नाम बड़े और दर्शक छोटे, इन 5 स्टार खिलाड़ियों ने IPL 2024 में कटाई नाक, लागतार हो रहें हैं फ्लॉप

author-image
Rubin Ahmad
New Update
नाम बड़े और दर्शक छोटे, इन 5 स्टार खिलाड़ियों ने IPL 2024 में कटाई नाक, लागतार हो रहें हैं फ्लॉप

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 17वे सीजन का कारवां धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. लगभग सभी टीमें अपने 4 से 5 मैच खेल चुकी है. इस दौरान कई भारतीय खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर टी20 विश्व कप 2024 के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जो फ्रेंचाइजी से मोटा पैसा लेने के बावजूद भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. इन स्टार खिलाड़ी को के सितारे आईपीएल में गर्दिश में चल रहे हैं. अभी तक अपने प्रदर्शन से कोई छाप नहीं छोड़ पाए हैं. एक खिलाड़ी फिस के रूप में फ्रेंचाइजी से 17 करोड़ चार्ज करता है. आइए जानते हैं इस फ्लॉप प्लेयर्स के बारे में...

1. ग्लेन मैक्सवेल

आरबीसी हर साल की तरह IPL 2024 में बुरे दौर से गुजर रही है. पांच से में से सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है. जबकि 4 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा. इसके पीछे उनके स्टार खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन है. ग्लेन मैक्सवेल आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं, वह इस सीजन 2 बार गोल्डन डक का शिकार हो चुके हैं.

ग्लेन मैक्सवेल ने अभी तक खेले गए मैचों में अपने प्रदर्शन से फ्रेंचाइजी को काफी निराश किया है. मैक्सवेल ने 5 मैचों में साधारण बैटिंग करते हुए सिर्फ 32 रन बनाए हैं. जबकि गेंदबाजी में 5 विकेट लिए हैं. RCB ने उन्हें 15 करोड़ में रिटेन किया है.

2. राशिद खान

गुजरात टाइटंस IPL 2024 में नए कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में मैदान पर उतरी है. उनकी कप्तानी में स्टार ऑल राउंडर राशिद खान के प्रदर्शन स्थर काफी गिर गया है. चेन्नई के खिलाफ राशिद खान की फिरकी जलवा नहीं देखने को मिला. उन्होंने 4 ओवरों में साधार गेंदबाजी करते हुए 49 रन लुटा दिए और बल्लेबाजी में 1 रन का ही योगदान दें सके.

पंजाब किंग्स के खिलाफ भी गेंदबाजी में बेअसर साबित हुए. राशिद को 1 विकेट तो जरूर मिला. लेकिन, 40 रन खर्च करने पड़ गए. बता दें कि उन्होंने अभी तक 5 मैच खेले हैं. जिसमें सिर्फ 5 रन बनाए हैं और गेंदबाजी करते हुए इतने ही विकेट अपने खाते में जोड़ सके. जो कि फ्रेंचाइजी के लिए चिंता का विषय है. बता दें गुजरात ने उन्हें 15 करोड़ में रिटेन किया है.

3. केएल राहुल

केएल राहुल इंजरी के बाद सीधा IPL 2024 में नजर आए. वह लखनई सुपर जाइंट्स के लिए कप्तानी का मौर्चा संभाले हुए हैं. LSG ने उनकी कप्तानी में 4 में से 3 मैच जीते हैं. लेकिन, केएल राहुल बल्लेबाजी में अभी तक शांत नजर आए हैं. लोकेश राहुल बड़ी-बड़ी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस बार इंजरी के बाग मैदान में लौटने के बाद उन्हें रन बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

उन्हें फॉर्म में आने में थोड़ा समय लग रहा है. फॉर्म में लौटते लखनऊ के कप्तान किसी के लिए भी मुश्किल पैदा कर सकते हैं. उन्होंने 4 मैचों में केवल 126 रन बनाए हैं. वह इन चार मैचों में 1 ही अर्धशतक ही बनाए पाए हैं. फ्रेंचाइजी 17 करोड़ देने के बाद केएल राहुल के इस फ्लॉप प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर कर सकती है.

4. यशस्वी जायसवाल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डबल हंड्रेड जड़ने वाला बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आईपीएल 2024 (IPL 2024) में फ्लॉप साबित हुए हैं. पिछले सीजन जायसवाल के बल्ले से 600 से अधिक रन देखने को मिले थे.

लेकिन, इस बार उन्हें राजस्थान की ओर से शुरूआती चारो मैचों में बेरंग नजर आए. जायवाल को एक-एक रन बाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है. यशस्वी जायसवाल ने 4 मैच में मात्र 39 रन  बनाए हैं,. बता दें कि RR ने यशस्वी जायसवाल को 4 करोड़ में रिटेन किया था.

5. मोहम्मद सिराज

इस लिस्ट में पांचवा और आखिरी नाम RCB के लिए खेल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का है. मैक्सवेल, रजत पाटीदार के बाद सिराज भी उन फ्लॉप खिलाड़ियों में शामिल होते हैं, जिनके IPL 2024 में सितारे गर्दिश में चल रहे हैं.

सिराज की गेंदबाजी में वह धार नजर नहीं आ रही जिसके लिए वह जाने जाते हैं. सिराज ने अभी तक खेले गए मचों में निराज किया है, वह 5 मैचों में सिर्फ 4 विकेट ही अपने नाम करने में सफल रहे. सिराज ने आने वाले मैचों में अपना बेस्ट नहीं दिया तो कप्तान उन्हें बेंच पर बिठा सकते हैं.

यह भी पढ़े: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले खतरनाक फॉर्म में लौटा टीम इंडिया का मैच विनर खिलाड़ी, लंबे समय से चल रहा था फ्लॉप

Glenn Maxwell kl rahul rashid khan Indian Premier League (IPL) IPL 2024