World Cup 2023: टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है. एस क्योंकि इस मैच के बाद क्रिकेट जगत में कयास लगाए जा रहे हैं कि कई खिलाड़ी संन्यास ले लेंगे. आपको बता दें कि ऐसी चर्चा चल रही है कि कई भारतीय खिलाड़ी संन्यास लेंगे. वही ऑस्ट्रेलिया के भी कुछ खिलाड़ियों भी सन्यास ले सकते है. ऐसे में आइए आपको बताते कि कोन कोन से खिलाड़ी विश्व कप खेल रहे है. , ,
ये खिलाड़ी World Cup 2023 के बाद संन्यास ले लेंगे
दरअसल, इस बात की चर्चा जोरों पर है कि वर्ल्ड कप 2023( World Cup 2023)के बाद भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी आर अश्विन, मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा संन्यास ले सकते हैं. बता दें कि आर अश्विन इस टूर्नामेंट के पहले ही मैच में इस बात का खुलासा कर चुके हैं. यह टूर्नामेंट उनके करियर का आखिरी वनडे वर्ल्ड कप होगा. ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि वह वनडे से संन्यास ले लें और केवल टी20 क्रिकेट खेलें.
रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को लेकर ऐसी संभावना है कि ये दोनों भी संन्यास ले सकते हैं. रोहित इस समय 36 साल के हैं. कई खिलाड़ी अक्सर इसी उम्र में संन्यास ले लेते हैं. वही शमी 33 साल के हैं. इस उम्र के खिलाड़ी अक्सर वनडे खेलना बंद कर देते हैं. ऐसे में वह भी रिटायर हो जायेंगे.
ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खेल रह आखिरी वर्ल्ड कप
भारतीय खिलाड़ियों के अलावा कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बाद संन्यास ले लेंगे. इनमें डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क का नाम शामिल है. मालूम हो कि वॉर्नर पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि यह टूर्नामेंट उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा.
इसके बाद वह सिर्फ टी20 क्रिकेट और टेस्ट पर ही फोकस करेंगे. वॉर्नर के अलावा मैक्सवेल और स्टार्क भी संन्यास ले सकते हैं. मौजूदा टूर्नामेंट उनका आखिरी टूर्नामेंट भी हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों खिलाड़ी कि उम्र ज्यादा हो चुकी हैं. आपको बता दें कि मैक्सवेल फिलहाल 35 साल के हैं और स्टार्क 33 साल के हैं. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि यह टूर्नामेंट उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा.
6 खिलाड़ी लेंगे संन्यास
ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि वर्ल्ड कप 2023(World Cup 2023) के बाद कुल 6 खिलाड़ी संन्यास ले लेंगे. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम इस खिताब को जीतकर अपने खिलाड़ियों को विदाई देगी. इसके अलावा अगर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच की बात करें तो इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की हालत बेहद खराब रही. खबर लिखे जाने तक टीम 31 ओवर में 165 रन ही बना पाई है, जबकि उसने 4 विकेट खोए हैं.
ये भी पढ़ें : “अरे फोन बंद रखो यार”, प्रेस कॉन्फ्रेंस में फोन बजने पर भड़के रोहित शर्मा, सरेआम पत्रकारों को लगाई लताड़, VIDEO वायरल