एक साथ इन 5 खिलाड़ियों ने अचानक लिया संन्यास, टीम इंडिया में नहीं दे रहे थे चयनकर्ता मौका

Published - 22 Feb 2024, 12:34 PM

घरेलू क्रिकेट के इन 5 खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, Team India में नहीं मिला कोई भाव 

2. सौरभ तिवारी

sourabh tiwari

सौरव तिवारी को बाएं हाथ का एमएस धोनी भी माना जाता है. उनका बैटिंग करने का स्टाइल धोनी से काफी मिलता झुलता-झुलता है. झारखंड के बल्लेबाज सौरभ तिवारी ने भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले सौरभ को भारतीय टीम में खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले. सौरभ ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपने करियर का आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2010 में खेला था

बता दें कि भारत के लिए सिर्फ 3 वनडे मैचों में सिर्फ 49 रन बनाए. वही घरेलू क्रिकेट की बात करें को उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट मे115 मुकाबलों में 8030 रन बनाए. जबकि लिस्ट ए के 116 मैच खेले. इस दौरान उनके बल्ले से 4050 रन निकले.

वरुण आरोन
varun aaron

वरुण आरोन ने 2024 रणजी ट्रॉफी में झारखंड और राजस्थान के बीच मैच के दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट के बाद कभी वरूण मैदान पर खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. बता दें कि आरोन साल 2011 में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू किया था. जबकि उन्होंने 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच खेला था.

वहीं उनके करियर की बात करें को वरुण फर्स्ट क्लास मैच 65 मैच खेले हैं भारत के लिए 9 टेस्ट और 9 वनडे भी खेले हैं. भारत के लिए 9 टेस्ट में वरुण आरोन के नाम 18 विकेट हैं. वहीं वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो वरुण आरोन के नाम 168 विकेट हैं. इसके अलावा 84 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 138 विकेट अपने नाम किए हैं.

4. धवल कुलकर्णी

Team India players dhawal kulkarni

मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेल रहे धवल कुलकर्णी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेला. 35 वर्षीय धवल कुलकर्णी इंजरी के चलते रणजी में अपना वेस्ट नहीं पा रहे थे. जिसकी वजह से उन्होंने क्रिकेट से विदा लेना उचित समझा. उन्होंने 15 सालों तक चले अपने करियर पर पूर्णपूराम लगाने का फैसला कर लिया है.

बता दें किटीम इंडिया (Team India) के लिए 12 वनडे और 2 टी20I खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमानुसार 19 और 3 विकेट लिए. जबकि 95 फर्स्ट क्लास मैच खेले. जिसमें 281 विकेट अपने खाते में जोड़. इस दौरान 15 बार 5 और 1 बार 10 विकेट लेने में भी सफल रहे.

5. फैज फजल

Faiz Fazal
Faiz Fazal

इस लिस्ट में 5वां और आखिरी नाम दो दशक से अधिक विदर्भ के लिए खेले फैज फजल का नाम है. जिन्होंने 38 साल की उम्र में संन्यास लेना का ऐलान कर दिया है. दिलचस्प बात यह कि उन्हें 30 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू करने को लिए मिला.

फैज फजल के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2016 में जिम्बाब्वे के लिए वनडे में डेब्यू किया था. जो उनके लिए आखिरी मैच भी साबित हुआ बता दें कि रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए फैज ने 151 रन बनाए थे. वह अब मैदान पर क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. फैज 138 फर्स्ट क्लास मैच खेले. जिनकी 235 पारियों में 9184 रन बनाए. इस दौरान 24 शतक और 39 अर्धशतक देखने को मिले. जबकि गेंदबाजी कराते हुए 23 विकेट अपने खाते में जोड़े

यह भी पढ़े: कभी रोटी-कपड़ा-मकान के मोहताज थे यशस्वी जायसवाल, अब ‘मुंबई’ में खरीदा सपनों का घर, कीमत जान नहीं हो पाएगा यकीन

Tagged:

indian cricket team Manoj Tiwary faiz fazal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.