पाकिस्तान में अगले साल फरवरी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन होना है. भारतीय टीम इस ICC टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा सकती है. टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद भारत को फेवरेट माना जा रहा है.
लेकिन, इस बीच टीम इंडिया की 15 सदस्यीय की चर्चा जोरो पर है. बीसीसीआई ने एक बात तो क्लियर कर दी है कि रोहित शर्मा भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे. वहीं वर्ल्ड कप 2023 खेलने वाले इन 5 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
Champions Trophy 2025 में रोहित करेंगे कप्तानी
- टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद BCCI के सचिव जय शाह की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई थी.
- जिसमें उन्होंने टीम इंडिया को बधाई देते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बड़ा ऐलान किया कि रोहित शर्मा ही कप्तान होंगे.
- रोहित शर्मा ने इससे पहले बड़े इवेंट में शानदार कप्तानी की जिसके चर्चे विश्नभर में किए गए थे.
विराट कोहली के कंधों पर होगी बड़ी उम्मीदें
- टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2024 में चैंपियन बनाकर संन्यास का ऐलान कर दिया है.
- वहीं 7 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) पाकिस्तान में होने जा रही है.
- साल 2017 में विराट कोहली की कप्तानी में पाकिस्तान से फाइनल में हाल मिली थी. लेकिन, विराट इस बार अपना हिसाब किताब पूरा कर सकते हैं.
- उनका पाकिस्तान के खिलाफ ट्रैक रिकॉर्ड्स काफी अच्छा है. जहां एक बार फिर उनके बल्ले से बड़ी पारियां देखने को मिल सकती है.
ये 5 खिलाड़ी हो सकत हैं बाहर
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में कुछ खिलाड़ियों का पत्ता साफ हो सकता है.
- इस लिस्ट में ईशान किशन का नाम भी है. वह लंबे से बाहर चल रहे हैं. पंत की कीपर के तौर पर वापसी हो चुकी है.
- उनका खेलना मुश्किल है. वहीं कुलदीप और अक्षर पटेल की वजह से अश्विन को भी जगह नहीं मिल पाएगी.
- वहीं शमी चोटिल है. अगर उनकी रिकवरी नहीं होती है तो बाहर होना तया है. इनके अलावा शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा का भी पत्ता कट सकता है.
Champions Trophy 2025 के भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी यासवाल, विराट कोहली, सर्याकुमार यादव, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
यह भी पढ़े: रवींद्र जडेजा के साथ इन 3 खिलाड़ियों का वनडे करियर भी खत्म, वर्ल्ड कप 2023 में थे टीम इंडिया का हिस्सा