बड़ी खबर: इन 5 खिलाड़ियों पर गिरी गाज, BCCI ने टीम के साथ UAE भेजने से किया इनकार

Published - 29 Aug 2025, 03:10 PM | Updated - 29 Aug 2025, 11:37 PM

BCCI

BCCI: एशिया कप 2025 के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने मुंबई में मौजूद मुख्य कार्यालय में टीम इंडिया का चयन किया था। अगले महीने से संयुक्त अरब अमीरात की सरजमीं पर शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया चार या पांच सितंबर को यूएई के लिए उड़ान भर सकती है। मगर उससे पहले ही बीसीसीआई (BCCI) ने भारत के पांच खिलाड़ियों को यूएई भेजने से साफ इनकार कर दिया है।

एक तरफ एशिया कप 2025 शुरू होने में दो सप्ताह से भी कम का समय शेष है, तो दूसरी तरफ बीसीसीआई (BCCI) ने पांच खिलाड़ियों को काफी बड़ा झटका दिया है। बता दें कि, नौ सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत हो रही है, जबकि 10 सितंबर को भारत का पहला मुकाबला होम टीम यूएई के साथ होना है. लेकिन उससे पहले बीसीसीआई (BCCI) ने पांच खिलाड़ियों को नहीं भेजकर अपना फरमान सुना दिया है।

ये पांच खिलाड़ी नहीं जाएंगे यूएई

19 अगस्त की दोपहर टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पत्रकार वार्ता के दौरान एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया। पूरे 15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान करने के बाद चीफ सेलेक्टर ने उन प्लेयर्स का नाम पांच बताना शुरू किया, जिन्हें एशिया कप 2025 के रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में रखा गया है।

बोर्ड ने ओपनर यशस्वी जायसवाल, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का चयन किया था, लेकिन अब ये खिलाड़ी मुख्य टीम इंडिया के साथ दुबई नहीं जाएंगे, बल्कि जरूरत पड़ने पर उन्हें मुंबई से सीधे दुबई रवाना किया जाएगा।

हालांकि, पहले स्टैंड बाय प्लेयर्स भी मुख्य टीम इंडिया के साथ ही यात्रा किया करते थे, लेकिन इस बार टीम प्रबंधन ने सिर्फ मुख्य दल के साथ यूएई जाने का फैसला किया है। बता दें कि, रिजर्व खिलाड़ियों का चयन इसलिए किया जाता है, क्योंकि मुख्य टीम से अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता तो उसको तुरंत रिप्लेस किया जा सकता है। मगर इस बार टीम सिर्फ मेन टीम के साथ जाने का हैरानी भरा निर्णय लिया है।

जरूत पड़ने पर जाएंगे खिलाड़ी

एशिया कप 2025 से पहले समाचार एजेंसी पीटीआई के द्वारा जब, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने पूछा गया कि, रिजर्व खिलाड़ी भी टीम इंडिया के साथ यात्रा करेंगे, तो इसपर उन्होंने बताया कि हीं, रिजर्व खिलाड़ी मेन टीम के साथ दुबई नहीं जाएंगे। जरूरत पड़ने पर उन्हें बाद में रवाना किया जाएगा।’’

BCCI अधिकारी के इस बयान से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि बोर्ड कम लोगों के साथ ट्रैवल करने पर फोकस कर रहा है। बता दें कि, यशस्वी जायसवाल का चयन एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर किया गया है, लेकिन टीम इंडिया के मेन स्क्वाड में पहले से ही अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और शुभमन गिल के तौर पर तीन प्रारंभिक बल्लेबाज शामिल हैं।

वहीं, तेज गेंदबाजी रिजर्व के लिए प्रसिद्ध कृष्णा को रखा गया है, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया में अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। अब अगर इनमें से कोई खिलाड़ी चोटिल होता है, तभी रिजर्व खिलाड़ियों में से किसी दुबई के लिए रवाना किया जाएगा।

एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया BCCI ने किया ऑफिशियल ऐलान, सिराज-पंत समेत ये स्टार खिलाड़ी हुए बाहर

17 की जगह भेजे सिर्फ 15 खिलाड़ी भेजेगा BCCI

बीसीसीआई (BCCI) अब कम खिलाड़ियों के साथ टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का मन बना चुकी है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, एशिया कप में एशियन क्रिकेट काउंसिल के नियम अनुसार, एक टीम अधिकतम 17 खिलाड़ियों का दल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए भेज सकती है, लेकिन इस बार टीम इंडिया ने सिर्फ 15 खिलाड़ियों के साथ एशिया कप 2025 में भाग लेने का फैसला किया है। वहीं, जिन पांच खिलाड़ियों का चयन रिजर्व के तौर पर किया गया है, वह भी मुख्य टीम के साथ यात्रा नहीं करेंगे।

बता दें कि, एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर को अफगानिस्तान बनाम हांगकांग के बीच मुकाबले से होगी, जबकि 10 सितंबर को भारतीय टीम संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

14 तारीख को भारत का सामना दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम से होगा, जबकि, 19 सितंबर को ओमान के साथ भारतीय टीम लीग चरण का अंतिम मुकाबला खेलेगी। इस बार एशिया कप में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बराबर-बराबर बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है।

एशिया कप 2025 से पहले BCCI के लिए आई बुरी खबर, 95 विकेट लेने वाले स्पिनर ने किया संन्यास का ऐलान

Tagged:

team india bcci yashasvi jaiswal Prasidh Krishna Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

बीसीसीआई ने यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल को रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है।

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का पहला मैच 10 सितंबर को खेला जाएगा।

हां, भारत और पाकिस्तान को एशिया कप 2025 के ग्रुप ए में रखा गया है। इन दोनों टीमों का आमना-सामना 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
GET IT ON Google Play