IPL 2024 में दिनेश कार्तिक के शानदार प्रदर्शन ने बढ़ाई इन 2 खिलाड़ियों की टेंशन, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए यह 5 विकेटकीपर है दावेदार

author-image
Alsaba Zaya
New Update
These 5 wicketkeeper batsmen including Dinesh Karthik performed brilliantly and staked claim for the T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: 2 जून से टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज़ होने जा रहा है, जिसकी मेज़बानी इस बार आईसीसी ने वेस्टइंडीज़ और यूएसएस को सौंपी है. आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ही टी-20 विश्व कप 2024 का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. वहीं आईपीएल 2024 में दिनेश कार्तिक ने कमाल की बल्लेबाज़ी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

आईपीएल 2024 से पहले दिनेश कार्तिक का नाम टी-20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए दूर दूर तक नहीं था. लेकिन आईपीएल 2024 में अब तक शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने चयनकर्ताओं की टेंशन में इज़ाफा कर दिया है. कार्तिक समेत इन पांच विकेटकीपर बल्लेबाज़ों पर भी सेलेक्टर की नज़रें होने वाली है.

दिनेश कार्तिक

  • विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)से पहले इस बूढ़े विकेटकीपर का नाम विश्व कप 2024 के लिए दूर दूर तक नहीं था. लेकिन आईपीएल 2024 में दिनेश ने कुछ धमाकेदार पारियां खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
  • उन्होंने मुंबई इंडियंस और आरसीबी के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतक जड़ा. आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में सीएसके के खिलाफ नाबाद 38 रनों की पारी खेली.
  • इसके अलावा पंजाब किंग्स के खिलाफ भी उन्होंने नाबाद 28 रनों का योगदान दिया. वहीं मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने केवल 23 गेंद में 4 छक्के और 5 चौके की मदद से 53 रन बनाए.
  • इसके बाद एसआरएच के खिलाफ भी उन्होंने धमाकेदार 83 रनों की पारी खेली. ऐसे में कार्तिक ने अपने हालिया प्रदर्शन से टी-20 विश्व कप 2024 के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है.

ये भी पढ़ें: ‘जो भी टीम….’ रिकी पोंटिंग ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा दिल्ली नहीं ये खास काम करने वाली टीम जीतेगी आईपीएल 2024 का ख़िताब

केएल राहुल

  • टी-20 विश्व कप 2024 से पहले केएल राहुल भी कुछ अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाना चाहेंगे. लेकिन अब तक खेले गए मैच में राहुल ने खासा कमाल नहीं किया है.
  • लेकिन चयनकर्ताओं की वे पहली पसंद माने जा रहे हैं. कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा चुका है कि उन्हें टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)में मौका दिया जाएगा.
  • ऐसे में अगर राहुल आने वाले कुछ मैच में कमाल की बल्लेबाज़ी कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं. उन्होंने अब तक खेले गए मुकाबले में 6 मैच में 34 की औसत के साथ 204 रनों को अपने नाम किया है, जिसमे एक अर्धशतक शामिल है.

ईशान किशन

  • मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन को आईपीएल 2024 से पहले बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होना पड़ा. लेकिन आईपीएल 2024 में अब तक उन्होंने लगभग मैच में धमाकेदार पारी का मुज़ायरा पेश किया है.
  • ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में उन्हें विश्व कप खिलाने की चर्चाओं ने एक बार फिर से ज़ोर पकड़ लिया. ईशान पहले मुकाबले में जीटी के खिलाफ 0 रन पर आउट हो गए थे.
  • इसके बाद उन्होंने 34,16,42,69 और 23 रनों की पारी खेलकर टी-20 विश्व कप 2024 के लिए अपने दावे को मज़बूत कर लिया.
  • ऐसी पूरी संभवनाएं जताई जा रही हैं कि ईशान टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)में रोहित शर्मा के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में दिखाई दें.

ऋषभ पंत

  • आईपीएल 2023 में ऋषभ पंत एक्सिडेंट के कारण हिस्सा नहीं ले पाए थे. उन्होंने 14 महीने बाद आईपीएल 2024 के ज़रिए मैदान पर वापसी की. पंत ने अपनी वापसी को यादगार भी बनाया और दिल्ली कैपिटल्स के लिए कई मैच में कप्तानी पारी खेली.
  • वे अब तक दो अर्धशतक जमाकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. पंत ने सीएसके जैसी मज़बूत गेंदबाज़ी युनिट के सामने 51 रनों की पारी खेली. वहीं केकेआर के खिलाफ भी उन्होंने अपने बल्ले से 55 रन बनाए.
  • इसके अलावा एलएसजी के खिलाफ भी उन्होंने 41 रनों की पारी खेली. ऐसे में टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)में उन्होंने भी अपने सेलेक्शन के लिए दावा ठोकर चयनकर्ताओं की टेंशन में इज़ाफा कर दिया.

संजू सैमसन

  • आईपीएल 2024 में संजू की ओर से शानदार कप्तानी के अलावा बेहतरीन बल्लेबाज़ी देखनो को मिल रही है. संजू अब तक टीम के लिए कई ताबड़तोड़ पारियां खेल चुके हैं.
  • ऐसे में उन्होंने टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)के सेलेक्शन के लिए दावेदारी पेश कर दी है. उन्होंने तक तीन अर्धशतक जमाया है.
  • अपने पहले मैच में संजू ने पहले मैच में एलएसजी के खिलाफ नाबाद 82 रनों की पारी खेली. इसके अलावा आरसीबी के खिलाफ भी उन्होंने 69 और जीटी के खिलाफ भी नाबाद 68 रन बनाए.
  • ऐसे में उन्हें टी-20 विश्व कप के लिए नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: ट्रेंट बोल्ट ने IPL 2024 में कर दिया लाखों का नुकसान, एक यॉर्कर से BCCI को दिया बड़ा झटका! जानिए क्या है पूरा मामला

team india Dinesh Karthik T20 World Cup 2024