ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे खेलने नहीं जाएंगे एशिया कप 2025 में शामिल ये 7 खिलाड़ी, 16 सदस्यीय टीम हुई फाइनल

Published - 01 Sep 2025, 04:32 PM | Updated - 01 Sep 2025, 04:39 PM

Asia Cup 2025 35

Asia Cup 2025: भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा की मैदान पर वापसी के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। टीम इंडिया मौजूदा समय में एशिया कप 2025 की तैयारियों में लगी है, जिसकी शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया जीत की दावेदारी पेश कर रही है।

एशिया कप (Asia Cup 2025) के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है। जहां पर वनडे टीम में रोहित और विराट की वापसी पक्की है। लेकिन एशिया कप में भाग लेने वाले 7 खिलाड़ियों को टीम में मौका मिलना मुश्किल है। कंगारुओं के खिलाफ एकदिवसीय दौरे के लिए 16 खिलाड़ियों की स्क्वाड फाइनल हो चुकी है। किन खिलाड़ियों को मिलेगा इस सीरीज में मौका? जानिए...

Asia Cup 2025 खेलने गए हैं ये 9 खिलाड़ी, लेकिन वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में कोच गंभीर ने इन्हें लेने से कर दिया मना

Asia Cup 2025 के बाद टीम इंडिया करेगी ऑस्ट्रेलिया दौरा

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 खेलने के लिए तैयार है। एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर को होगी और फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। जहां पर टीम इंडिया तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज भी खेलेगी। सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर, दूसरा मैच 23 अक्टूबर और तीसरा मैच 25 अक्टूबर को खेला जाएगा। ऐसे में एशिया कप की स्क्वाड का हिस्सा रहे कुछ खिलाड़ियों को इस दौरे पर आराम दिया जा सकता है।

Asia Cup 2025 स्क्वाड के 7 खिलाड़ी होंगे ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर?

9 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट एशिया कप की भारतीय स्क्वाड के 7 खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में मौका मिलना मुश्किल है। इसमें कप्तान सूर्य कुमार यादव, टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, ऑलराउंडर अक्षर पटेल, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव, गेंदबाज हर्षित राणा और रिंकू सिंह का नाम शामिल हो सकता है।

दरअसल, टीम इंडिया को एशिया के तुरंत के वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मैच 4 अक्टूबर और दूसरा मैच 10 अक्टूबर से खेला जाना है। ऐसे में टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और हर्षित राणा को कैरेबियाई देश के खिलाफ स्क्वाड में स्थान देना लगभग पक्का है।

ये सभी खिलाड़ी लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है। वहीं, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी-20 सीरीज भी खेलेगी। जहां पर इन सातों खिलाड़ियों को मैदान पर वापसी करनी हो सकती है। ऐसे में बीसीसीआई वनडे सीरीज में इन्हे आराम दे सकती है।

Asia Cup 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित स्क्वाड-

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, हर्ष दुबे, रवि बिश्नोई।

डिसक्लेमर- बीसीसीआई द्वारा अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन एशिया कप (Asia Cup 2025) के बाद भारतीय टीम का शेड्यूल बिजी है, ऐसे में इस आर्टिकल में बताए गए 7 खिलाड़ियों को वनडे सीरीज से ड्रॉप किया जा सकता है। हालांकि, ये एक संभावना है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां बताई गई टीम भी संभावित है। इसमें बदलाव हो सकता है।

Asia Cup 2025 से पहले इस भारतीय खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ, इस वजह से न खेलने का फैसला कर दिया झटका

Tagged:

Rinku Singh jasprit bumrah ind vs aus asia cup surya kumar yadav Asia Cup 2025 KuldeepYadav
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। इसका फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।

एशिया कप की सबसे सफल टीम भारत है। टीम इंडिया ने कुल 8 बार ये खिताब अपने नाम किया है।

एशिया कप पिछली बार साल 2023 में आयोजित हुआ था। तब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था।