Team India: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेल रही है. दूसरी ओर रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है. जिसमें टीम इंडिया (Team India) के कई सीनियर खिलाड़ी वापसी के लिए पुरजोर लगा रहे हैं. लेकिन, शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी टीम इंडिया में एंट्री नहीं मिल रही. जिसकी वजह उन प्लेयर्स ने संन्यास लेना उचित समझा. बता दें कि घरेलू क्रिकेट में छाप छोड़ने वाला 5 सूरमाओ ने क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह दिया है. आइए इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं उन प्लेयर्स के बारे में...
1. मनोज तिवारी
टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी मनोज तिवारी ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने बिहार के खिलाफ अपनी घरेलू क्रिकेट टीम बंगाल को जीत दिलाकर क्रिकेट को अलविदा कह दिया. मनोज ने भारत के लिए साल 2015 में आखिरी वनडे मैच खेला था. जबकि उन्हें वापसी करा मौका नहीं मिला.
बता दें कि घरेलू क्रिकेट में 10 हजार से ऊपर रन बनाने वाले मनोज ने भारत के लिए 12 वनडे मैच खेले. इस दौरान 287 रन बनाए. उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया. वे 3 टी20 मैच भी खेल चुकेहैं. उन्होंने 141 फर्स्ट क्लास मैचों में 9908 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में तिहरा शतक भी लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 303 रन रहा है.
2. सौरभ तिवारी
सौरव तिवारी को बाएं हाथ का एमएस धोनी भी माना जाता है. उनका बैटिंग करने का स्टाइल धोनी से काफी मिलता झुलता-झुलता है. झारखंड के बल्लेबाज सौरभ तिवारी ने भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले सौरभ को भारतीय टीम में खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले. सौरभ ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपने करियर का आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2010 में खेला था
बता दें कि भारत के लिए सिर्फ 3 वनडे मैचों में सिर्फ 49 रन बनाए. वही घरेलू क्रिकेट की बात करें को उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट मे115 मुकाबलों में 8030 रन बनाए. जबकि लिस्ट ए के 116 मैच खेले. इस दौरान उनके बल्ले से 4050 रन निकले.
3. वरुण आरोन
वरुण आरोन ने 2024 रणजी ट्रॉफी में झारखंड और राजस्थान के बीच मैच के दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट के बाद कभी वरूण मैदान पर खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. बता दें कि आरोन साल 2011 में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू किया था. जबकि उन्होंने 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच खेला था.
वहीं उनके करियर की बात करें को वरुण फर्स्ट क्लास मैच 65 मैच खेले हैं भारत के लिए 9 टेस्ट और 9 वनडे भी खेले हैं. भारत के लिए 9 टेस्ट में वरुण आरोन के नाम 18 विकेट हैं. वहीं वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो वरुण आरोन के नाम 168 विकेट हैं. इसके अलावा 84 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 138 विकेट अपने नाम किए हैं.
4. धवल कुलकर्णी
मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेल रहे धवल कुलकर्णी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेला. 35 वर्षीय धवल कुलकर्णी इंजरी के चलते रणजी में अपना वेस्ट नहीं पा रहे थे. जिसकी वजह से उन्होंने क्रिकेट से विदा लेना उचित समझा. उन्होंने 15 सालों तक चले अपने करियर पर पूर्णपूराम लगाने का फैसला कर लिया है.
बता दें किटीम इंडिया (Team India) के लिए 12 वनडे और 2 टी20I खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमानुसार 19 और 3 विकेट लिए. जबकि 95 फर्स्ट क्लास मैच खेले. जिसमें 281 विकेट अपने खाते में जोड़. इस दौरान 15 बार 5 और 1 बार 10 विकेट लेने में भी सफल रहे.
5. फैज फजल
इस लिस्ट में 5वां और आखिरी नाम दो दशक से अधिक विदर्भ के लिए खेले फैज फजल का नाम है. जिन्होंने 38 साल की उम्र में संन्यास लेना का ऐलान कर दिया है. दिलचस्प बात यह कि उन्हें 30 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू करने को लिए मिला.
फैज फजल के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2016 में जिम्बाब्वे के लिए वनडे में डेब्यू किया था. जो उनके लिए आखिरी मैच भी साबित हुआ बता दें कि रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए फैज ने 151 रन बनाए थे. वह अब मैदान पर क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. फैज 138 फर्स्ट क्लास मैच खेले. जिनकी 235 पारियों में 9184 रन बनाए. इस दौरान 24 शतक और 39 अर्धशतक देखने को मिले. जबकि गेंदबाजी कराते हुए 23 विकेट अपने खाते में जोड़े