IND vs PAK: विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को हुआ था. अमूमन विश्व कप जैसी बड़ी प्रतियोगिता की शुरुआत से पहले एक धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम आयोजित करते हैं लेकिन 5 अक्टूबर को ऐसा नहीं हुआ. इसकी वजह से बीसीसीआई और आईसीसी दोनों को सोशल मीडिया पर काफी आलोचन झेलनी पड़ी. क्रिकेट फैेंस ओपनिंग सेरेमनी न होने से काफी निराश थे लेकिन अब फैंस की इस निराशा को बीसीसीआई दूर करने जा रही है.
भारत-पाकिस्तान मैच में होगा रंगारंग कार्यक्रम
रिपोर्टों के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मैच से पहले एक बड़ा कार्यक्रम करने जा रहा रहा है. इस कार्यक्रम को ही ओपनिंग सेरेमनी के तौर पर देखा जा रहा है. भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर फैंस के बीच वैसे ही उत्साह बना रहता है. ये कार्यक्रम उस उत्साह को और ज्यादा बढ़ा देगा.
ये कलाकार बांंधेंगे समां
भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच से पहले होने वाले कार्यक्रम के दौरान संगीतकार और गायक शंकर महादेवन, अरिजित सिंह, सुखविंदर सिंह, सुनिधी चौहान और नेहा कक्कड़ परफॉर्म कर सकते हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह, तमन्ना भाटिया सभी परफॉर्म करते नजर आ सकते हैं.
Performers at the India Vs Pakistan World Cup match at the Narendra Modi Stadium. pic.twitter.com/py0np1AG0y
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 12, 2023
शामिल होंगी ये दिग्गज हस्तिया
भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच से पहले होने वाले इस कार्यक्रम को बीसीसीआई ने ग्रैंड बनाने का फैसला किया है. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के अलावा खेल और राजनीति के कई दिग्गज शामिल हो सकते हैं. राजनीतिक क्षेत्र से देश के गृह मंत्री अमित शाह के शामिल होने की संभावना है.
गुजरात सरकार के भी मुख्यमंत्री और मंत्री शामिल हो सकते हैं. वहीं खेल से कपिल देव, सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर को शामिल हो सकते हैं. भारत-पाकिस्तान मैच और वीवीआईपी गेस्ट की लंबी सूची को देखते हुए नरेंद्र मोदी स्टेडियम सहित पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त कर दिया गया है. मैच के दौरान स्टेडियम में नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है.
ये भी पढ़ें- बाबर के लिए बजी खतरे की घंटी, IND vs PAK मैच से पहले शुभमन गिल ने थामा बल्ला, इतने घंटे की प्रैक्टिस