टीम इंडिया के यह 5 सीनियर खिलाड़ी नहीं खेल सकेंगे IPL 2023 के सभी मैच, जय शाह के एक फैसले ने मचाई सनसनी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Team India के यह 5 सीनियर खिलाड़ी नहीं खेल सकेंगे IPL 2023 के सभी मैच

IPL 2023 में खेलने वाले टीम इंडिया (Team India) खिलाड़ियों को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगमी वनडे विश्व कप 2023 को लेकर बड़ा फैसला लिया है. जिसमें कुछ खिलाड़ी सभी मैचों में हिस्सा नहीं ले सकते हैं. क्योंकि तकरीबन दो- ढ़ाई महीने चलते IPL 2023 के 16वें सीजन में टीम इंडिया के अधिकांश खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.

इस दौरान प्लेयर्स को इंजरी होने का खतरा सबसे अधिक होता है. उससे  से बचाने के लिए जय शाह ने फ्रेंचाइंजियों के साथ मिलकर एक रोड़ मेप तैयार किया. जिसमें टीम इंडिया के यह अहम और सीनियर खिलाड़ी आईपीएल के सभी मैच नहीं खेल सकेंगे. चलिए जानते हैं उन 5 प्लेयर्स के बारे में...

1. जसप्रीत बुमराह

MI vs KKR: Jasprit Bumrah decimates Kolkata with his maiden fifer, registers 5th best figures for bowler in IPL

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को डेथ ओवरों में टीम इंडिया (Team India) रीढ कहा जाता है. वह दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक है. लेकिन जस्सी इंजरी के चलते भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं. वह चोट के चलते एशिया कप और टी 20 विश्व कप नहीं खेल सके थे. बुमराह आईपीएल में मुंबई की टीम के लिए खेलते हैं.

अगर वह 16वें सीजन के दौरान तक ठीक हो जाते हैं तो जय शाह के एक फैसले के बाद IPL 2023 में सभी मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. अगर टीम को लगता है कि उन्हें आराम दिए जाने की जरूरत हो तो उन्हें रेस्ट दिया जा सकता है. फैंचाइजी सभी मैच खेलने के लिए गेंदबाज पर दवाब नहीं बना सकती है.

2. रोहित शर्मा

Rohit Sharma Post Match MI vs RR

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उन खिलाड़ियों में जो इंजरी उनका पीछा करते हुएओ कहीं भी पहुंच जाती है. हिटमैन अपनी खराब फिटनेस को लेकर फैंस के निशाने पर बने रहते हैं. क्योंकि कई बार देखा गया है कि जब टीम को उनती जरूर होती वह इंजरी गिरफ्त में आ जाते हैं.

ऐसे में रोहित IPL 2023 में किसी इंजरी का शिकार नहीं होना चाहेंगे. क्योंकि उनकी मौजूदगी में ही भारत में पचास ओवरों का वनडे विश्व कप खेला जाना है. ऐसे में मुंबई इंडियंस की रोहित पर सभी मैच खेलने का प्रेशर नहीं बना सकती है.

3. विराट विराट

Virat Kohli, RCB vs SRH STATS REVIEW Virat Kohli, RCB vs SRH STATS REVIEW

ऐसा कहा जाता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) के बिना टीम इंडिया (Team India) की टीम अधूरी लगती है. क्योंकि फैंस किंग कोहली को हमेशा टीम में खेलता हुआ देखना चाहते हैं क्योंकि विराट मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया को मजूबत स्थिति में पहुंचाते हुए एक एंकर की भूमिका निभाते हैं.

ऐसे में IPL 2023 में RCB की टीम विराट पर सभी मैच खेलने का दवाब नहीं बना सकती है. क्योंकि  NCA और फ्रैंचाइजी इस बात की निगरानी करेंगे कि विश्व कप के लिए जाने वाले किन खिलाड़ियों को जरूरत पड़ने पर आईपीएल मैचों से आराम दिया जा सकता है, ताकि वे जरूरत से ज्यादा ना खेले या चोटिल न हों.

4. रविंद्र जडेजा

csk official says all is well amid rift rumours with ravindra jadeja

दुनिया के नबंर-1 ऑल-राउंडर्स रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार वापसी की है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से मेहमान टीम कंगारूओं की काया पलट कर दी है.

वहीं जडेजा IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लि खेलते हुए नजर आएंगे. लेकिन इस बार वह आईपीएल में इंजरी से बचना चाहेंगे. क्योंकि पिछले साल अंत के मैचों में जड्डू हाथ में चोट लगने से बाहर हो गए थे. लेकिन इस बार बीसीसीआई के नए फैसले से उनका वर्क लॉड कम हो सकता है. जिसकी वजह से वह सीएसके लिए सभी मैच नहीं खेल पाएंगे.

5. हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya GT vs PBKS

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम इंडिया (Team India) की जीत की चाबी माना जाता है. क्योंकि वह बल्ले और गेंद दोनों से कहर बरपाने के लिए जाने जाते हैं. साल 2021 में टी20 सीरीज विश्व कप में कमर के दर्द से पीड़ित थे. जिसके बाद पांड्या काफी लंबे समय तक टीम से बाहर रहे.

कड़ी मेहनत के बाद हार्दिक ने अपने आपको तैयार किया. उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजराज टीम को चैंपियन बनाया. उसके बाद इस खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.जिसके मद्देनजर यह खिलाड़ी आईपीएल में जोटिल होकर दुबार वह बड़ी गलती नहीं दोहराना चाहेंगा. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि उन्हें बीसीसीआई द्वारा बनाए गए नियम के तहत आईपीएल में खेलना पड़े.

यह भी पढ़े: VIDEO: 140 किलो के पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपने बाप की टीम के खिलाफ मचाई तबाही, फिर पिता को चिढ़ाते हुए कर दी शर्मनाक हरकत

Virat Kohli bcci team india Rohit Sharma jay shah IPL 2023