एक समय में ये 5 खिलाड़ी हुआ करते थे टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत, लेकिन अब चयनकर्ता नहीं डाल रहे हैं घास
Published - 03 Sep 2025, 02:16 PM | Updated - 03 Sep 2025, 02:18 PM

Table of Contents
Team India: एक समय था जब टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक धुंरधर खिलाड़ी हुआ करते थे। इस खिलाड़ियों के दम पर भारतीय टीम ने न सिर्फ भारत में विजय हासिल की, बल्कि विदेशी पिचों पर भी जीत का जज्बा दिखाया। लेकिन, इनमें से पांच खिलाड़ी ऐसे भी थे, जो एक समय टीम इंडिया (Team India) की रीढ़ की हड्डी हुआ करते थे, लेकिन समय और खराब प्रदर्शन के चलते अब चयनकर्ता भी इन खिलाड़ियों को घास नहीं डाल रहे हैं।
आलम यह है कि ये प्लयर्स लगातार टीम इंडिया में आने के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी चयनकर्ता इन खिलाड़ियों को स्क्वाड में लेने के लिए राजी नहीं है।
दीपक चाहर
33 साल के चाहर ने भारत के लिए 2018 में वनडे और टी20 डेब्यू किया था। उससे पहले टीम इंडिया एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश कर रही थी, जो ना सिर्फ तेज गेंदबाजी कर सके, बल्कि जरूरत पड़ने पर निचले क्रम में आकर बल्लेबाजी में भी जलवा बिखेर सके। चाहर के आने के बाद यह तलाश पूरी होती नजर आ रही थी, लेकिन इस खिलाड़ी की इंजरी ने उनका पूरा करियर समाप्त कर दिया।
चाहर ने भारत के लिए 13 वनडे, और 25 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 16 और 31 विकेट झटके हैं। इसके अलावा चाहर ने वनडे में दो अर्धशतक के साथ 203 रन बनाए हैं, जबकि 25 टी20 की सात पारियों में वह 53 रन बना चुके हैं।
चाहर के लिए अब टीम इंडिया (Team India) में वापसी करना बेहद मुश्किल है, क्योंकि उनका प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में समान्य रहा है, तो उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जो कि एक टी20 मैच था।
शार्दुल ठाकुर
टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को घरेलू प्रतियोगिताओं में अच्छे प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के लिए स्क्वाड में चुना गया था। लेकिन, इस दौरे पर उन्हें सिर्फ दो मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें वह पूरी तरह से फ्लॉप रहे।
ना ही वह गेंदबाजी में विकेट ले सके, और ना ही बल्ले से बड़ी पारियां खेल सके। इसके चलते अब उम्मीद की जा रही है कि शार्दुल को शायद ही टीम इंडिया (Team India) में दोबारा मौका मिले।
बल्कि, उनकी जगह चयन कर्ता युवा खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल करके उनपर दांव लगा सकते हैं। 33 साल के हो चुके शार्दुल ने भारत के लिए 13 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी20आई खेले हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन संतुलित रहा है।
पृथ्वी शॉ
टीम इंडिया (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने साल 2018 में भारत के लिए डेब्यू मैच खेला था। शॉ ने अपनी प्रतिभा और बल्लेबाजी के आकर्षक शॉट्स दिखाते हुए पहले ही मैच की पहली पारी में शानदार शतक ठोक दिया था, लेकिन इसके बाद वह अधिक समय तक टीम में अपनी जगह नहीं बना सके, और साल 2021 में उन्हें टीम से पूरी तरह बाहर कर दिया।
सोचने की बात यह है कि जिस खिलाड़ी ने केवल 18 साल की उम्र में अपना इंटरनेशनल करियर शुरू किया था सिर्फ 21 साल की उम्र में आकर उसी का करियर समाप्त नजर आ रहा है। शॉ ने साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच खेला था, जिसमें वह खाता तक नहीं खोल सके थे।
हालांकि, इसके बाद शॉ को घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करने के लगातार मौके मिलते रहे, लेकिन हर बार उन्हें निराश ही किया। ना ही वह घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए प्रदर्शन कर रहे, और ना ही आईपीएल में दिल्ली के लिए उनका बल्ला गरजा।
इसी के चलते पहले वह आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे, और फिर मुंबई ने भी उन्हें स्क्वाड से बाहर कर दिया, और फिर उन्हें महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के साथ जुड़ना पड़ा। हालांकि, वर्तमान में शॉ टीम इंडिया (Team India) में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। शॉ ने भारतीय टीम के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20आई मैच खेला है।
हर्षल पटेल
टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की जगह भी टीम इंडिया में बिल्कुल बनती नजर आ रही है। हर्षल ने भारत के लिए आखिरी मैच 3 जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था, और इसके बाद से अब तक चयनकर्ताओं ने उनपर दोबारा भरोसा नहीं दिखाया है।
हर्षल पटेल कभी टी20 टीम के प्रमुख गेंदबाज हुआ करते थे, लेकिन लंबे समय से उन्हें टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं मिली है। जबकि अब 34 साल की उम्र में उनकी टीम इंडिया में वापसी भी असंभव ही लग रही है।
बता दें कि उन्होंने भारत के लिए 25 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 29 विकेट दर्ज है। हालांकि, इस दौरान उनकी इकॉनमी 9.18 प्रति ओवर रही है, जो कि इस फॉर्मेट में काफी खराब मानी जाती है।
एशिया कप 2025 से पहले हर्षल पटेल की चमकी किस्मत, अचानक टीम में बोर्ड ने कराई एंट्री
उमरान मलिक को नहीं मिल रहा Team India में मौका
कहा जाता है कि जो आपकी सबसे बड़ी ताकत होती है, वहीं कई बार आपकी कमजोरी भी बन जाती है। ये शब्द टीम इंडिया (Team India) के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक के जीवन पर सटीक बैठते हैं। जम्मू-कश्मीर के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले उमरान को उस वक्त पहचान मिली, जब उन्होंने साल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था।
इस साल उमरान ने अपनी रफ्तार भरी गेंदों से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया, और इसी के कारण उन्हें साल 2022 में भारत के लिए वनडे और टी20 डेब्यू करने का मौका मिला। मगर कब उमरान की सबसे बड़ी ताकत उनकी तेज गेंदबाजी उनकी कमजोरी बन गई, शायद यह उम्मीद को भी नहीं मालूम होगी।
उमरान को भारत के लिए साल 2022 और 2023 के बीच में कुल 10 वनडे, और 8 टी20 मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने क्रमश: 13 और 11 विकेट झटके थे। मगर इस दौरान उनकी खराब लाइन लेंथ और महंगी इकॉनमी के कारण उन्हें टीम से अपनी जगह गंवानी पड़ी। हालांकि, अब उमरान लगातार टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन फिर भी भारतीय टीम (Team India) के दरवाजे अभी तक उनके लिए नहीं खुल पाए हैं।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर