इन 7 खिलाड़ियों ने जिताया था भारत को 2023 का एशिया कप फाइनल, लेकिन इस बार नहीं मिली टीम इंडिया में जगह

Published - 03 Sep 2025, 02:18 PM | Updated - 03 Sep 2025, 02:31 PM

Asia Cup , Team India , BCCI, ind vs uae ,

Asia Cup : टीम इंडिया(Team India) को 10 सितंबर से एसीसी एशिया कप 2025 खेलना है। टूर्नामेंट 9 से शुरू हो रहा है। लेकिन भारत की टीम अपना पहला मैच 10 से खेलने वाली है। पिछली बार भारत ने श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट का ख़िताब जीता था। उस ख़िताब को जीतने में 7 खिलाड़ियों का योगदान था। लेकिन इसके बावजूद, इस बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टूर्नामेंट के लिए इनमें से किसी एक प्लेयर को भी मौका नहीं दिया है। अब कौन हैं वो 7 खिलाड़ी, आइए जानते हैं पूरा मामला

Asia Cup जीतने वाले 7 खिलाड़ियों में से एक भी टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाया

मालूम हो कि 2023 एसीसी एशिया कप (Asia Cup) वनडे फ़ॉर्मेट में खेला गया था। तब रोहित शर्मा भारत के कप्तान थे और फ़ाइनल मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया था। उस मैच में मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ 6 विकेट लेकर जीत में सबसे अहम और बड़ी भूमिका निभाई थी। इसके अलावा शुभमन गिल और ईशान किशन ने बिना कोई विकेट गंवाए मैच जिताया था।

साथ ही, केएल राहुल ने बेहतरीन विकेटकीपिंग की। उस मैच में राहुल, सिराज और किशन के अलावा रोहित शर्मा की कप्तानी और रवींद्र जडेजा व विराट कोहली की फील्डिंग बेहतरीन रही। इसके साथ ही शमी और सुंदर ने भी मैच में शानदार योगदान दिया।

ये भी पढिए : एशिया कप से पहले हुआ बड़ा खुलासा, सिर्फ टूरिस्ट बनकर UAE जाएंगे ये 5 खिलाड़ी, एक भी मैच खेलने का नहीं मिलेगा मौका

वाशिंगटन सुंदर को रिज़र्व में चुना गया

लेकिन हैरानी की बात यह है कि पिछले एशिया कप (Asia Cup 2023) में भारत को खिताब दिलाने वाला यह महान खिलाड़ियों में इस बार भारतीय टीम का हिस्सा कोई एक भी नहीं है। यहाँ विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा की बात करना उचित नहीं है, क्योंकि तीनों ही दिग्गज पहले ही संन्यास ले चुके हैं।

लेकिन बाकी खिलाड़ियों में वाशिंगटन सुंदर के अलावा किसी भी खिलाड़ी को मौका नहीं दिया गया। सुंदर को भी रिज़र्व में चुना गया है। पिछला खिताब जीतने वाले बाकी 7 खिलाड़ियों में से कोई भी टीम का हिस्सा नहीं है।

मोहम्मद सिराज चुने जाने के सबसे ज़्यादा हक़दार थे

अगर हम एशिया कप (Asia Cup) में न चुने गए सभी खिलाड़ियों की बात करें, तो इस बात पर काफ़ी चर्चा हो सकती है कि उनमें से कौन हक़दार था या नहीं, इसलिए हम सभी खिलाड़ियों की बात नहीं करेंगे। हालाँकि, हम एक ऐसे खिलाड़ी की बात ज़रूर करेंगे जो मौका पाने का हक़दार सबसे अधिक था।

वो हैं मोहम्मद सिराज। इस गेंदबाज़ ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा, सिराज ने हमेशा मुश्किल परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया।

सिराज की जगह हर्षित राणा को एशिया कप (Asia Cup) में चुना गया है। वो भी तब जब हर्षित का आईपीएल में हालिया सीज़न साधारण रहा था। यही वजह है कि सिराज तीसरे तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर अपनी जगह के हक़दार थे।

पिछला Asia Cup जीतने वाली प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज)

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

ये भी पढिए : एशिया कप 2025 से पहले एक साथ 11 खिलाड़ियों ने किया टीम बदलने का फैसला, लिस्ट में कई स्टार प्लेयर्स का नाम भी शामिल

Tagged:

team india bcci asia cup ind vs uae
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

भारतीय टीम 2025 एशिया कप में अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगी।

2023 एशिया कप का खिताब भारत ने श्रीलंका को हराकर जीता था।