एशिया कप खेलने गए हैं ये 9 खिलाड़ी, लेकिन वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में कोच गंभीर ने इन्हें लेने से कर दिया मना

Published - 01 Sep 2025, 02:35 PM | Updated - 01 Sep 2025, 02:42 PM

These 9 Players Have Gone To Play Asia Cup 2025 But Coach Gambhir Refused To Take Them In West Indies Test Series

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम 9 सितंबर से एशिया कप में भाग लेने के लिए तैयार है। जल्दी ही भारतीय टीम यूएई के लिए उड़ान भरेगी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया जीत की दावेदारी पेश करेगी।

एशिया कप (Asia Cup 2025) के बाद भारतीय टेस्ट टीम को वेस्टइंडीज के साथ में टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। सेलेक्टर्स द्वारा एशिया कप में मौका मिलने के बाद भी स्क्वाड में शामिल 9 खिलाड़ियों को एशिया कप की टीम में चुना जाना मुश्किल है। कौन हैं वो 9 खिलाड़ी, जिन्हें एशिया कप में मौका मिला है, लेकिन वो वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

Asia Cup 2025 से पहले इस भारतीय खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ, इस वजह से न खेलने का फैसला कर दिया झटका

Asia Cup 2025 में सेलेक्ट 9 खिलाड़ी वेस्टइंडीज सीरीज से होंगे बाहर

सूर्यकुमार यादव- भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की ओर से एक टेस्ट में खेलने का मौका मिला है. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के चलते उन्हें टी-20 का प्लेयर कहा जाता है, उन्हें कैरेबियाई टीम के खिलाफ मौका मिलना मुश्किल है।

अभिषेक शर्मा- टी-20 टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को भी अभी तक टेस्ट और वनडे में मौका नहीं मिला है, ऐसे में उन्हें एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए चुना गया है, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें मौका मिलना मुश्किल है।

तिलक वर्मा- टी-20 फॉर्मेट में नंबर-3 पर अपनी जगह लगभग पक्की कर चुके तिलक वर्मा को टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका मिलना मुश्किल है। वो अब तक टेस्ट टीम के लिए डेब्यू नहीं कर सके हैं।

हार्दिक पंड्या- हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम के लिए साल 2018 में आखिरी टेस्ट खेला था, जिसके बाद से वो टेस्ट टीम से बाहर हैं. ऐसे में भले ही वो एशिया कप (Asia Cup 2025) का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में मौका मिलने मुश्किल है।

शिवम दुबे- ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे में टेस्ट टीम के लिए अब तक मौका नहीं मिला है, उन्हें एशिया कप (Asia Cup 2025) में स्थान मिला है, लेकिन टेस्ट सीरीज में खिलाड़ी को मौका नहीं दिया जा रहा है।

अक्षर पटेल- ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को पिछले एक साल से ज्यादा समय से टेस्ट टीम से बाहर रखा गया है, ऐसे में टेस्ट टीम में उनकी वापसी एशिया कप में प्रदर्शन कर निर्भर करती है।

वरुण चक्रवर्ती- स्पिनर गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने खुद ही कहा था कि वो टेस्ट टीम से लिए खेलने की मंशा नहीं रखते हैं, वो लिमिटेड ओवर में गेंदबाजी कर सकते हैं।

संजू सैमसन- विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टेस्ट में अभी तक एक भी मौका नहीं मिला है, सलामी बल्लेबाज हैं। ऐसे में टेस्ट टीम में उनकी जगह बनाना मुमकिन नहीं नजर आ रहा है।

रिंकू सिंह- तेज तर्रार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने हाल ही में कहा कि उनका सपना है कि वो देश के लिए टेस्ट खेलें, लेकिन टीम में उनकी जगह बनना मुश्किल है।

कब खेली जाएगी वेस्टइंडीज सीरीज

भारतीय टीम और वेस्टइंडीज टीम के बीच में अक्टूबर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। ये दो मैचों की श्रृंखला है। इस सीरीज का पहला मैच 4 अक्टूबर और दूसरा मैच 10 अक्टूबर से शुरू होगा। ये घरेलू श्रृंखला है। भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिती को बेहतर बनाए रखने के लिए इस सीरीज को अपने नाम करने के लिए इरादे से उतरेगी।

Asia Cup 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

Asia Cup 2025 शुरू होने से 7 दिन पहले टीम इंडिया को लगा झटका, मिडिल ऑर्डर में खेलने वाला ये स्टार बल्लेबाज हुआ चोटिल

Tagged:

team india Suryakumar Yadav Rinku Singh IND vs WI asia cup Shivam Dube Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। इसका फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।

एशिया कप की सबसे सफल टीम भारत है। टीम इंडिया ने कुल 8 बार ये खिताब अपने नाम किया है।

एशिया कप पिछली बार साल 2023 में आयोजित हुआ था। तब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था।