किसी ने नेता के साथ की बदसुलूकी, तो किसी ने अंपायर को पीटा, यह हैं क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे घमंडी क्रिकेटर

author-image
Lokesh Sharma
New Update
5 Most Arrogant Players in Cricket World

क्रिकेट को जैन्टलमैन गेम कहा जाता है। जहां खिलाड़ी अपने प्रदर्शन और अपने व्यवहार से खेल प्रेमियों के दिल पर राज करते हैं। कुछ खिलाड़ी (Cricketer) ऐसे भी है जो अपने करियर में अच्छा खेल नहीं दिखा पाए। लेकिन, उन्होंने अपनी शानदार व्यवहार से खेल जगत पर राज किया है। क्रिकेट को भारत में एक धर्म के रूप में देखा जाता है। जहां हर मैच को एक त्यौहार की तरह मनाया जाता है। इसी कड़ी में आज हम विश्व भर के  उन 5 खिलाड़ियों के बारे में इस आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे ऐसे खिलाड़ी जो खेल के दौरान एक दम घमंड में चूर रहते है। इनमें से एक खिलाड़ी भारत का भी है जो वर्तमान समय भारत की टीम का कप्तान भी है।

रिकी पॉन्टिंग

How 9-year-old Ricky Ponting made Tasmania change rules of school cricket | Sports News,The Indian Express

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान रिकी पोंटिंग अपनी अजीबो-गरीब हरकतों की वजह से विवाद में बने रहते थे। रिकी जितना अपनी बल्लेबाजी (Cricketer) को लेकर चर्चा में रहते थे उतना ही वह अपने व्यवहार को लेकर भी चर्चित रहते थे। रिकी पोंटिंग अपने समय के सबसे घमंड़ी कप्तान और खिलाड़ियों में से एक है। उन्होंने चैम्पियंस ट्रॉफ़ी का खिताब जीतने के बाद ट्रॉफ़ी लेते समय ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने उस समय के भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शरद पवार के साथ धक्का-मुक्की की थी।

उस समय वह अपने घमंड में बिल्कुल चूर-चूर थे। वह अपने आगे किसी अन्य खिलाड़ी की कदर नहीं करते थे। हालांकि, इस घटना के बाद उन्होंने शरद पवार से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपनी ग़लती मानते हुए घटना को 'पूरी तरह असभ्य' कहा था। इसके बाद भी एक घटना भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में भी देखी गई थी। जब राहुल द्रविड़ बल्लेबाजी कर रहे थे। तब अंपायर के बिना आउट दिए उन्होंने खुद ही अंगली खड़ी कर दी थी। यह विवाद सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहा था।

हार्दिक पांड्या

गुस्से में आपा खोकर पांड्या ने अपने ही साथी को दी गाली, देखें पूरी वीडियो - Sports Edge

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी (Cricketer) हार्दिक पंड्या किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने इतने कम समय में अपने आप को इतनी अच्छी तरह से साबित किया। जिसकी कोई शायद ही कल्पना कर सके है। उनके शानदार प्रदर्शन और कप्तानी में लेने वाले फैसलो से उन्होंन क्रिकेट एक्सपर्ट और बीसीसीआई को काफी प्रभावित किया है। इसी कड़ी में आईपीएल में गुजरात टाइटंस को खिताब जीताने के बाद बीसीसीआई ने उन्हें टी20 का कप्तान नियुक्त किया था।

लेकिन, कप्तान बनते के साथ ही हार्दिक पांड्या में घमंड आ गया है। लाइव मैच में कुछ ना कुछ ऐसी हरकत कर देते है। जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना करने लगे है। इसी बीच भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही एकदिवसीय और टी20 सीरीज में हार्दिक अपने घमंड़ में चूर होते हुए नजर आए। पहले उन्होंने कोहली को डबल लेने से मना किया। इसके बाद उन्होंने फिल्डिंग भी असाधारण की। वहीं स्टंप माइक में हार्दिक डगआउट में बैठे खिलाड़ियों को गाली देते हुए नजर आए थे।

