इन 5 खिलाड़ियों ने किया है समलैंगिक शादी, एक जल्द ही बनने वाले हैं पैरेंट्स
Published - 26 Aug 2020, 06:11 AM

Table of Contents
विश्व भर में कई ऐसे रिश्तें भी बड़े ही अजीब नजर आ जाते हैं जो समलैंगिक हो... यानि एक लड़की का एक लड़की से रिश्ता हो। हमने और आपने अक्सर ही एक लड़के का एक लड़की के साथ रिश्ता तो देखा है लेकिन इससे क्रिकेट का खेल भी समलैंगिक रिश्तों से अछूता नहीं रहा है जहां ऐसी कई जोड़ियों देखने को मिल जाती है।
महिला क्रिकेट की ये हैं 5 समलैंगिक जोड़ी
इन समलैंगिक रिश्तों में आए दिन किसी ना किसी महिला क्रिकेटर्स को देखा जाता है। विश्व क्रिकेट में जब भी महिला क्रिकेट की बात करें और उसमें कभी समलैंगिक विवाह का जिक्र हो तो इसके एक नहीं कई उदाहरण देखने मिलते हैं।
आपको आज हम समलैंगिक विवाह में महिला क्रिकेट की उन 5 जोड़ियों से रूबरू करवाते हैं जिसमे या तो अपनी टीम की ही किसी खिलाड़ी से शादी की हो या फिर किसी और लड़की से तो डालते हैं समलैंगिक जोड़ी पर एक नजर...
मेगन श्कट और जेस होलोक
विश्व महिला क्रिकेट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की स्टार तेज गेंदबाज मेगन श्कट पिछले कुछ साल से बहुत ही जबरदस्त गेंदबाजी कर रही हैं मौजूदा समय में महिला क्रिकेट में मेगन श्कट का तेज गेंदबाजों में बड़ा नाम बन चुका है।
मेगन श्कट की आज के दौर में गेंदबाजी से तो हर कोई पूरी तरह से वाकिफ हो चुका है। तो उनके निजी जीवन की बात करें जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में समलैंगिक विवाह में छूट मिलने के बाद बड़ा कदम उठाया जब उन्होंने अपनी प्रेमिका जेस होलेक के साथ शादी कर ली। जेस होलेक के साथ मेगन श्कट के पिछले करीब 8 साल से समलैंगिक संबंध थे।
एलेक्स ब्लेकवेल-
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की ऐसी कई खिलाड़ी हैं जो मैदान में अपने खेल के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ में कुछ अनोखा करने के लिए जानी जाती रही हैं। इन्ही खिलाड़ियों में से एक एलेक्स ब्लेकवेल ने जो किया वो सबसे अलग रहा। एलेक्स ब्लेकवेल ने समलैंगिक विवाह यानि सम सेक्स विवाह किया है।
ब्लेकवेल ने जब समसेक्स अपने देश ऑस्ट्रेसिया में साल 2015 तक कानूनी नहीं होने के कारण इंग्लैंड में जाकर उनकी प्रेमिका इंग्लिश लड़की लिस्नी एस्क्यू के साथ शादी रचा ली और हमेशा के लिए उसे अपना बना लिया। उनके इस कदम के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी कुछ ही समय बाद समसेक्स को कानूनी रूप दे दिया।
डेन वान निकर्क और मारिजाना कैप
दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम में भी ऑस्ट्रेलिया की तरह ही एक समलैंगिक शादी रचाने वाली जोड़ी है। जिसमें आप दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की स्पिन गेंदबाज डेन वान निकर्क को तो जानते ही होंगे। निकर्क को विश्व क्रिकेट में जानने वाले की कमी इसलिए नहीं है कि उन्होंने कई बार शानदार स्पिन गेंदबाजी की है। अपनी स्पिन गेंदबाजी के साथ ही निकर्क समलैंगिक विवाह के कारण चर्चा में रही हैं।
निकर्क ने साल 2018 में अपनी टीम की साथी गेंदबाज मारिजाने कैप से शादी की। इस तरह से निकर्क और मारिजाना ने सम सेक्स को अपनाया। उनका शादीशुदा जीवन खुशी से कट रहा है। कैप के साथ निकर्क शुरुआत से खेल रही हैं। दोनों ने साल 2009 में ही अपने करियर का डेब्यू किया था।
जेस जोनाथन और सारा वर्न
क्रिकेट जगत में एक और समसेक्स जोड़ी शादी के बहुत करीब है लेकिन उन्हे कोरोना काल ने शादी से रोके रखा है। यहां हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी जेस जोनाथन की जिसका मार्च में ही अपनी प्रेमिका सारा वर्न के साथ शादी तय हो चुकी थी लेकिन वो लॉकडाउन के चक्कर में शादी नहीं कर सके।
बहरहाल शादी तो नहीं हुई लेकिन जेस जोनाथन और सारा वर्न दोनों ने एक साथ रहना तो उसी समय से शुरू कर दिया। यानि जेस जोनाथन सारा वर्न के साथ विवाह रचा कर ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट से ही एक और जोड़ी बन जाएगी जिसने समसेक्स में विवाह किया हो।
एमी सैथरवेट और ली ताहूहू
न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर कप्तान रही एमी सैथरवेट अपने देश की क्रिकेट टीम की कप्तानी करने के कारण तो काफी लोकप्रिय है तो साथ ही वो अपनी ही टीम की साथी खिलाड़ी के साथ प्यार, शादी और बच्चे तक के सफर के लिए याद की जाती है। एमी सैथरवेट ने अपनी टीम की साथी खिलाड़ी ली ताहूहू के साथ शादी रचायी है। और ली ताहूहू लंबे समय से यानि जब से उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए खेलना शुरू किया तभी से एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे।
एमी सैथरवेट और ली ताहूहू ने इसके बाद से ही साल 2010 से ही एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रह रही हैं। एमी और ताहूहू ने न्यूजीलैंड के लिए खेलने के दौरान एक-दूसरे को पसंद किया और एक साथ रहने का फैसला किया। इसी साल जनवरी में एमी सैथरवेट और ली ताहूहू एक बच्चे के गार्जन बने।
Tagged:
महिला क्रिकेट