भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा का कड़ा इम्तिहान होगा. लेकिन, इस सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय खेमे से निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. 5 ऐसे खिलाड़ी चोटिल हो गए जो अपने प्रदर्शन से बांग्लादेश को घुटने टेकने पर मजबूर कर सकते हैं. लेकिन, उन खिलाड़ियों की इंजरी ने सिलेक्शन कमेठी की टेंशन बड़ा दी है. आइए जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में...
1. सूर्यकुमार यादव
टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे सूर्यकुमार यादव बुची बाबू टूर्नामेंट में चोटिल हो गए. यह चोट उन्हें फिल्डिंग के दौरान लगी. जिसकी वजह से पहले ही राउंड से मैदान से बाहर जाना पड़ा.
उनकी इस इंजरी हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने टेंशन बढ़ा दी है. क्योंकि, भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में 2 सप्ताह से भी कम का समय बचा है. अगर,चोट गंभीर पाई जाती है तो टेस्ट में सूर्या की टेस्ट में वापसी करने की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है.
2. मोहम्मद शमी
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी का हर कोई बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है. क्योंकि, भारत में खेले गए उनकी कातिल गेंदबाजी का जलवा देखने को मिला था. फैंस एक बार फिर शमी को मैदान पर कहर बरपाते हुए देखना चाहते हैं.शमी अपनी वापसी को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वह इन दिनों BCCI की निगरानी में है.
शमी नेशनल क्रिकेट अकेडमी में पुनर्वास की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. सुत्रों की माने को शमी गेंदबाजी करने में अपने आप को पूरी तरह से फिट नहीं देख पा रहे हैं. जिसकी वजह से भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज में वापसी मुश्किल है. हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका खेलना कंफर्म लग रहा है.
3. मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज एशिया कप 2023 में बेहतरीन गेंदबाजी करने के बाद बुरे फॉर्म से गुजर रहे हैं, वनडे विश्व कप और टी20 विश्व कप में सिराज अपनी लय में नजर नहीं आए. वह इन दोनों टूर्नामेंट में विकेट लेने के तरसते हुए नजर आए.
BCCI ने उन्हें फॉर्म में लौटने के लिए 5 सितंबर से शुरू हो रही दिलीप ट्रॉफी में शामिल किया, लेकिन सिराज बीमार होने की वजह से दिलीप ट्रॉफी शुरू होने से पहले इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वो कब तक ठीक होंगे इससे जुड़ा कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसे में अब सिराज के भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है.
4. ईशान किशन
इस लिस्ट में हैरान कर देने वाला नाम युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन है. वह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उनके पास भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज में वापसी करने का सुनहरा मौका था.
लेकिन, उनकी किस्मत ही उनका साथ देता नहीं दिख रही है. बता दें कि इस सीरीज से पहले बड़ी खबर सामने आई है कि ईशान बुची बाबू टूर्नामेंच मे चोटिल हो गए हैं. वह इंजरी की वजह से दिलीप ट्रॉफी का भी हिस्सा नहीं बन पाएंगे. उन्हें डी टीम में चुना गया था. उनकी जगह संजू सैमसन को विकेटकीपर के तौर पर चुना जा सकता है.
5. उमरान मलिक
टीम इंडिया में रफ्तार के दम पर जगह बनाने वाले उमरान मलिक बीमार हो गए हैं. बीसीसीआई ने बड़ी जानकारी देते स्पष्ट किया कि उमरान दिलीप ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. उनकी जगह बाए हाथ के तेज गेंदबाज नवदीव सैनी को चुना गया.
बता दें कि भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने का सुनहार मौका था. भारत में खेल रही टीम इंडिया उमरान मलिक चांस दे सकती थी. लेकिन, उनकी इंजरी ने उनकी ही नहीं टीम की भी टेंशन बढ़ा दी. फिलहाल स्थिति क्लीयर नहीं है कि वह इस सीरीज में चुने जाएंगे या नहीं.