Team India: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 के बाद से परिवर्तन के दौरे से गुजर रही है. अगला आईसीसी इवेंट टी 20 विश्व कप 2024 है जबकि दूसरा आईसीसी इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 है. चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में वनडे फॉर्मेट में खेली जानी है. इन दोनों टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. टीम इंडिया (Team India) के 5 बड़े खिलाड़ियों को बीसीसीआई बाहर का रास्ता दिखा सकती है.
इन 5 खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के 5 बड़े स्टार कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, दिग्गज स्पिनर आर अश्विन, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्पिनर युजवेंद्र चहल अभी भी अच्छे फॉर्म में हैं लेकिन अब उम्र इनका साथ छोड़ रही है. रोहित 36, विराट 35, अश्विन 37, शमी 33 और चहल 33 के हो चुके हैं. इन खिलाड़ियों का करियर अब लंबा नहीं है. इसलिए धीरे धीरे इन सभी को साइड लाइन किया जा सकता है.
टी 20 विश्व कप खेलना भी मुश्किल
मीडिया में चल रही रिपोर्टों के मुताबिक बीसीसीआई इन सभी 5 खिलाडियों को अगले टी 20 विश्व कप में भी ड्रॉप कर सकती है. रोहित शर्मा टी 20 खेलेंगे या नहीं ये स्पष्ट नहीं है. विराट कोहली की जगह टी 20 विश्व कप में ईशान किशन के बारे में सोचा जा रहा है. हाल ही में जय शाह ने स्टेटमेंट भी दिया था कि अगले टी 20 विश्व कप के लिए किसी खिलाड़ी को गारंटी नहीं दी जा सकती है. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के लिए इन खिलाड़ियों का अगला विश्व कप खेलना भी मुश्किल लग रहा है.
युवाओं को मिलेगा मौका
टीम इंडिया (Team India) में इस युवा और जबरदस्त खिलाड़ियों की लंबी फौज है. हाल ही में युवाओं ने ऑस्ट्रेलिया को टी 20 सीरीज में हराकर अपनी क्षमता भी साबित की है. इसलिए अब बीसीसीआई यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और रवि बिश्नोई जैसे युवा खिलाड़ियों के साथ आगे बढ़ना चाहती है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या के बेटे ने निकाली बाप की हेकड़ी, बल्ले से कर दी जमकर कुटाई, वायरल हुई तस्वीरें
ये भी पढ़ें- घरेलू क्रिकेट में जमकर गरजा पृथ्वी शॉ का बल्ला, मात्र 99 की स्ट्राइक रेट से ठोक दिए 379 रन