Asia Cup 2023: बीसीसीआई ने एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ टीम की घोषणा की. एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है. इस टीम की कप्तानी जहां रोहित शर्मा करेंगे वहीं हार्दिक पांड्या उपकप्तान होंगे. संजू सैमसन बैकअप विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में चुने गए हैं. 17 सदस्यीय टीम में 9 ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार एशिया कप खेलने उतरेंगे.
ये 8 खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे एशिया कप
एशिया कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया में ईशान किशन, शुभमन गिल, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, मोहम्मद सिराज पहली बार एशिया कप में खेलते हुए दिखाई देंगे. बैकअप विकेटकीपर के रुप में चुने गए संजू सैमसन को भी यदि मौका मिलता है तो उनका भी ये पहला एशिया कप हो सकता है.
इस खिलाड़ी का होगा डेब्यू
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) वनडे फॉर्मेट में हो रहा है. टीम इंडिया में एक ऐसा खिलाड़ी भी चुना गया है जिसने अबतक वनडे करियर का आगाज नहीं किया है लेकिन एशिया कप में उसका डेब्यू हो सकता है. ये खिलाड़ी हैं तिलक वर्मा. तिलक वर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज में मौका दिया गया था.
20 साल के इस युवा खिलाड़ी ने लगातार 3 मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ क्रिकेट फैंस का दिल जीता था बल्कि चयनकर्ताओं का ध्यान भी अपनी तरफ खींचा था. यही वजह है कि मध्यक्रम को मजबूती देने के मकसद से उन्हें टीम में जगह दी गई है. वे भारतीय टीम में एशिया कप के लिए चुने गए सबसे युवा खिलाड़ी हैं.
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
बैक अप- संजू सैमसन
ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 से पहले फिक्सिंग में फंसा ये दिग्गज क्रिकेटर, कोर्ट ने देश छोड़ने पर लगाई रोक