IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL 2023 के बादसंन्यास लेंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक

IPL 2023 में इस बार युवा खिलड़ियों के साथ-साथ सीनियर खिलाड़ियों ने भी महफिल लूटी है. यह खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं और मैच विनर साबित हो रहे हैं. इन सीनियर प्लेयरों के दम पर IPL 2023 रोमांच से भरपूर हो रहा.

आज के लेख में हम उन खिलाड़ियों की बात करेंगें जो इस सीज़न अपने दमदार प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत रहे हैं लेकिन ये खिलाड़ी अब आने वाले सीज़न में अपनी भूमिका नहीं निभा पाएंगें. इस लिस्ट में कुल 5 सीनियर खिलाड़ी का नाम शामिल हो जो आने वाले आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं लेंगे और संन्यास का ऐलान भी कर सकते हैं.

एमएस धोनी (MS Dhoni)

publive-imageमहेंद्र सिंह धोनी इस सीज़न अपने दमदार प्रदर्शन से फैंस के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. उन्होंने इस सीज़न मैदान पर समां बांध दिया है. माही ने सीएसको को चार बार खिताबी चैंपियन बनाया है और शायद इसलिए फैंस उन्हें आईपीएल में देख काफी खुश होते हैं. माही आने वाले आईपीएल सीज़न से पहले संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 11 मैच में 48 की औसत के साथ 96 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 204.26 का रहा है. आने वाले मैच में माही सीएसके के लिए उपयोगी साबित होंगे.

पियूष चावला (Piyush Chawla)

publive-imageमुंबई इंडियंस के फिरकी गेंदबाज़ पियूष चावला भी इस बार अपनी फिरकी गेंदबाज़ी का जादू दिखा रहे हैं. 35 साल के पियूष ने यह साबित कर दिया की अधिक उम्र में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया जा सकता है. पियूष भी इस साल आईपीएल खेलने के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. उन्होंने इस सीज़न खेले गए 11 मुकाबले में 17 विकेट को अपने नाम किया है. उन्होंने 7.47 की इकॉनमी रेट के साथ किफायती गेंदबाज़ी भी की है. वह हर मैच में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा कर रहे हैं.

अमित मिश्रा (Amit Mishra)

publive-image40 साल के अमित मिश्रा का भी इस लिस्ट में नाम आता है. अमित ने इस साल अपनी फिरकी गेंदबाज़ी का जादू चलाया है. उन्होंने लखनऊ की ओर से खेलते हुए बेहतरीन गेंदबाज़ी की है. अमित मिश्रा ने अपनी पहचान एक किफायती गेंदबाज़ के रूप में बनाई है. इस साल उन्होंने 6 मैच में अपना योगदान दिया है इस दौरान अमित ने 6 विकेट को अपने नाम किया है. उन्होंने 18.17 की औसत और 7.27 की इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाज़ी की है.

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)

publive-imageरॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक साल 2023 में 38 साल के हो जाएंगे. हालांकि इस बार दिनेश का बल्ला बढ़-चढ़ कर नहीं बोल रहा है. उन्होंने अब तक खेले गए मुकाबले में प्रभावशाली इनिंग्स नहीं खेली है. दिनेश ने अब तक खेले गए 11 मुकाबले में 14 की औसत के साथ 140 रन बनाए हैं. इस दौरान दिनेश का औसत 14 का जबकि 138.61 का स्ट्राइक रेट रहा है. दिनेश इस बार अपने बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं. इस लिहाज़ से वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. हालांकि दिनेश ने साल 2022 में जमकर रन बनाए थे.

इशांत शर्मा (Ishant Sharma)

publive-imageदिल्ली कैपिटल्स के घातक गेंदबाज़ इशांत शर्मा का भी नाम इस लिस्ट में आता है. उन्होंने इस बार शानदार प्रदर्शन किया है. दिल्ली की टीम उन्हें शुरुआती मैच में मौके नहीं दे पाई थी. लेकिन उन्हें बाद में मौके दिए गए. सीज़न का पहला मुकाबला खेलते हुए इंशात ने शानदार गेंदबाज़ी की. उनके बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया. बहरहाल इशांत ने अपनी पहचान रेड बॉल क्रिकेट में बनाई है. वहीं इशांत का ये आखिरी साल हो सकता है. उन्होंने इस सीज़न 6 मैच में 7.53 की औसत के साथ 6 विकेट हासिल किए हैं.

 यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स को इस खिलाड़ी ने लगाया 6.30 करोड़ का चूना, IPL 2023 के बीच सीजन धोखा देकर लौटा अपने देश, वॉर्नर की बढ़ी मुश्किलें

MS Dhoni Dinesh Karthik ishant sharma amit mishra piyush chawla IPL 2023