WPL 2026 ऑक्शन की ये हैं टॉप-3 सबसे महंगी खिलाड़ी, रातोंरात चमकी किस्मत, बनी करोड़पति
Published - 28 Nov 2025, 11:41 AM | Updated - 28 Nov 2025, 11:42 AM
Table of Contents
महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) के शुरू होने से पहले हुए मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों के ऊपर पैसों की बारिश हुई। इस ऑक्शन में 67 खिलाड़ियों की किस्मत चमकती हुई दिखाई दी। जिसमें कुल मिलाकर 23 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल रही जिनके ऊपर भी करोड़ों की बोली लगी।
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2026) में आखिर तीन सबसे महंगी खिलाड़ी कौन रही चलिए आपको विस्तार से तीनों खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
WPL 2026 ऑक्शन की ये हैं टॉप-3 सबसे महंगी खिलाड़ी
महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) के ऑक्शन में लगभग सभी टीमों के द्वारा कुल मिलाकर 40 करोड़ 8 लाख रुपए खर्च हुए जिसमें 73 स्लॉट सभी टीमों के द्वारा भरे जाने थे। महिला प्रीमियर लीग में यूपी वारियर्ज एक ऐसी टीम थी जिसके पास सबसे ज्यादा पर्स ऑक्शन टेबल में था, और उन्होंने अपने पर्स का सही तरीके से इस्तेमाल किया। 14 करोड़ 50 लाख रुपए लेकर ऑक्शन में उतरी यूपी की टीम ने तीन भारतीय खिलाड़ियों के ऊपर जमकर पैसे खर्च किए।
दीप्ति शर्मा
महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) के इस ऑक्शन में हर किसी की निगाहें वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली दीप्ति शर्मा के ऊपर थी, क्योंकि दीप्ति को यूपी की टीम ने रिटेन नहीं किया था, लेकिन ऑक्शन में यूपी ने उन्हें आईटीएम (RTM) के तहत 3.2 करोड़ की बड़ी रकम देकर अपनी टीम में वापस से शामिल कर लिया।
दीप्ति शर्मा विमेंस प्रीमियर लीग के अब तक के इतिहास की बात की जाए तो वह दूसरी सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी बन गयी हैं। दीप्ति से पहले बाएं हाथ की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को आरसीबी ने 3.4 करोड रुपए की राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया था।
यह भी पढ़ें: एशेज सीरीज के लिए हुआ ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, ये दो खूंखार खिलाड़ी हुए बाहर, तो स्टीव बने कप्तान
अमेलिया केर
9 जनवरी से शुरू होने वाले महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) के ऑक्शन में अगर दीप्ति शर्मा के बाद किसी खिलाड़ी के ऊपर सबसे बड़ी बोली लगी तो वह अमेलिया केर हैं, उनके ऊपर मुंबई इंडियंस की टीम ने 3 करोड रुपए खर्च किये और अपनी टीम में शामिल किया है। न्यूजीलैंड की टीम से खेलने वाली इस खिलाड़ी का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के लिए T20 क्रिकेट में काफी शानदार रहा है इसी वजह से मुंबई इंडियन ने इनके ऊपर पैसों की बारिश की है।
शिखा पांडे
महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) में अगर तीसरी सबसे महंगी खिलाड़ी की बात की जाए तो शिखा पांडे का नाम सामने आया है। यूपी वारियर्ज की टीम ने शिखा पांडे को 2 करोड़ 40 लाख रुपए की रकम देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा है। उन्होंने सबसे पहले दीप्ति शर्मा के ऊपर 3.2 करोड रुपए खर्च किए और अब शिखा पांडे को भी उन्होंने अपनी टीम में शामिल किया है। इन दो खिलाड़ियों के बाद यूपी की टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें: WPL में अनसोल्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट का ऐलान, इन 100 प्लेयर्स को नहीं मिला कोई भी खरीददार
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।