आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारी जोरो-शोरो से हो रही है. 30 नवंबर को सभी पुरानी 8 टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बोर्ड को सौंपी थी. इस लिस्ट में फ्रेंचाजियों ने अपने कई स्टार खिलाड़ियों को रिटेन किया तो कईयों को नियमों के कारण रिलीज करना पड़ा. मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने मिलाकर कुल 27 खिलाड़ी रिटेन किए हैं. जिसमें 4 अनकैप्ड और 2 कैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं.
इस साल मेगा ऑक्शन में 8 नहीं बल्कि 10 टीमें हिस्सा लेंगी. दो नई टीमों के आने से इस बार की नीलामी और भी ज्यादा रोमांचक होने वाली है. क्योंकि इस बार सभी टीमों में एक बड़ा बदलाव नजर आने वाला है और कई बड़े स्टार खिलाड़ी इस ऑक्शन का हिस्सा होंगे जिन्हें लेकर फैंस भी एक्साइडेट होंगे.
ऑक्शन में खिलाड़ियों की नीलामी हमेशा से ही फैंस को अपनी तरफ खींचती रही है और यही कारण है कि इस टूर्नामेंट को भी दुनियाभर के फैंस देखना बेहद पसंद करते हैं. लेकिन, इस बार कुछ खिलाड़ियों के अनसोल्ड रहने की भी संभावनाएं ज्यादा बढ़ गई हैं. इसके पीछे कई बड़े कारण भी हैं. हम इपने इस खास आर्टिकल में ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं.
स्टीव स्मिथ
इस लिस्ट में हम सबसे पहले बात करते हैं ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की जो बीते 2-3 सीजन से आउट ऑफ फॉर्म में रहे हैं. राजस्थान ने बीते साल ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया था. जिसके बाद आईपीएल 2021 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2.20 करोड़ की बोली में अपनी टीम में शामिल किया था.
13वें सीजन में स्मिथ राजस्थान के कप्तान थे. लेकिन, उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. महज 25 की औसत से उन्होंने रन बनाए थे. यही कारण था कि टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था. इसके बाद दिल्ली में उनके बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन, इस मौके को भी स्मिथ भुना नहीं सके और यही वजह भी थी कि उन्हें अंतिम ग्यारह में ज्यादा मौका नहीं दिया गया.
पिछले सीजन स्टीव स्मिथ को कुल 8 मैच में खेलने का मौका मिला था. जिसमें सिर्फ 25.33 की औसत से उन्होंने 152 रन बनाए थे. इस साल उन्हें टीम ने रिलीज भी कर दिया है. ये बड़ा कारण है कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में स्मिथ अनसोल्ड रह सकते हैं.
हरभजन सिंह
इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का आता है जिन्हें पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया था. यूं तो भज्जी चेन्नई की कुछ खिताबी जीत के बड़े गवाह रहे थे. लेकिन, बीते साल उन्हें रिलीज कर चेन्नई ने हर किसी को चौंका दिया था. नीलामी में आने के बाद उन पर किसी टीम ने नहीं सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स ने दांव खेला था.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में भज्जी सीएसके के साथ यूएई नहीं पहुंचे थे. कोरोना वजह से 13वां सीजन यूएई में ही आयोजित हुआ था और हरभजन ने निजी कारणों का हवाला देते हुए टीम के साथ जाने से मना कर दिया था. इसके बाद 2021 में वो ऑक्शन में आए. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था और इसी कीमत पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें अपनी फ्रेंचाइजी में शामिल कर लिया था.
हालांकि उन्हें खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला था. केकेआर के मैनेजमेंट ने भज्जी को सिर्फ 3 मैच में उतारा था और उन्होंने 9 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च करते हुए 4 विकेट लिए थे. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्श में हरभजन सिंह अनसोल्ड रह सकते हैं.
अजिंक्य रहाणे
इस लिस्ट में तीसरा बड़ा नाम भी भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का आता है जो इंडियन प्रीमि.ल लीग में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हैं. लेकिन, पिछले कुछ सीजन में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. यही कारण है कि 14वें सीजन में भी वो लगातार बेंच पर ही बैठे हुए नजर आए थे. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी रहाणे को सीमित ओवर के फॉर्मेट में बेहद कम ही बार खेलने का मौका मिलता है.
ये बड़ा कारण कह सकते हैं कि अक्सर टी20 फॉर्मेट बल्लेबाजी में ज्यादा देर तक क्रीज पर रहाणे नहीं टिक पाते. बीते कुछ वक्त से वो बल्लेबाजी में भी काफी ज्यादा संघर्ष कर रहे हैं और ये उनका वीक प्वाइंट बन गया है. 14वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से उन्हें सिर्फ 2 मैच में खेलने का मैका मिला था. 2 मुकाबले में बेहद शर्मनाक औसत से रहाणे ने सिर्फ 8 रन बनाए थे.
2020 में उन्होंने कुल 9 मैच खेले थे और 9 मुकाबले में 14 की औसत से उन्होंने सिर्फ 113 रन बनाए थे. उनके खराब आंकड़े और प्रदर्शन को देखते हुए कह सकते हैं आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में रहाणे अनसोल्ड की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं.
इमरान ताहिर
इस लिस्ट में चौथा नाम साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमराह ताहिर (Imran Tahir) का भी आता है जिन्हें पिछले साल चेन्नई ने अपनी टीम के साथ उन्हें उनके बेस प्राइज (1 करोड़) पर खरीदकर जोड़ा था. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला था. 14वें सीजन में एमएस धोनी ने उन्हें 1 मुकाबले में उतारा था जिसमें उन्होंने 4 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए थे.
इडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में भी ताहिर को ज्यादा मौका नहीं मिला था. सिर्फ 3 मुकाबले की प्लेइंग अलेवन में उन्हें उतारा गया था. जिसमें 6 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने सिर्फ 1 सफलता हासिल की थी.
पिछले दो सीजन में ना उनमें किसी टीम ने ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है और ना ही इस टूर्नामेंट में खेलने का ज्यादा मौका दिया है. इसलिए ये कह सकते हैं कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए होने मेगा ऑक्शन में इमरान ताहिर अनसोल्ड की लिस्ट में जा सकते हैं.
चेतेश्वर पुजारा
इस लिस्ट में 5वें और आखिरी नंबर पर बात करेंगे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की जिन्हें पिछले सीजन में लंबे अरसे बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा था. जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था. दरअसल पुजारा टेस्ट फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माना जाता हैं और कई सालों से वो सिर्फ लंबे फॉर्मेट के ही मुकाबलों में खेलते आ रहे हैं. ये एक और कारण था कि पुजारा को ट्रोल किया जा रहा था.
इसके अलावा कुछ वक्त से वो टेस्ट फॉर्मेट में भी काफी संघर्ष रहे हैं ऐसे में चेन्नई की ओर से उन्हें टीम में शामिल करने वाली बात ज्यादातर फैंस को हजम नहीं हुई थी. आखिरी बार उन्होंने साल 2014 में इस टूर्नामेंट में खेला था. उनका आईपीएल रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है यही वजह है कि उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाती.
पिछले साल हुए ऑक्शन में चेन्नई ने उन्हें 50 लाख के बेस प्राइज पर खरीदा था और एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया था. इसी के साथ ही उन्हें इस साल सीएसके ने रिलीज भी कर दिया है. जिस तरह का उनका इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन रहा है उसे देखते हुए ये कह सकते हैं कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में वो अनसोल्ड रह सकते हैं.