एशिया कप 2023 से अचानक बाहर हुए 8 खिलाड़ी, BCCI को बनानी पड़ेगी नई-नवेली टीम, जानिए किसे मिलेगा मौका
Published - 17 Aug 2023, 10:38 AM

Table of Contents
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होने वाली है. बता दें कि यह टूर्नामेंट पहली बार पाकिस्तान और श्रीलंका में संयुक्त रूप से खेला जाएगा. अब तक पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इन टीमों के ऐलान के बाद माना जा रहा है कि टीम इंडिया भी जल्द ही इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर सकती है. इस बीच माना जा रहा है कि एशिया कप 2023 के लिए बीसीसीआई कुल 8 नए खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह देगी.
Asia Cup 2023 में 8 खिलाड़ियों का चयन मुश्किल!
मालूम हो कि एशिया कप पिछले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. इस फॉर्मेट को देखते हुए बीसीसीआई ने कई खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह दी थी. हालांकि इस साल यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा तो बीसीसीआई इसके लिए नई टीम का चयन करेगी.
बता दें कि पिछले साल की एशिया कप टीम से कुल 8 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. इन 8 खिलाड़ियों में आर अश्विन, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, ऋषभ पंत, दीपक हुडा और दिनेश कार्तिक का नाम शामिल है. आगामी एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में इन 8 खिलाड़ियों का टीम इंडिया में चयन मुश्किल है.
बीसीसीआई ने इन नए खिलाड़ियों को आजमाया
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इन 8 खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए हाल ही में कोई वनडे मैच नहीं खेला है. ऐसे में बीसीसीआई ने अपने 8 खिलाड़ियों की जगह कई नए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. इनमें शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव जैसे कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी एशिया 2023 (Asia Cup 2023)के लिए इन खिलाड़ियों का टीम इंडिया में चयन लगभग तय है. इस टूर्नामेंट के लिए भारत की संभावित टीम की बात करें तो वह कुछ इस प्रकार है.
Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, विराट कोहली, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर
ये भी पढें : VIDEO: जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी से दहल गई आयरलैंड की धरती, 1 बल्लेबाज का फूटा सिर, 1 का टूटा पैर
Tagged:
team india asia cup 2023 bcci