एंड्रू फ्लिंटॉफ़

controversy boy of england cricket andrew flintoff player behind yuvraj singh six sixes and sourav ganguly jersey wave on lords: पहचान कौन... इंग्लैंड का वह क्रिकेटर जो भारतीय खिलाड़ियों से भिड़ता और

इग्लैंड टीम के हरफनमौला खिलाड़ी (Cricketer) एंड्रू फ्लिंटॉफ़ अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने इग्लैंड की टीम को कई अहम मौको पर जीत दिलाई है। लेकिन, एंड्रू फ्लिंटॉफ़ अक्सर मैदान पर खिलाड़ियों से लड़ाई झगड़ा करते हुए देखे जाते थे। उन्होंने ऐसा ही कुछ सौरभ गांगुली के साथ किया था जब वह 99 के स्कोर पर आउट हो गए थे और उकसाने और लड़ाई करने के लिए उन्हें जमकर छिड़ाते है।

लेकिन, वह पलटकर उन्हें जवाब नहीं देते है और डग आउट की तरफ चले जाते है। इसके बाद जब भारत और इग्लैंड के बीच खेले गए एक मुकाबले में जब उन्होंने मैच जीतने के बाद टीम इंडिया को छिड़ाने के लिए वह अपनी टी-शर्ट उतार कर हवा में लहराते है। इसके बाद 2002 में दादा ने भी लॉर्डस के मैदान पर जीतने के बाद टी-र्शट उतारते हुए नजर आए थे।

शाकिब अल हसन

Shakib Al Hasan banned for three matches and fined 5 lakh for shouting and ugly fight with umpire Dhaka Premier League | मैच में बदतमीजी करने के बाद Shakib Al Hasan पर

बांग्लादेश के  ऑलराउंडर खिलाड़ी (Cricketer) और कप्तान शकिब अल हसन जितने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की वजह से जाने जाते है उतने ही वह अपने खराब विवाद को लेकर विवदा में बने रहते है। हाल ही में शकिब बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एक मैच में अंपायर से भहस-बाजी करते हुए दिखाई दिए थे। उन्होंने लाइव मैच के दैरान डगआउट से आकर अंपायर से जमकर लड़ाई की थी। इसके बाद बीच-बचाव करने के लिए अन्य अंपायर को मैदान पर आना पड़ा था। इससे पहले भी शाकिब 2021 के बीपीएल के एक मुकाबले में स्टंप पर लात मारते हुए नजर आए थे। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

शोएब अख्तर

Shoaib Akhtar opens up about his infamous fight with Harbhajan Singh during 2010 Asia Cup

भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच खेला जाता है तो फैंस इस रोमांचक मैच को देखने को लिए मैदान पर दर्शको का जुमावड़ा लग जाता है। इस मैच का रोमांच अपने चर्म पर होता है। लेकिन, कई बार मैदान पर ही खिलाड़ी (Cricketer) लाइव मैच के दौरान मैदान पर ही भिड़ जाते है।  एक ऐसा ही वाक्या 2010 में इंडिया-पाकिस्तान के बीच एशिया कप के मैच में भी हुआ।

यहां आखिरी ओवर में मैच काफी रोमांचक हो गया था, जहां हरभजन सिंह ने मोहम्मद आमिर की गेंद पर छक्का लगाकर टीम को यादगार जीत दिलाई थी। इस मैच के दौरान हरभजन और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के बीच जबरदस्त कहासुनी हो गई थी। उस समय अख्तर अपनी तेज रफ्तार भरी गेंद के चलते घमंड में चूर थे। लेकिन, टर्मिनेटर सिंह ने उनका घमंड इस मुकाबले में तोड़ कर रख दिया था।

hardik pandya Ricky Ponting SHAKIB AL HASAN SHOAIB AKHTAR Cricketer