किसी ने की हाथा-पाई तो किसी ने सरेआम किया सूसू, यह 5 दिग्गज क्रिकेटर शराब पीकर मचा चुके हैं हंगामा

Published - 13 Jan 2023, 10:50 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:50 AM

किसी ने की हाथा-पाई तो किसी ने सरेआम किया सूसू, यह 5 दिग्गज क्रिकेटर शराब पीकर मचा चुके हैं हंगामा

Cricket: क्रिकेट के इतिहास में अब तक कई ऐसे खिलाड़ी आए हैं, जो मैदान के अंदर अपने खेल और मैदान के बाहर अपने किरदार को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बने रहे हैं. उन्होंने भले ही ग्राउंड में अपनी प्रतिभा से टीम को कई मुकाबले जिताए हों, लेकिन फील्ड के बाहर उनकी घिनौनी हरकत ने टीम के साथ-साथ उनका नाम भी डुबाया है. जिसका प्रभाव उनके करियर पर भी पड़ा है. कितने खिलाड़ियों का करियर नशे की लत में पड़ने की वजह से बर्बाद भी हो गया. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं 5 ऐसे क्रिकेटर्स (Cricketers) पर जिन्होनें शराब के नशे में कई घटिया हरकत की है.

1) मोंटी पनेसर

Monty Panesar-cricket

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के स्टार और पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर मोंटी पनेसर ने अपनी जादुई गेंदबाज़ी से बड़े से बड़े बल्लेबाज़ों को चकमा दिया है. उनकी फिरकी गेंदों के सामने किसी की एक नहीं चलती थी. वह क्रिकेट जगत के महान खिलाड़ियों में से एक हैं. लेकिन 2013 में उनकी एक घिनौनी हरकत की वजह से उनका पूरा करियर समाप्त हो गया था.

दरअसल, उन्होंने साल 2013 में शराब के नशे में क्लब के बाउंसरों पर पेशाब कर दिया था. जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड टीम से बाहर कर दिया गया. वह इस कॉन्ट्रवर्सी के बाद कभी टीम में वापसी नहीं कर पाए. वह शराब पीने और पार्टी करने के बहुत ज़्यादा शौकीन थे.

2) एंड्र्यू साइमंड्स

Andrew Symonds

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के पूर्व स्टार ऑलराउंडर रहे एंड्र्यू साइमंड्स का नाम भी उन खिलाड़ियों की सूची में शुमार है जिनका शराब पीने की वजह से करियर समाप्त हो गया. बता दें कि साइमंड्स शराब पीने और पार्टी करने के धती थे. लेकिन उनके कौशल और प्रतिभा को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड उन्हें लगातार नज़रअंदाज़ करता रहा.

लेकिन जब उन पर साल 2009 में शराब पीकर मैदान पर आने के आरोप लगे तो उसके बाद उन्हें टीम से फ़ौरन बाहर कर दिया गया. उनकी इस खराब आदत की वजह से उनका करियर समय से पहले खत्म हो गया. इसके साथ ही एंड्र्यू ने इस बात की भी पुष्टि की थी कि उन्होंने शराब के अलावा और अन्य प्रकार के नशे भी करना शुरू कर दिए थे. साइमंड्स की इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कभी वापसी नहीं हुई. ग़ौरतलब है कि पिछले साल इस स्टार क्रिकेटर (Cricketer) का कार हादसे में देहांत हो गया था.

3) जेस्सी राइडर

Jesse Ryder

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैस्सी राइडर ने भी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. उन्होंने पिछले दशक में अपने ज़बरदस्त प्रदर्शन से सबको काफी ज़्यादा प्रभावित किया था. हालांकि स्टारडम और ग्लैमरस की दुनिया उनके सर पर चढ़ गई.

जिसके बाद वह काफी ज़्यादा पार्टी और शराब पीने लगे. इसी कड़ी में क्राइस्टचर्च के एक नाइट क्लब में लोगों की भीड़ ने उन पर हमला कर दिया. जिसके चलते वह काफी ज़्यादा चोटिल हो गए थे. हालांकि इसके बाद वह रिकवर तो हुए लेकिन कभी मैदान पर वापसी नहीं कर पाए.

4) रिकी पोंटिंग

Ricky Ponting

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के सबसे सफल कप्तान और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग के साथ भी हदसे से ज़्यादा शराब पीने के बाद अजीबोगरीब घटना हुई थी. दरअसल, आपार सफलता शुरुआती दिनों में हासिल करने के बाद पोंटिंग शराब के धती हो गए थे. 1999 में उन्होंने एक नाइटक्लब में बहुत ज़्यादा शराब का सेवन कर लिया था. जिसके बाद एक अनजान व्यक्ति ने क्लब के बाहर उन्हें मुक्का मारा था. इस हादसे के बाद पोंटिंग का वनडे टीम से भी पत्ता कट गया था.

5) डेविड वॉर्नर

David Warner

ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australi Cricket Team) के अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर भी पहले अत्यधिक शराब का सेवन करने के लिए जाने जाते थे. जिसकी वजह से उन्हें परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. दरअसल, डेविड ने 2013 में एक पब में शराब के नशे में धुत होने के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट को मुक्का मार दिया था.

इस घटना का परिणाम यह निकला कि उन्हें तत्कालीन श्रृंखला से बाहर कर दिया था. ग़ौरतलब है कि इसके बाद वॉर्नर ने अपनी आदतों को सुधारा और शराब पीना छोड़ दिया. वॉर्नर ने उस हादसे के बाद 2 साल तक शराब का सेवन नहीं किया था. इस स्टार खिलाड़ी ने 2016 में सनराइज़र्स हैदराबाद के साथ आईपीएल जीतने के बाद 2 साल बाद शैंपेन का मज़ा लिया था.