एशिया कप 2025 में इन 5 खिलाड़ियों की होगी सप्राइज़ एंट्री, कई गुना बढ़ जाएगी टीम इंडिया की ताकत
Published - 20 Aug 2025, 03:40 PM | Updated - 20 Aug 2025, 03:49 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025: बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई है। यह टूर्नामेंट अगले महीने नौ सितंबर से यूएई में खेला जाएगा। जबकि भारत अपने अभियान का आगाज 10 सितंबर को मेजबान टीम के खिलाफ करेगा। 19 अगस्त को टीम की घोषणा के बाद बीसीसीआई ने 5 खिलाड़ियों को अचानक टीम इंडिया में मौका दिया है, जो टीम के साथ यूएई के लिए रवाना हो सकते हैं।
Asia Cup 2025 के लिए पांच खिलाड़ियों की अचानक एंट्री
दरअसल, एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, लेकिन 5 खिलाड़ियों को स्टैंड-बाय के तौर पर चुना गया है। प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्टैंड-बाय खिलाड़ी होंगे।
अगर चुने गए 15 खिलाड़ियों में से कोई चोटिल होता है, तो इन पांच खिलाड़ियों में से एक को टीम इंडिया में सप्राइज़ एंट्री मिल जाएगी। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये खिलाड़ी टीम के साथ यूएई के लिए रवाना होंगे या नहीं।
प्रसिद्ध कृष्णा समेत इन खिलाड़ियों को मिला मौका
प्रसिद्ध कृष्णा को आईपीएल 2025 में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के लिए पर्पल कैप से सम्मानित किया गया। वाशिंगटन सुंदर और यशस्वी जायसवाल ने भी आईपीएल और हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया।
रियान पराग और ध्रुव जुरेल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे। संजू सैमसन के चोटिल होने के कारण, रियान पराग ने कुछ मैचों में राजस्थान टीम की कप्तानी भी की।
श्रेयस अय्यर स्टैंडबाय सूची में भी नहीं
बीसीसीआई द्वारा चुनी हुई स्टैंडबाय की सूची में हैरान कर देने वाली बात यह है कि स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को इसमें भी जगह नहीं दी गई है। घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें एशिया कप 2025 से ड्रॉप कर दिया गया है।
चयनकर्ताओं के इस फैसले की क्रिकेट पंडितों और फैंस ने भी काफी निंदा की है। आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर ने 50.33 की औसत और 175.07 के स्ट्राइक रेट से 600 से ज़्यादा रन बनाए, फिर भी उन्हें टीम इंडिया एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए नहीं चुना गया।
शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह की वापसी
इसके अलावा शुभमन गिल की एशिया कप(Asia Cup 2025) टीम में टीम इंडिया में वापसी हुई है। इतना ही नहीं, उन्हें टीम का उप-कप्तान भी बनाया गया है। वहीं, इंग्लैंड दौरे पर सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज को टी20 टीम में मौका नहीं दिया गया है।
जसप्रीत बुमराह की भी भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई है। बुमराह ने 2024 टी20 विश्व कप के फाइनल के बाद एक भी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच नहीं खेला है। वह 2024 टी20 विश्व कप में "प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट" बने थे, जहाँ उन्होंने 8 मैचों में 15 विकेट लिए थे।
ये भी पढिए : एशिया कप 2025 के लिए ऐलान हुए टीम इंडिया से ज्यादा मजबूत है ये स्क्वॉड, ट्रॉफी जिताने का दम रखते हैं ये 15 खिलाड़ी
जितेश शर्मा की एक साल बाद वापसी
बुमराह के अलावा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, संजू सैमसन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को एशिया कप (Asia Cup 2025) बल्ले में टीम इंडिया में मौका मिला है। बता दें कि जितेश आखिरी बार पिछले साल अफगानिस्तान के खिलाफ 2024 में टीम इंडिया का हिस्सा थे।
इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। लेकिन आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन आरसीबी के लिए बढ़िया रहा था। उन्होंने निचले क्रम में काफी शानदार बल्लेबाजी की, जिस वजह से उनको मौका वापसी का मिल गया हैं।
Asia Cup 2025 के लिए भारतीय टीम यहां देखें
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
स्टैंडबाई खिलाड़ी:
प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जयसवाल
ये भी पढिए : एशिया कप 2025 के बाद सूर्यकुमार का कटेगा पत्ता, इस खिलाड़ी को अगरकर बनाएंगे नया कप्तान
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर