IPL इतिहास की सबसे बदकिस्मत हैं ये 5 टीमें, जिनके नसीब में नहीं है जीत, 3 तो ट्रॉफी के लिए हैं 17 सालों से भूखी

author-image
Sanjeet Singh
New Update
IPL 2024

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है. पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेपॉक में खेला जाएगा. इस कैश-रिच लीग में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. हालांकि, इसमें कई ऐसी टीमें भी हैं जो शुरुआत से ही आईपीएल का हिस्सा होने के बावजूद एक भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है या यूं कहें कि वे आईपीएल के सबसे बड़े चोकर्स हैं. तो आइए एक नजर डालते हैं आईपीएल इतिहास की 5 सबसे खराब टीमों पर, जिनका जीत प्रतिशत सबसे कम है.

 1. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)

दिल्ली कैपिटल्स 44.11% जीत प्रतिशत के साथ आईपीएल इतिहास की सबसे खराब टीमों की लिस्ट में टॉप पर है, जिसने 2008 आईपीएल से अब तक 238 मैच खेले हैं. 2023 आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें टीम 14 मैचों में से 9 मैच हारकर अंक तालिका में नौवें स्थान पर रही थी. दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक सिर्फ एक बार 2020 आईपीएल में फाइनल तक का सफर तय किया था, जहां उसे मुंबई इंडियंस के हाथों हार मिली थी. दिल्ली की टीमों को अब भी अपनी पहली ट्रॉफी का इंतजार है.

 2. पंजाब किंग्स (Punjab Kings)

पंजाब किंग्स 44.82 % जीत प्रतिशत के साथ आईपीएल इतिहास की सबसे खराब टीमों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. 2008 में आईपीएल के उद्घाटन सीजन से लीग का हिस्सा रही पंजाब किंग्स की टीम ने शुरुआत काफी शानदार की थी, लेकिन बाद उनका प्रदर्शन लगातार गिरता गया. पंजाब किंग्स आईपीएल के पिछले 16 सीजन में केवल एक बार, 2014 आईपीएल में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाई थी. उस सीजन उन्होंने 17 मैचों में से 12 मैच जीते थे. पंजाब की टीम में हमेशा से अच्छे खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन फिर भी वे संघर्ष करती आई है और कभी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है.

3. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)

सनराइजर्स हैदराबाद 46.98 जीत प्रतिशत के साथ आईपीएल इतिहास की सबसे खराब टीमों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. सनराइजर्स ने 2013 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था और काफी शानदार शुरुआत की थी. यहां तक ​​कि 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर खिताब भी जीता था. हालांकि, इसके बाद से टीम के प्रदर्शन में गिरावट आई और 2023 आईपीएल में सिर्फ चार मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही.

 4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल के चोकर्स के रूप में जाना जाता है, क्योंकि ये टीम लीग के अंतिम चरण में पहुंच कर खराब प्रदर्शन करती आई है. आरसीबी की टीम तीन बार (2009, 2011 और 2016) आईपीएल के फाइनल में पहुंचने के बावजूद, एक भी ट्रॉफी जीतने में असफल रही है. विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज क्रिकेटरों से भरी ये टीम का जीत प्रतिशत सिर्फ 47.3 % है और आईपीएल इतिहास की सबसे खराब टीमों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आती है.

 5. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)

राजस्थान रॉयल्स का नाम आईपीएल की खराब टीमों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आता है. इस टीम का जीत प्रतिशत 49.02% का है. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स ने अपने आईपीएल सफर की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी और 2008 में आईपीएल के उद्घाटन संस्करण का खिताब जीता था, तब शेन वार्न टीम के कप्तान थे. आरआर ने प्लेऑफ के लिए 3 बार और फाइनल के लिए दो बार (2008, 2009) क्वालिफाई किया है.

आईपीएल की असफल टीमें

टीम अवधि मैच जीत  हार %W %L
दिल्ली कैपिटल्स 2008-2023 238 105 127 44.11 53.36
पंजाब किंग्स 2008-2023 232 104 124 44.82 53.44
सनराइजर्स हैदराबाद 2013-2023 166 78 84 46.98 50.60
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2008-2023 241 114 120 47.30 49.79
राजस्थान रॉयल्स 2008-2023 206 101 100 49.02 48.54
कोलकाता नाइट राइडर्स 2008-2023 237 119 114 50.21 48.10
मुंबई इंडियंस 2008-2023 247 138 105 55.87 42.51
लखनऊ सुपर जाइंट्स 2022-2023 30 17 12 56.66 40.00
चेन्नई सुपर किंग्स 2008-2023 225 131 91 58.22 40.44
गुजरात टाइटंस 2022-2023 33 23 10 69.69 30.30

ये भी पढ़ें- IPL 2024 में ये 5 खूंखार तेज गेंदबाज बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड, तोड़ सकते हैं सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड, लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल

IPL 2024