World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है. उद्घाटन मुकाबला गत चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. बीसीसीआई ने उद्घाटन मैच से पहले रंगारंग और धमाकेदार ओपनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसमें बॉलीवुड के बड़े अभिनेता, अभिनेत्री तथा गायक शिरकत कर सकते हैं. आईए देखते हैं कौन कौन से कलाकार ओपनिंग सेरेमनी में जलवा बिखेर सकते हैं.
ये कलाकार बांध सकते हैं समां
द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक 5 अक्टूबर को विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के उद्घाटन समारोह में आशा भोंसले , रणवीर सिंह, शंकर महादेवन, अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल, वरुण धवन और तमन्ना भाटिया जैसे कलाकार अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आ सकती हैं. लाखों दर्शकों की भीड़ में आशा भोंसले को लंबे समय बाद देखना काफी सुखद होगा.
The likely Performers in ICC World Cup 2023 opening ceremony:
Ranveer Singh, Shankar Mahadevan, Arijit Singh, Shreya Ghoshal, Varun Dhawan, Asha Bhosle, Tamannaah Bhatia. pic.twitter.com/Sle8cxfpHX
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 2, 2023
अंतिम तैयारियों में जुटी बीसीसीआई
ऐसा पहली बार है जब भारत अकेले दम विश्व कप का आयोजन कर रहा है. इसलिए बीसीसीआई विश्व कप के आयोजन को ग्रैंड बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. यही वजह है कि टूर्नामेंट के आयोजन के लिए चयनित सभी 10 स्टेडियम सजाया संवारा जा रहा है साथ ही ओपनिंग, भारत-पाकिस्तान मैच और फाइनल के आयोजन स्थल नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर बीसीसीआई की विशेष नजर है.
पहली बार एकल आयोजन
भारत पूर्व में 1987, 1996 और 2011 में वनडे विश्व कप का आयोजन कर चुका है लेकिन तब बीसीसीआई सह आयोजक की भूमिका में थी. 1987 में भारत पाकिस्तान के साथ सह आयोजक था. 1996 में भारत-पाकिस्तान और श्रीलंका आयोजक थे. 2011 में भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका आयोजक थे. ऐसा पहली बार है जब भारत अकेले दम विश्व कप का आयोजन कर रहा है. इंग्लैंड ने 1975, 1979 तथा वेस्टइंडीज ने 2007 में अकेले वनडे विश्व कप का आयोजन किया था.
ये भी पढ़ें- सेटिंग की वजह से इस होनहार खिलाड़ी का करियर खा रहा है यह पर्ची खिलाड़ी, हर मुकाबले में बन रहा टीम इंडिया की कमजोरी