एशिया कप में खेल रहे ये है वो 3 भारतीय खिलाड़ी, जिन्होंने आजतक नहीं पी दारू, शराब-सिगरेट से भागते कोसों दूर
Published - 21 Sep 2025, 05:36 PM | Updated - 21 Sep 2025, 11:37 PM
Table of Contents
एशिया कप (Asia Cup 2025) भारतीय टीम लीग स्टेज पार करके अब सुपर-4 के मैच खेल रही है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदारी भी पेश कर रही है। एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया की स्क्वाड में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको टीम इंडिया के तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिनको लेकर दावा किया जाता है कि उन्होंने कभी शराब नहीं पी है। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए...
तिलक वर्मा
22 साल के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा मौजूदा समय में एशिया कप (Asia Cup 2025) की स्क्वाड का हिस्सा है। टूर्नामेंट में तिलक का बल्ला अच्छी लय में दिख रहा है। भारतीय टी-20 टीम के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा को लेकर कभी शराब या नशा करने की खबर सामने नहीं आई है। जिसके चलते कहा जा रहा है कि तिलक वर्मा नशे से काफी दूर हैं। वो बल्लेबाजी के साथ ही जरुरत पड़ने पर गेंदबाजी भी करते हैं। खिलाड़ी का ध्यान क्रिकेट पर है, ऐसे में वो नशे से काफी दूर हैं, ये बताया जाता है।
कुलदीप यादव
भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अपने प्रदर्शन से विरोधियों को परेशान कर दिया है। वो शुरुआती दोनों मैच में अपनी घातक गेंदबाजी ने विरोधियों के लिए काल भी बने हैं, जिससे उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला है। कुलदीप यादव को लेकर कभी कोई नशे से जुड़ी रिपोर्ट सामने नहीं आई है।
वो काफी समय से भारतीय टीम का हिस्सा हैं। लेकिन कभी किसी खिलाड़ी द्वारा उनको लेकर इस तरह की बात का जिक्र नहीं हुआ। इसलिए ये कहा जा सकता है कि कुलदीप यादव नशे से काफी दूर हैं। वो शराब तो दूर सिगरेट को भी हाथ नहीं लगाते हैं। एशिया कप में कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी बने हुए हैं।
अक्षर पटेल
भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा हैं। टीम में उन्हें बापू नाम से भी संबोधित किया जाता है, इसका कारण उनका गुजरात से होना कहा जा सकता है। अक्षर पटेल द्वारा नशा करने की कोई रिपोर्ट कभी सामने नहीं आई है, जिसके चलते कहा जा रहा है कि वो भी इस तरह की बुरी आदतों से काफी दूर हैं। अक्षर पटेल एशिया कप (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 का हिस्सा हैं।
28 सितंबर को खेला जाएगा Asia Cup 2025 का फाइनल
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लीग स्टेज मैच समाप्त हो चुके हैं। ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान की टीम सुपर-4 में पहुंची है और ग्रुप-बी से श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम सुपर-4 में पहुंची है। अब इन चारों टीमों के मध्य मुकाबले खेले जा रहे हैं। सुपर-4 का पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया था। इस मैच को बांग्लादेश ने जीतकर लीड हासिल कर ली है।
वहीं, आज यानी कि 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच में मैच खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश के साथ 24 सितंबर को और फिर श्रीलंका के साथ 26 सितंबर को मैच खेलना है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया एशिया कप 2025 में जीत की प्रबल दावेदार कही जा रही है। बतातें चलें, भारतीय टीम ही इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम भी है।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर