विश्व के 6 स्पोर्ट्स स्टार जिन्होंने दोस्ती को किया शर्मसार, साथी की पत्नियों से की शादी

Published - 11 Jul 2020, 09:21 AM

खिलाड़ी

स्पोर्ट्स की दुनिया में खिलाड़ियों की दुनिया जितनी ग्लैमरस बाहर से नजर आती है, उतनी होती नहीं हैं. क्योंकि ग्लैमर के पर्दे के पीछे कुछ ऐसे काले सच छिपे हुए हैं. जिसका पता आम लोगो को नहीं होता है. अगर क्रिकेट की बात करें तो विश्व भर में आज क्रिकेट पहले की तुलना में काफी पॉपुलर हो चुका है. लोग इस खेल को काफी पसंद भी कर रहे हैं.

एक ही टीम के लिए खेलने के कारण क्रिकेटर आपस में बहुत अच्छे दोस्त बन जाते है. जिस कारण इनका एक-दूसरे के घर आना-जाना लगा रहता हैं. वर्ल्ड फेमस होने के कारण इनके जीवन से जुड़ी हर एक छोटी बड़ी घटना मीडिया के माध्यम से आम लोगो तक पहुँच ही जाती है.

जिसमें इन खिलाड़ियों के शादी की खबरें भी शामिल है. लेकिन जब बात शादी अपने ही दोस्त की गर्लफ्रेंड से हो तो मीडिया को मसाला मिलना तय है. इसी कारण आज के इस विशष लेख में हम आपको खेल जगत के अन्दर की दुनिया में जायेंगे और उन 6 खिलाड़ियों के बारे में बताएँगे जिन्होंने अपने ही साथी क्रिकेटर की पत्नी के साथ शादी की.

6. मुरली विजय (दिनेश कार्तिक की पत्नी से शादी )

भारतीय टीम के शानदार खिलाड़ी मुरली विजय ने 2012 में निकिता बंजारा से शादी की थी. जो दिनेश कार्तिक की पूर्व पत्नी रह चुकी हैं. दिनेश कार्तिक ने निकिता बंजारा से 2007 में शादी की थी. लेकिन इन दोनों के बीच रिश्ता सिर्फ 5 साल ही चल सका. तलाक के बाद निकिता बंजारा ने मुरली विजय से विवाह कर लिया.

निकिता बंजारा पेशे से एक कास्टिंग आर्टिस्ट है. जिनके 3 बच्चे हैं. निकिता बंजारा और दिनेश कार्तिक दोनों के पिता काफी अच्छे दोस्त थे. जिस कारण इन्होंने आपस में अपने बच्चों की शादी कराना उचित समझा. दिनेश कार्तिक की शादी मात्र 21 साल की उम्र में निकिता बंजारा से कर दी गई.

2012 के दौरान निकिता ने दिनेश कार्तिक के साथ रहना सही नहीं समझा और उन्होंने दिनेश कार्तिक को तलाक देकर, दिनेश कार्तिक के मित्र मुरली विजय के साथ शादी कर ली. खबरों की माने तो दिनेश कार्तिक और निकिता बंजारा के बीच शादी टूटने के पीछे का कारण मुरली विजय और निकिता का अफेयर था.

5. टोनी पार्कर ( दोस्त की पत्नी से रहा अफेयर )

दोस्ती की पीठ में चाकू भोकने की तीसरी मिसाल बास्केटबॉल के खेल से है. जहाँ पर दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी टोनी पार्कर और ब्रेंट बैरी का नाटकीय मामला है. उस समय यह मामला भी काफी सुर्ख़ियो में रहा था. टोनी पार्कर और बैरी की गहरी दोस्ती के किस्से काफी मशहूर हुआ करते थे.

उनके दोस्ती के चर्चा हर जगह होते थे. दोनों की दोस्ती में दरार उस वक्त आ गई, जब ब्रेंट को टोनी और अपनी पत्नी एरिन के बीच अफ़ेयर का पता चला. जिसके बाद ब्रेंट और एरिन की 23 वर्षो (1988-2011) पुरानी शादी खत्म हो गई. उसके साथ ही उनकी लम्बी दोस्ती का भी उसी समय अंत हो गया था.

इस घटना के बाद टोनी भी अपनी शादी बचा नहीं पाए और एवा ने उन्हें तलाक दे दिया. जिसके बाद ये दोनों खिलाड़ी कभी एक साथ नहीं नजर आयें. इस तरह से अपने दोस्त को धोखा देने के बाद ये मामला बहुत ज्यादा मीडिया में नजर भी आता रहा.

4. पावेल ब्यूर ( दोस्त ने उनकी ही पत्नी से की शादी )

हॉकी के मशहूर खिलाड़ी रहे पावेल का खूबसूरत टेनिस ट्रा अन्ना कुर्निकोवा से अफेयर था. यह रिश्ता तीन साल (1999-2001) तक चला. यह रिश्ता काफी नाटकीय तरीके से खत्म हुआ था. इसके बाद सबसे चौकाने वाली बात यह रही कि 2001 में अन्ना ने पावेल के खास दोस्त सर्जेई फेडेरो से सगाई का ऐलान कर दिया और दोनों ने फिर शादी कर ली.

