जैक कालिस ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुने टॉप-5 धुरंधर, भारत-पाकिस्तान के सिर्फ इन 2 खिलाड़ियों को दी जगह

Published - 14 Sep 2023, 12:25 PM

जैक कालिस ने World Cup 2023 के लिए चुने टॉप-5 धुरंधर, भारत-पाकिस्तान के सिर्फ इन 2 खिलाड़ियों को दी ज...

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत में हो रही है. इस विश्व कप से संंबंधित तमाम संभावनाओं पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट विशेषज्ञ अपनी अपनी राय रख रहे हैं. क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में जगह बना सकती हैं. कुछ साउथ अफ्रीका को भी सेमीफाइनल का दावेदार बता रहे हैं. इसी बीच दिग्गज ऑलराउंडर रहे जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) ने उन 5 क्रिकेटर्स का नाम बताया है जो विश्व कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. आईए देखते हैं कैलिस ने किन 5 क्रिकेटरों का नाम लिया है.

राशिद खान

Rashid Khan
Rashid Khan

जैक्स कैलिस ने अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को आगामी विश्व कप (World Cup 2023) का स्टार परफॉर्मर माना है. पूरी दुनिया के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर नचाने वाले राशिद खान को टी 20 क्रिकेट का स्पेशलिस्ट माना जाता है लेकिन वनडे क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. राशिद खान ने अबतक करियर में 94 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 172 विकेट लिए हैं. वे 5 विकेट लेने का कारनामा 4 बार कर चुके हैं. 18 रन देकर 7 विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन है. राशिद निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं और 5 अर्धशतक जड़ते हुए 1211 रन बना चुके हैं.

विराट कोहली

Virat Kohli
Virat Kohli

जैक्स कैलिस की लिस्ट में विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन करने वालों की लिस्ट में विराट कोहली का नाम भी है. हाल ही में वनडे क्रिकेट में 13,000 रन पूरा करने वाले विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे करियर का 47 वां शतक जड़ के इस बात के संकेत भी दे दिए हैं कि अगले विश्व कप में वे कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं. विराट वनडे के महानतम बल्लेबाज हैं. 279 वनडे मैचों में 65 अर्धशतक और 47 शतक की मदद से वे 13,027 रन बना चुके हैं. जैक कैलिस की तरह भारतीय टीम भी चाहेगी की विश्व कप में वे अच्छा प्रदर्शन करें.

एनरिक नॉर्खिया

Anrich Nortje
Anrich Nortje

तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया भी उन 5 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनके बारे में जैक्स कैलिस ने संभावना जताई है कि वे साउथ अफ्रीका के लिए विश्व कप (World Cup 2023) में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. 150 की स्पीड से गेंदबाजी करने वाले एनरिक नॉर्खिया अफ्रीकी टीम के अहम गेंदबाज हैं. IPL में खेलने का अनुभव होने की वजह से उन्हें भारतीय पिचों का बेहतर अनुमान है और वे अपनी टीम के लिए कमाल कर सकते हैं. बता दें कि एनरिक नॉर्खिया ने 22 मैचों में 36 विकेट लिए हैं.

जोस बटलर

Jos Buttler
Jos Buttler

भारत में हो रहे विश्व कप (World Cup 2023) में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भी फेवरेट माना जा रहा है. जैक्स कैलिस ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर को विश्व कप 2023 का टॉप परफॉर्मर माना है. जोस बटलर मौजूदा समय के बेहतरीन बल्लेबाज हैं. वे दुनिया के किसी भी कोने में रन बनाने में सक्षम हैं और तेज तथा स्पिन गेंदबाजों को समान रुप से खेलते हैं.

उन्हें भारत में खेलने का काफी अनुभव है और IPL में उन्होंने खूब रन बनाए हैं और इस अनुभव का फायदा उन्हें विश्व कप में मिल सकता है. आखिरी 10 वनडे मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 513 रन बना चुके बटलर ने 168 वनडे मैचों की 141 पारियों में 11 शतक और 25 अर्धशतक जड़ते हुए 4787 रन बनाए हैं.

बाबर आजम

Babar Azam
Babar Azam

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के टॉप 5 परफॉर्मर की जैक्स कैलिस की लिस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट ट़ीम के कप्तान बाबर आजम भी शामिल हैं. मौजूदा समय में दुनिया के टॉप वनडे बल्लेबाज बाबर आजम अपनी नियमितता के लिए जाने जाते हैं. पाकिस्तान बेहतर करे उसके लिए बाबर आजम का प्रदर्शन बहुत जरुरी है. वनडे में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले बाबर आजम ने 107 वनडे मैचों की 104 पारियों में 19 शतक और 28 अर्धशतक जड़ते हुए 5,380 रन बनाए.

ये भी पढे़ं- हर महीने करोड़ों की कमाई, घर पर BMW-मर्सिडीज की लगी कतार, ईशान किशन की सालाना सैलरी जान चकरा जाएगा सिर

Tagged:

World Cup 2023 Jacques Kallis
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.