भारत-ऑस्ट्रेलिया डे-नाईट टेस्ट में बन सकते ये 9 रिकॉर्ड, चेतेश्वर पुजारा के पास इतिहास रचने का मौका

Published - 16 Dec 2020, 12:42 PM

खिलाड़ी

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से डे-नाईट टेस्ट खेला जाना है. इस टेस्ट मैच का दुनिया भर के क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस टेस्ट मैच कई बड़े रिकॉर्ड्स बनेंगे. हम भी आपकों अपने इस ख़ास लेख में इस मैच से जुड़े उन 9 रिकॉर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं, जो इस मैच में बन सकते हैं.

भारतीय खिलाड़ियों में जहां चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, रिद्धिमान साहा जैसे खिलाड़ियों के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका है. वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के मिचेल स्टार और नाथन लियोन के पास ही रिकॉर्ड बनाने का मौका है.

आइए डालते हैं मैच में बनने वाले संभावित आंकड़ो पर एक नजर

1. अगर इस मैच में चेतेश्वर पुजारा 160 रन बनाते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए अपने 6000 रन पूरे कर लेंगे. वह ऐसा करने वाले भारत के 11वें बल्लेबाज बनेंगे.

2. उमेश यादव अगर इस मैच में 6 विकेट हासिल करते हैं, तो वह भारत के लिए 150 विकेट लेने वाले 16वें गेंदबाज बन जाएंगे.

3. विराट कोहली का बतौर कप्तान यह 56वां टेस्ट मैच होगा. अगर इस मैच में उन्हें हार मिलती है, तो वह भारत के सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले चौथे कप्तान बन जाएंगे.

4. अगर इस मैच में रिद्धिमान साहा 5 डिसमिसल करते हैं, तो वह नयन मोंगिया के 107 डिसमिसल को पीछे छोड़ भारत के लिए विकेट के पीछे सबसे ज्यादा डिसमिसल करने वाले चौथे विकेटकीपर बन जाएंगे.

5. नाथन लियोन अगर इस मैच में 10 विकेट हासिल करते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 400 विकेट हासिल कर लेंगे. वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे.

6. मिचेल स्टार्क अगर इस मैच में 6 विकेट हासिल करते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 विकेट हासिल कर लेंगे. वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले 9वें गेंदबाज बन जाएंगे.

(Photo by Gareth Copley/Getty Images)

7. भारत के पास जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में अपनी 29वीं जीत का मौका होगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास भारत के खिलाफ अपनी 43वीं जीत का मौका होगा.

8. भारतीय टीम का घर के बाहर यह पहला डे नाईट टेस्ट मैच होगा. घर में खेला गया एकमात्र डे-नाईट टेस्ट मैच जीता है. भारत के पास यह लगातार दूसरा डे-नाईट टेस्ट जीतने का मौका होगा.

9. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अब तक 7 डे-नाईट टेस्ट मैच खेले हैं और सभी जीते हैं. वह अपने इस विजय क्रम को 8 मैचों का करना चाहेगी.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.