दरअसल जब रशियन टेनिस स्टार ने पावेल के करीबी दोस्त सर्जेई फेडेरो से सगाई की घोषणा की तो सब हैरान रह गए. इस तरह पावेल को उस समय अपने ही दोस्त से बहुत बड़ा धोखा मिला था. जिसके बारें में उन्होंने सोचा भी नहीं था. इसी वर्ष सर्जेई और अन्ना ने शादी भी की थी. फेद्रो का यह कारनामा दोस्त की पीठ में खंजर भोकने जैसा था.

पावेल को जब उनके ही दोस्त ने इस तरह का धोखा दिया तो उसके बाद वो पूरी तरह से टूट गए. जिसके फलस्वरूप कुछ समय के बाद उन्होंने खुद को मिली अमेरिका की नागरिकता का भी परित्याग कर दिया.

3. डेलोंटे वेस्ट ( दोस्त की मां से बनाए संबंध )

दोस्त की पत्नी और गर्लफ्रेंड के रिश्ते के बारे अपने कई बार सुना होगा. लेकिन एनबीए के दिग्गज स्टार डेलोंटे वेस्ट का मामला बेहद शर्मनाक हैं. दरअसल बास्केटबॉल जगत में तब खलबली मच गई. जब जेम्स के क़रीबी दोस्त डेलोंटे वेस्ट और उनकी मां ग्लोरिया के बीच अफेयर की खबर आई.

साल 2010 में दोनों के अफेयर की चर्चा सुर्ख़ियो में रही. लेकिन इस खुलासे के बाद जेम्स ने इससे इनकार किया था. साल 2014 में डेलोंटे और ग्लोरिया ने अपने फिजिकल रिलेशनशिप की पुष्टि करते हुए सभी को चौंका दिया था. यह खेल जगत की बेहद ही शर्मनाक घटना में से एक है. इस घटना ने माँ बेटे के रिश्ते में गाँठ लगाने का काम किया. इसी कारण डेलोंटो वेस्ट हमारी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.

2. जॉन टेरी ( बर्बाद किया दोस्त का घर )

हमारी इस सूची में दोस्ती को शर्मसार करने वाली घटना में चौथा स्थान मिला है इंग्लैंड के प्रसिद्ध फुटबालर जॉन टेरी की इस घटना को. इंग्लैंड के इस फुटबॉलर ने अपने दोस्त वायने ब्रिज का घर तबाह कर दिया था. 2010 में जब पत्नी टोनी गर्भवती थीं तो जॉन टेरी दोस्त वायने की मंगेतर वनेसा पेरॉसेंल से रिलेशनशिप में आ गए.

दोनों का रिश्ता चार महीनों तक चला. लेकिन जैसे ही इसका सच सामने आया, वायने ने अपनी मंगेतर और दोस्त से रिश्ते खत्म कर लिए. कुछ दिन तक जॉन से अलग रहने के बाद वायने ने एक बार फिर शादी करने का फैसला किया.

बाद में वायने ने 2014 में फ्रैंकी ब्रिज से शादी की. आपको बता दें कि वनेसा फ्रांस की मशहूर मॉडल हैं. फुटबॉल से जुडी होने के कारण ये खबर भी उस समय मीडिया के लिए चर्चा की केंद्र बन गयी थी. जिसपर लंबे समय तक चर्चा भी होती रही थी. जॉन टेरी इसी के साथ हमारी लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.

1. उपुल थरंगा (तिलकरत्ने दिलशान की पत्नी से की शादी )

श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज उपुल थरंगा ने तिलकरत्ने दिलशान की पत्नी निलंका विथनगे से शादी की. तिलकरत्ने दिलशान श्रीलंका के महान बल्लेबाजों में एक माने जाते हैं. तिलकरत्ने दिलशान द्वारा रीति-रिवाज के साथ निलंका विथनगे से शादी की गई थी, और इन दोनों का एक बेटा भी था.

किंतु कुछ समय पश्चात दिलशान और निलंका के बीच अनबन शुरू हो गई. जिस कारण इन्होंने आपस में तलाक ले लिया. खबरों के मुताबिक दिलशान का निलंका को तलाक देने का कारण, निलंका और उपुल थरंगा के बीच दूरियां का कम होना था. तलाक देने के बाद एक तरफ जहां उपुल थरंगा ने निलंका विथनगे से शादी कर ली. जबकि तिलकरत्ने दिलशान ने अपनी बचपन की दोस्त मंजुला से शादी कर ली.

तिलकरत्ने दिलशान ने श्रीलंकाई टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट मुकाबलों में 5492 रन जबकि वनडे मुकाबलों में 10290 रन बनाए हैं. उपुल थरंगा ने इसके विपरीत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट मुकाबलों में 1754 रन और वनडे मुकाबलों में 6936 रन बनाए है.