मयंक यादव के अलावा ये 5 अनकैप्ड भारतीय भी कर सकते हैं 150 की स्पीड से गेंदबाजी, किसान का बेटा लिस्ट में शामिल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Mayank Yadav के अलावा ये 5 अनकैप्ड भारतीय भी कर सकते हैं 150 की स्पीड से गेंदबाजी, किसान का बेटा लिस्ट में शामिल

Mayank Yadav: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में एलएसजी और पंजाब किंग्स के बीच 30 मार्च को खेला गया मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. इस मैच को रोमांचक बनाया 21 साल के दाएं हाथ के तूफानी गेंदबाज मयंक यादव ने. मैच में एक समय आसानी से जीत की तरफ बढ़ रहे पंजाब किंग्स के सामने मयंक (Mayank Yadav) एक आंधी की तरह आए और 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटकते हुए पंजाब को हार थमा दी. मयंक के स्पेशल में जिस चीज ने सबका ध्यान अपनी तरह खींचा वो थी उनकी स्पीड.

इस युवा गेंदबाज ने 4 ओवर की सभी गेंदे 140 से उपर फेंकी और 24 में से 8 गेंद ऐसी रही जो 150 से उपर की रही. 155.8 उनकी सबसे तेज गेंद रही जो सीजन की सबसे तेज गेंद रही. लाइन लेंथ के साथ इस खतरनाक स्पीड ने मयंक यादव (Mayank Yadav) को रातों रात बड़ी सफलता और लोकप्रियता दी है. भारत में मयंक की तरह 5 ऐसे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने बेशक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है लेकिन 150 से उपर की गेंदबाजी की क्षमता रखते हैं. आईए जानते हैं उन सभी गेंदबाजों के बारे में...

हर्षित राणा

  • 22 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं.
  • राणा आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते हैं.आईपीएल 2024 में एसआरएच के खिलाफ आखिरी ओवर में 12 रन डिफेंड कर राणा ने केकेआर को जीत दिलाई थी.
  • इसी प्रदर्शन के बाद राणा का नाम चर्चा में है. राणा में 150 से उपर की गति से गेंदबाजी की क्षमता है.
  • वे आईपीएल 2024 के शुरुआती 2 मैचों में 5 विकेट ले चुके हैं.

सुशांत मिश्रा

  • घरेलू क्रिकेट में झारखंड की तरफ से खेलने वाले सुशांत मिश्रा (Sushant Mishra) को आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस ने 2.2 करोड़ में खरीदा है.
  • आप सोच रहे होंगे कि 23 के इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के लिए गुजरात ने इतनी बड़ी रकम खर्च क्योंकि. इसका सीधा जवाब है मिश्रा की स्पीड.
  • इस गेंदबाज के पास स्विंग के साथ 150 की स्पीड से गेंदबाजी करने की क्षमता है.
  • सुशांत ने आईपीएल में अभी डेब्यू नहीं किया है लेकिन 10 प्रथम श्रेणी मैचों में 27, 10 लिस्ट ए मैचों में 15 और 4 टी 20 में 7 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें- मुंबई को रौंदने के लिए संजू सैमसन तैयार, इस खूंखार प्लेइंग-XI से कर सकते हैं वार, तय हो गई हार्दिक की हार!

मुकेश चौधरी

  • 27 साल से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) महाराष्ट्र की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.
  • उनकी पहचान तब बनी जब आईपीएल 2022 में वे सीएसके के लिए खेलने उतरे.
  • उस सीजन में 13 मैचों में उन्होंने 16 विकेट लिए.
  • विकेटों की संख्या के साथ उनकी स्पीड ने फैंस और एक्सपर्ट्स को काफी प्रभावित किया.
  • वे 150 की स्पीड से गेंद फेंकने की क्षमता रखते हैं.
  • वे पिछले सीजन इंजरी की वजह से नहीं खेल पाए थे. इस सीजन में अभी तक उन्हें मौका नहीं मिला है.

कार्तिक त्यागी

  • 23 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाजी कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) घरेलू क्रिकेट उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हैं.
  • उनके पिता ने बतौर किसान अपने बेटे को क्रिकेटर बनने के लिए प्रोत्साहित किया और आगे बढ़ाया.
  • कार्तिक त्यागी अपनी स्पीड के लिए जाने जाते हैं और इसका सबूत उन्होंने अईपीएल में पेश भी कर दिया है.
  • कार्तिक ने 2023 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 153 की स्पीड से गेंद फेंक कर सभी को चकित कर दिया था.
  • आईपीएल 2024 में वे गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं और सीजन में पहले मौके के इंतजार में हैं.

मोहसिन खान

  • 25 साल के मोहसिन खान (Mohsin Khan) उत्तर प्रदेश की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और आईपीएल में भी लखनऊ सुपरजाइटंस की तरफ से खेलते हैं.
  • आईपीएल में इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है.
  • उनके पास स्पीड के साथ स्विंग है और लगातार बेहतर लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी की क्षमता भी.
  • बाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज भी मयंक यादव (Mayank Yadav) की तरह 150 के उपर की स्पीड से गेंद फेंकने की क्षमता रखता है.
  • आईपीएल में वे 16 मैचों में 20 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें- “साक्षी भाभी के बाद…”, रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी की पत्नी को लेकर कही आपत्तिजनक बात, VIDEO हुआ वायरल

mohsin khan Kartik Tyagi harshit rana Mukesh Choudhary Mayank Yadav Sushant Mishra