इस भारतीय गेंदबाज में है वो क्षमता जो हासिल कर सकता है टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट
Published - 22 Nov 2017, 03:30 AM

जिस तरह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी बल्लेबाज का सपना अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने दस हजार रन पूरा करने का होता है. उसी तरह विश्व क्रिकेट के हर गेंदबाज का सपना भी अपने 500 विकेट पूरा करने का होता है.
लेकिन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसी प्रतिभा वाले बहुत कम ही खिलाड़ी होते है. जो अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी एक फॉर्मेट में दस हजार रन या 500 विकेट लेने का कारनामा कर पाते है.
आज हम इसी के चलते अपने इस खास लेख में आपको अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के ऐसे पांच गेंदबाजो के बारे में बताएंगे, जो टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने की यह शानदार उपलब्धि हासिल कर सकते है.
डेल स्टेन
साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने की उपलब्धि को जरुर हासिल कर सकते है. डेल स्टेन अबतक अपने 85 टेस्ट मैच के करियर में 41.45 के स्ट्राइक रेट से 417 विकेट ले चुके है और अब वह 500 विकेट लेने की उपलब्धि से मात्र 83 विकेट दूर है.
स्टेन में क्षमता है, कि वह अगर 15-20 टेस्ट मैच और खेल ले, तो वह इस उपलब्धि को हासिल कर सकते है. फिलहाल स्टेन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले पर 10वें स्थान पर आते है.
रंगना हेराथ
श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ ने हाल ही में अपने टेस्ट करियर के 400 विकेट पुरे किये थे और अब तक वह अपने 85 टेस्ट मैच के करियर में 405 विकेट ले चुके है. हेराथ की उम्र अभी 39 साल है, लेकिन अगर वह 1-2 साल भी और क्रिकेट खेल ले, तो वह अपनी करिश्माई स्पिन गेंदबाजी से 500 विकेट ले सकते है.
स्टुअर्ट ब्रॉड
इंग्लैंड के स्पेशलिस्ट टेस्ट तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भी टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने के कारनामे को अंजाम दे सकते है. स्टुअर्ट ब्रॉड अभी मात्र 31 साल के है और इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट भी बहुत ज्यादा खेलता है, इसलिए स्टुअर्ट ब्रॉड भी निश्चित रूप से 500 विकेट ले सकते है. स्टुअर्ट ब्रॉड अबतक अपने 109 मैच के टेस्ट करियर में 388 विकेट ले चुके है.
रविचंद्रन अश्विन
भारतीय टीम के मुख्य स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पास भी ऐसी पूरी काबिलियत है, कि वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पुरे कर सकते है. अश्विन की उम्र अभी 31 साल है, ऐसे में 6-7 साल और आराम से खेल सकते है. अश्विन अबतक अपने टेस्ट करियर के 53 टेस्ट मैच में 292 विकेट ले चुके है.
नाथन लायन
ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज स्पिनर नाथन लायन भी टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट हासिल करने का पूरा दम रखते है. नाथन अबतक ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए अपनी स्पिन गेंदबाजी से 69 टेस्ट मैच में 269 विकेट ले चुके है. नाथन अभी मात्र 30 साल के है. ऐसे में अगर वह 6-7 साल और अगर क्रिकेट खेलते है, तो वह भी टेस्ट क्रिकेट में यह शानदार उपलब्धि हासिल कर सकते है.
आपको बता दे कि अबतक टेस्ट क्रिकेट में छह गेंदबाज ऐसे है जो 500 विकेट से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट में ले चुके है.
यह है वो गेंदबाज
वीडियो ऑफ़ द डे