ये 5 स्टार खिलाड़ी इस साल IPL 2024 में करेंगे अपना पहला डेब्यू, इंटरनेशनल क्रिकेट में मचा चुके हैं बवाल

Published - 23 Feb 2024, 05:08 AM

ये 5 स्टार खिलाड़ी IPL 2024 में पहली बार खेलते नजर आएंगे, इंटरनेशनल क्रिकेट में मनवा चुके है अपना लो...

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का शेड्यूल सामने आ चुका है. फैंस लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे. उनका यह इंतजार पूरी तरह से खत्म हो चुका है. 22 मार्च से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है. पहला मुकाबला चेन्नई और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. वहीं दुबई में हुई नीलामी में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी चुने गए हैं जो पहली बार IPL 2024 में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. उन्हें इस लीग में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. ये 5 खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवा चुके हैं. आइए विस्तार से जानते हैं उन पांच धुरंधर खिलाड़ियों के बारे में....

1. रचिन रविंद्र

Rachin Ravindra
Rachin Ravindra

न्यूजीलैंड की युवा स्टार बल्लेबाज रचिन रविंद्र IPL 2024 में CSK की और से खेलते हुए नजरह आएंगे. उन्हें इस साल डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. रचिन को चेन्नई ने आगामी 17वें सीज़न के लिए 1.80 करोड़ रुपये में चुना था. भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में रचिन रविंद्र सुर्खियों में आए. उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी बैक टू बैक 3 शतक जड़े थे. जिसकी वजह से CSK ने इस खिलाड़ी पर बड़ा दांव खेला. रविंद्र बल्ले और गेंद दोनों से करिश्मा दिखाने का दमखम रखते हैं.

2. स्पेंसर जॉनसन

Spencer Johnson

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को IPL 2024 की नीलामी में गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ रुपये खरीदा. जॉनसन के लिए पिछले साल काफी शानदार रहा,बीबीएल के 12वें सीजन में उन्होंने ब्रिस्बेन हीट के अच्छा किया. स्पेंसन घातक गेंदबाजी करते हुए 19 विकेट अपने खाते में जोड़े. ऐसे में नए कप्तान शुभमन गिल युवा खिलाड़ी पर भरोसा दिखाते हुए IPL 2024 में डेब्यू करने का मौका दें सकते हैं. जॉनसन ऑस्ट्रेलिया के लिए 1 वनडे और 4 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्हे में कोई विकेट नहीं मिल सका जबकि टी20 में 5 विकेट लिए हैं.

3. नंद्रे बर्गर

Nandre Burger

साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नंद्रे बर्गर राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी में सिर्फ 50 लाख रुपये की कीमत के साथ अपने साथ जोड़ दिया जो किए एक फायदे का सौदा कहा जा सकता है.बर्गर हाल ही में भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के दौरान अपने प्रदर्शन से गहरी थाप छोड़ी. उन्होंने 11 विकेट लिए लेकर भारतीय टीम को बैक फुट पर धकेल दिया. नंद्रे बर्गर के पास तेज रफ्तार है जो विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो सकती है.

4. गेराल्ड कोएत्जी

gerald coetzee
Gerald Coetzee

आईपीएल नीलामी 2024 में मुंबई इंडियंस ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी (Gerald Coetzee) 5 करोड़ की मोदी रकम देकर अपने साथ जोड़ लिया. कोएत्जी ने भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 विकेट झटक लिए थे. कोएत्जी को आईपीएल 2021 के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें लियाम लिविंगस्टोन के रिप्लेसमेंट के रूप में चुना था, लेकिन उन्होंने तब कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका था. लेकिन उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन्हें IPL 2024 में MI की ओर से डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

5. शमर जोसेफ

shamar joseph

इस लिस्ट में आखिरी नाम ऑस्ट्रेलिया को उसी घर में हराने वाले वेस्टइंडीज के स्टार गेंजबाज शमर जोसेफ का नाम शामिल है. जोपहली बार IPL 2024 में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे.17वें सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने वुड के वर्कलोर्ड को मैनेज करने के लिए उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था जोसेफ को सुपर जायंट्स ने 3 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ लिया. फैंस शमर जोसेफ आईपीएल में खेलने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से कंगारू बल्लेबाजों को हिला दिया था.

यह भी पढ़े: हार्दिक कप्तान, रोहित-विराट-शमी बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, इन 16 खिलाड़ियों को मिला मौका

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर