ये हैं IPL इतिहास में 5 सबसे लंबे छक्के लगाने वाले खिलाड़ी, एक भारतीय गेंदबाज का नाम भी है शामिल

Published - 11 Mar 2024, 12:02 PM

IPL Longest Six

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा है. 2024 आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस कैश-रिच लीग में फैंस को खूब चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिलते हैं. खिलाड़ियों ने कई लंबे-लंबे छक्के लगाए हैं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं आईपीएल इतिहास के 5 सबसे लंबे छक्कों के बारे में जिसमें एक छक्का भारतीय गेंदबाज के बल्ले से निकला था.

1. एल्बी मोर्कल - 125 मीटर

Albie Morkel
Albie Morkel

आईपीएल के इतिहास में सबसे लंबा छक्का जड़ने का रिकॉर्ड एल्बी मोर्कल (Albie Morkel) के नाम दर्ज है. साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल ने 2008 आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए प्रज्ञान ओझा की गेंद पर 125 मीटर लंबा छक्का जड़ा था. उनके बल्ले से निकली यह गेंद चेपॉक स्टेडियम के बाहर जा गिरी थी. उनके इस रिकॉर्ड को आजतक कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है.

2. प्रवीण कुमार - 124 मीटर

praveen kumar
Praveen Kumar

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) एक शानदार स्विंग गेंदबाज होने के साथ-साथ बेहतरीन हिटिंग भी करते थे. प्रवीण ने 2011 आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की गेंद पर 124 मीटर का लंबा छक्का जड़ा था. जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे लंबा छक्का है. प्रवीण ने मलिंगा की गेंद पर यह शॉट लगाकर सबको हैरान कर दिया था.

3. एडम गिलक्रिस्ट - 122 मीटर

Adam Gilchrist
Adam Gilchrist

ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) के नाम आईपीएल में तीसरा सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. 2011 आईपीएल में गिलक्रिस्ट ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज चाल्र्स लेंगरवेल्ट की गेंद पर 122 मीटर लंबा छक्का लगाया था.

4. रॉबिन उथप्पा - 120 मीटर

Robin Uthappa
Robin Uthappa

पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) आईपीएल के इतिहास में सबसे लंबा छक्का लगाने के लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं. उथप्पा ने 2010 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए ड्वैन ब्रावो की गेंद पर 120 मीटर का लंबा छक्का मारा था.

5. रॉस टेलर - 119 मीटर

Ross Taylor
Ross Taylor

न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रॉस टेलर (Ross Taylor) के नाम आईपीएल इतिहास का पांचवां सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 2008 आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाज जैकब ओरम की गेंद पर 119 मीटर का लंबा छक्के जड़ा था.

ये भी पढ़ें- ये है IPL 2024 में खेलने वाले 10 सबसे कम उम्र के खिलाड़ी, एक तो अभी दे रहा है 12वीं की परीक्षा

Tagged:

IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.