वर्ल्ड कप 2023 में खेल रहे इन 5 खिलाड़ियों के पास कुबेर का है ऐसा खजाना, रखने की भी नहीं है जगह, लिस्ट में भारतीयों-कंगारूओं का है दबदबा

Published - 05 Oct 2023, 05:24 AM

these 5 players playing in world cup 2023 are the richest

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से भारत में हो रहा है. 19 नवंबर तक चलने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ में कुल 10 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. 45 दिनों तक चलने वाले इस मेगा इवेंट में 10 टीमों के बीच कुल 48 मैच खेले जाएंगे. इन टीमों के कुल 150 खिलाड़ी एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे. इसी बीच आइए आपको इस मेगा इवेंट के उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो बेहद अमीर हैं. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.

विराट कोहली

Virat Kohli

विश्व कप 2023 (World Cup 2023)में खेलने वाले सबसे अमीर खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर आता है. कोहली की अनुमानित संपत्ति 950 करोड़ रुपये से अधिक है. उन्हें बीसीसीआई और आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट के तहत तो मोटी रकम मिलती ही है, साथ ही वह अपनी लोकप्रियता के चलते ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी अच्छी कमाई करते हैं. किंग कोहली ने कई बड़े निवेश भी किए हैं. उन्होंने 275 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 12,700 से ज्यादा रन बनाए हैं. उनका औसत 58.53 और स्ट्राइक रेट 93.06 है. उन्होंने 46 शतक और 64 अर्धशतक लगाए हैं.

पैट कमिंस

Pat Cummins

इस लिस्ट में दूसरा नाम ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का है. आपको बता दें कि विश्व कप 2023 (World Cup 2023)में अमीर क्रिकेटरों में पैट कमिंस दूसरे नंबर पर आते हैं. कमिंस की अनुमानित कुल संपत्ति 350 करोड़ रुपये से अधिक है. पिछले कुछ सालों में उनकी संपत्ति में काफी इजाफा हुआ है. अगर उनके वनडे प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 70 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 137 विकेट लिए हैं. उनका औसत 21.05 और इकोनॉमी रेट 5.82 है. उन्होंने 6 बार एक पारी में 5 विकेट और एक बार 6 विकेट लिए हैं.

रोहित शर्मा

इस लिस्ट में तीसरा नाम टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का है. आपको बता दें कि रोहित वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)में सबसे अमीर क्रिकेटरों में तीसरे नंबर पर आते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा 210 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं। रोहित के वनडे प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 251 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10112 रन बनाए हैं. उनका औसत 49.14 और स्ट्राइक रेट 92.92 है. उन्होंने 30 शतक और 52 अर्धशतक लगाए हैं.

स्टीव स्मिथ

Steven Smith
Steven Smith

लिस्ट में चौथा नाम ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का है. आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के सबसे अमीर क्रिकेटरों की सूची में चौथे नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की कुल संपत्ति 200 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है. स्टीव स्मिथ के वनडे प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 223 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7015 रन बनाए हैं. उनका औसत 49.22 और स्ट्राइक रेट 87.59 है. उन्होंने 13 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं.

मिचेल स्टार्क

Mitchell Starc (1)

इसके अलावा इस लिस्ट में नाम आता है पंचव का. ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नाम शामिल है. विश्व कप 2023 (World Cup 2023)में सबसे अमीर क्रिकेटरों की सूची में मिचेल स्टार्क पांचवें स्थान पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 150 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। स्टार्क के वनडे प्रदर्शन की बात करें तो वह 111 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 220 विकेट लिए हैं. उनका औसत 22.23 और इकोनॉमी रेट 5.13 है. उन्होंने 9 बार एक पारी में 5 विकेट और एक बार 6 विकेट लिए हैं. स्टार्क ने वनडे क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं.

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया का शादाब खान बन चुका है ये खिलाड़ी, हर मैच में साथी खिलाड़ियों की मेहनत पर फेरता है पानी, खत्म होने की कगार पर करियर

Tagged:

Virat Kohli World Cup 2023 Rohit Sharma pat cummins steve smith mitchell starc
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर