टीम इंडिया के ये 5 खिलाड़ी है सबसे ज्यादा धर्मिक, पूजा-पाठ के बिना नहीं गुजरता दिन, कोई कृष्ण तो कोई महाकाल का बड़ा भक्त
Published - 15 Jul 2023, 12:21 PM

Table of Contents
Team India: भारत एक धार्मिक देश है. यहां पर हर धर्म के मानने वाले लोग मौजूद है. आम लोगों से लेकर बड़े बड़े सेलिब्रेटी भी भगवान के प्रति सच्ची श्रद्धा रखते हैं. इस कड़ी में भारतीय क्रिकेटर्स का भी शुमार होता है, जो अपनी ज़िंदगी में दौलत और शोहरत हासिल करने के बाद भी भगवान पर आस्था बनाए रखते हैं.
आज के लेख में हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया (Team India)के उन पांच खिलाड़ियों के बारे में, जो दौलत और शोहरत हासिल करने के बाद भी मंदिर के चक्कर काटने में कोई भी कसर नहीं छोड़ते हैं. इन खिलाड़ियो में कोई हनुमान जी का भक्त है तो कोई कृष्ण भगवान का चाहने वाला है.
एमएस धोनी ( MS Dhoni)
टीम इंडिया (Team India)के सबसे सफल कप्तानों में शुमार एमएस धोनी का लिस्ट में पहला नाम आता है. उन्होंने भारतीय टीम के लिए कई ट्रॉफी को अपने नाम किया है. एमएस धोनी भी भगवान के बहुत बड़े भक्त हैं. उन्हें अक्सर मंदिर जाते हुए देखा जाता रहा है. इसके अलावा एमएस धोनी गीता और रमायण जैसी धार्मिक पुस्तक भी पढ़ने में भरोसा रखते हैं. हाल ही में एमएस धोनी की एक तस्वीर वायरल हुई थी. जिसमें वह अपनी गाड़ी में गीता पढ़ते हुए दिखाई दिए थें. इसके अलावा वे जब रांची में रहते हैं तो देवड़ी मंदिर के दर्शन करने पहुंच जाते हैं.
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)
लिस्ट में दूसरा नाम कुलदीप यादव का आता है. वह भी भगवान के चहिते हैं. अक्सर कुलदीप यादव भगवान के दर्शन करने के लिए वृंदावन की गलियों में नज़र आते रहते हैं. इसके अलावा उज्जेन के महाकाल मंदिर में भी कुलदीप यादव दर्शन के लिए जाते रहते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी.
जिसमें कुलदीप यादव बागेश्वर धाम में भी नज़र आए थे. टीम इंडिया से फुरसत मिलने के बाद कुलदीप भगवान की श्रण में पहुंच जाते हैं. बता दें कि कुलदीप यादव ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 8 टेस्ट मैच 34 विकेट, 81 वनडे मैच में 134 विकेट जबकि 28 टी-20 मैच में 46 विकेट अपने नाम किया है.
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
टीम इंडिया (Team India)के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव का भी लिस्ट में नाम आता है. वह भी अक्सर मंदिरों के चक्कर काटते रहते हैं और भगवान से दिलखोल कर प्रार्थना करते रहते हैं. टी-20 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद सूर्यकुमार यादव उज्जैन मंदिर पहुंचे थे, जहां पर वह अपने साथी खिलाड़ियों के साथ पूजा अर्चना करते हुए दिखाई दिए थे.
बता दें कि सूर्या को भारतीय टीम में शामिल होने के लि लंबा इंतेज़ार करना पड़ा था. लेकिन भगवान ने उनकी दुआ को कुबूल कर लिया और आखिरकार उन्हें टीम इंडिया से खेलने का मौका भी मिल गया. सूर्या ने भारत के लिए 1 टेस्ट मैच में 8 रन, 13 वनडे में 433 रन जबकि 48 टी-20 मैच में 46.53 की औसत के साथ 1675 रन बनाए हैं.
विराट कोहली (Virat Kohli)
विराट कोहली का लिस्ट में चौथा स्थान आता है. विराट कोहली भी भगवान को मानने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. जब वे खराब फॉर्म से जूझ रहे थे तब विराट कोहली बाबा नीम करोली की श्रण में पहुंचे थे. इसके अलावा विराट कोहली भगवान कृष्ण के दरबार में हाज़री लगाने मथुरा भी गए थे.
हालांकि वहां से लौटने के बाद विराट कोहली की फॉर्म वापस आई थी. विराट कोहली अक्सर अपनी पत्नी अनुष्का के साथ भगवान के दरबार में हाज़री लगाने पहुंच जाते हैं. उन्होंने टीम इंडिया (Team India)के लिए 110 टेस्ट मैच में 8555 रन बनाए हैं. 274 वनडे मैच में 12898 रन जबकि 115 टी-20 में 4008 रन बनाए हैं.
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा