भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने केन्द्रीय अनुबंध (BCCI Central Contract) की घोषणा कर दी है। हर साल की तरह इस बार भी कॉन्ट्रैक्ट में कई बदलाव देखने को मिले हैं। जहां कुछ खिलाड़ियों को पहली बार अनुबंध में जगह मिली है तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें बोर्ड की ओर से करोड़ों रुपए मिलते थे लेकिन अब उनका नाम इस सूची में शामिल ही नहीं है। बीसीसीआई ने दो भारतीय खिलाड़ियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है। आइए जानते हैं कि कौन हैं ये दो खिलाड़ी?
BCCI Central Contract: इन दो खिलाड़ियों के साथ BCCI ने किया अपना अनुबंध खत्म
दरअसल, भारतीय क्रिकेट बोर्ड हर साल खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर सलाना वेतन की सूची तैयार करता है। जिसमें कुछ खिलाड़ियों को पहली बार शामिल किया जाता है तो कई खिलाड़ियों के साथ बोर्ड अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म करता है। वहीं, एक बार फिर बीसीसीआई ने अपने 26 मार्च को जारी किए सालाना केंद्र अनुबंध में बड़े फेरबदेल किए हैं।
उन्होंने टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार और अजिंक्य रहाणे के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खारिज कर दिया है। जिससे इन दोनों खिलाड़ियों को तगड़ा झटका लगा है। क्योंकि बोर्ड के इस फैसले से साफ हो गया है कि ये खिलाड़ी बीसीसीआई की आगामी योजनाओं का हिस्सा नहीं होंगे।
BCCI ने इन खिलाड़ियों को भी दिखाया सालाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता
गौरतलब यह है कि भुवनेश्वर कुमार और अजिंक्य रहाणे के अलावा पांच और खिलाड़ी ऐसे हैं जिनको बीसीसीआई ने सालाना अनुबंध से बाहर का रास्ता दिखाया है। ईशांत शर्मा, मयंक अग्रवाल, रिद्दिमान साहा, हनुमा विहारी और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों का बीसीसीआई ने साथ छोड़ दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि बोर्ड के इस फैसले से इन खिलाड़ियों के करियर पर ब्रेक लग सकता हैं। हालांकि, इनमें से कुछ खिलाड़ियों के कमबैक की उम्मीद है। लेकिन रहाणे, भुवी, साहा और ईशांत की टीम में वापसी मुश्किल लग रही है।
BCCI के सालाना अनुबंध की पूरी लिस्ट:
A+ कैटेगरी (7 करोड़): रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह
A कैटेगरी (5 करोड़): हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल
B कैटेगरी (3 करोड़): शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर
C कैटेगरी (1 करोड़): उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और केएस भरत।
यह भी पढ़ें: कपिल देव ने बताया, वनडे क्रिकेट में संजू सैमसन या सूर्या किसे मिलना चाहिए भारतीय टीम में मौका