एशिया कप में डेब्यू करेंगे ये 8 भारतीय खिलाड़ी, अचानक BCCI ने UAE भेजने का किया बड़ा ऐलान

Published - 31 Aug 2025, 01:59 PM | Updated - 31 Aug 2025, 02:21 PM

Indian,  Asia Cup 2025 ,  BCCI  ,  UAE

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर को अफगानिस्तान बनाम हांगकांग के मैच से होने जा रही है। भारतीय टीम अपना पहला मैच UAE के खिलाफ खेलेगी। आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया में 8 खिलाड़ी डेब्यू करने जा रहे हैं। यानी ये पहली बार एशिया कप खेलने जा रहे हैं। अब ये खिलाड़ी कौन हैं, आइए आपको विस्तार से जानकारी देते हैं।

ये 8 खिलाड़ी Asia Cup 2025 में करेंगे डेब्यू

बता दें कि यह पहली बार है, जब रोहित शर्मा-विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी एशिया कप (Asia Cup 2025) में नहीं खेल रहे हैं। मालूम हो कि पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद इन दोनों दिग्गजों ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। कई भारतीय खिलाड़ी युवा टीम इंडिया में शामिल हुए। ऐसे में इन युवा खिलाड़ियों के लिए यह पहला बड़ा इवेंट है।

साथ ही, एशिया कप भी पहला ही है। इनमें संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और रिंकू सिंह के नाम शामिल हैं। ये खिलाड़ी अब तक एशिया कप में नहीं खेले हैं। ऐसे में यह उनका पहला टूर्नामेंट होगा।

ये भी पढिए : एशिया कप 2025 शुरू होने से 9 दिन पहले भारतीय हेड कोच ने दिया अपने पद से इस्तीफा, मुश्किम में छोड़ा टीम का साथ

इन खिलाड़ियों के लिए होगी चुनौती

मालूम हो कि विराट रोहित के संन्यास लेने के बाद संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। इन दोनों के अलावा रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल से भारतीय टीम में नाम कमाया है।

यही वजह है कि इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिला है। अब एशिया कप (Asia Cup 2025)में इनके प्रदर्शन पर सबकी नजर रहेगी। अगर इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा तो पूरी संभावना है कि ये खिलाड़ी अगले साल फरवरी में होने वाले टी20 विश्व कप में जगह बना सकते हैं।

ये खिलाड़ी पहले ही एशिया कप 2025 में खेल चुके

यही वजह है कि एशिया कप 2025(Asia Cup 2025) इन 8 युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी चुनौती है। गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और शुभमन गिल पहले ही एशिया कप में खेल चुके हैं। मालूम हो कि पिछला एशिया कप टी20 फॉर्मेट में 2022 में आयोजित किया गया था। तब हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल टीम का हिस्सा थे।

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

Asia Cup 2025 में टीम इंडिया का शेड्यूल

दिनांकमैचस्थानसमय (IST)
10 सितंबर 2025भारत बनाम संयुक्त अरब अमीरातदुबईरात 8:00 बजे
14 सितंबर 2025भारत बनाम पाकिस्तानदुबईरात 8:00 बजे
19 सितंबर 2025भारत बनाम ओमानअबू धाबीरात 8:00 बजे

इसके बाद सुपर 4 के मुकबले खेले जाएंगे। इसमे दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीम खेलने वाली है। अगर भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में टॉप 2 में रहती है, तो वह सुपर 4 स्टेज के लिए क्वालीफाई करेगी। सुपर 4 और फाइनल मैच का शेड्यूल ग्रुप स्टेज के परिणामों पर निर्भर करेगा।

ये भी पढिए : एशिया कप से पहले अजिंक्य रहाणे की टीम में हुई एंट्री, इस टूर्नामेंट में आएंगे खेलते नजर


Tagged:

team india bcci cricket news UAE Asia Cup 2025
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

कुल 8 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं, जिनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ओमान, यूएई और हॉन्ग कॉन्ग की टीम शामिल है। इनमें से यूएई को छोड़कर बाकी सभी टीमों की घोषणा हो चुकी है। हालांकि इससे पहले सिर्फ 6 टीमें इस टूर्नामेंट में खेलती थीं। लेकिन इस बार यूएई और हॉन्गकॉन्ग को शामिल किया गया है।

मौजूदा एशिया कप चैंपियन भारत, एशिया कप के इतिहास में सबसे सफल टीम है, जिसके पास आठ खिताब हैं, जिनमें से आखिरी 2023 में आया था।

एशिया कप 2025 इस साल 9 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इसका आखिरी यानी फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा।