनकर्ता इस खिलाड़ी पर अपनी नजर बनाये हुए हैं. वो इस खिलाड़ी को एकदिवसीय फोर्मेट में भी देखना चाहते हैं.
3.शिवम मावी
पृथ्वी शॉ के कप्तानी में खेले इंडिया अंडर19 विश्व कप में खेले शिवम मावी ने उसी टूनामेंट में अपनी गति से सभी का दिल जीत लिया था. लेकिन उसके बाद ये खिलाड़ी लगातार चोट से प्रभावित रहा. शिवम मावी को जब आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स से खेलने का मौका मिला था. तब उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था.
शिवम मावी का करियर अब तक चोट के कारण प्रभावित रहा है. अब इस खिलाड़ी ने चोट से उबरने के बाद वापसी की है. विजय हजारे ट्रॉफी में वो उत्तर प्रदेश की टीम के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं. जहाँ पर पहले मैच में उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.
मावी के पास अच्छी गति के अलावा विविधिता भी मौजूद हैं. जिसके कारण वो आने वाले समय में भारतीय टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं. शिवम मावी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.
4.श्रेयस गोपाल
स्पिन आलराउंडर श्रेयस गोपाल ने अब तक अपने प्रदर्शन से सभी को बता दिया है की उनमें कितनी प्रतिभा मौजूद है. श्रेयस गोपाल को अब तक इंडिया ए के लिए खेलने का मौका भले ही नहीं मिला है. लेकिन आईपीएल में और घरेलू स्तर पर गोपाल ने अपनी स्पिन गेंदबाजी के दम पर बल्लेबाजो को बहुत परेशान किया है.
श्रेयस गोपाल ने पिछले 2 आईपीएल सीजन से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. जिसमें उन्होंने एबी डिविलियर्स और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजो को परेशान किया है. विजय हजारे ट्रॉफी में ये खिलाड़ी कर्नाटक की टीम के लिए खेल रहा है. जहाँ पर अब तक उन्होंने अच्छा किया है.
मौजूदा समय में भारतीय टीम ऐसे गेंदबाजो की तलाश कर रही है. जो अच्छी गेंदबाजी के साथ ही साथ अच्छे फील्डर हो और आखिरी के ओवरों में बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हो. उस लिए इस खिलाड़ी का चयन हो सकता है.
5. प्रसिद्द कृष्णा
तेज गेंदबाज प्रसिद्द कृष्णा ने अब तक घरेलू स्तर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. जिसके कारण इस खिलाड़ी को इंडिया ए के लिए भी मौके मिलते रहते हैं. जहाँ पर भी कृष्णा ने बहुत अच्छा किया है. अब तक आईपीएल में भी मिले मौके का फायदा भी कृष्णा ने बहुत अच्छे से उठाया है.
प्रसिद्द कृष्णा ने पिछले दो आईपीएल सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेला है. जहाँ पर कृष्णा ने शुरूआती ओवर और डेथ ओवर दोनों में अच्छा किया था. विजय हजारे ट्रॉफी में ये खिलाड़ी कर्नाटक के लिए ही खेलता हुए नजर आ रहा है.
गति में विविधिता और अच्छा बाउंसर के कारण इस खिलाड़ी पर चयनकर्तायों की नजर बनी हुई है. जो साफ करता है की इस गेंदबाज के पास बड़े स्तर पर खेलने की क्षमता मौजूद हैं. जो इस खिलाड़ी को खास बनाता है. जिसके कारण ही ये खिलाड़ी चयनकर्तायों के नजर में बना हुआ है.