आईपीएल (IPL) में सभी टीमें जीत की पूरी कोशिश कर रही थी. टॉप चार के बीच तो जंग ज्यादा बढ़ गई थी. सभी टीमें अपने खिलाड़ियों को पूरी तरह से छूट दे रही थी. इस सीजन से पहले भी सभी फ्रेंचाइजी ने नीलामी में अच्छे से अच्छे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया.
आईपीएल में रोमांच और जंग बढ़ती ही जा रही थी. इसी बीच आईपीएल से कुछ बुरी खबरें भी आ रही हैं. जहां कई फ्रेंचाइजियों के खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों का साथ छोड़ गये थे. जिससे टीमों को काफी नुकसान हुआ. इस लेख में हम आपको बताएंगे ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में जो टीम का साथ छोड़ चुके थे.
ये 5 खिलाड़ी नहीं हैं आईपीएल (IPL) में अब
1. एंड्रयू टाई (Andrew Tye)
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई आईपीएल (IPL) में चार टीमों के लिए 27 खेल चुके हैं. जिनमें उनके नाम 40 विकेट दर्ज हैं. जिसमें उनकी इकॉनमी 8.46 की है. इस बार वो आईपीएल टीम राजस्थान का हिस्सा हैं. राजस्थान की टीम 5 मैचों में सिर्फ दो में ही जीत दर्ज कर सकी है. ऐसे में एंड्रयू टाई टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते थे. लेकिन, टाई ने कोरोना का बढ़ते प्रकोप देखते हुए टीम ही नहीं भारत भी छोड़ दिया है.
2. केन रिचर्डसन (Kane Richardson)
ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन 2013 से आईपीएल (IPL) का हिस्सा हैं और तीन साल से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा हैं और वर्तमान सीजन में 1 मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम एक ही विकेट है. आपको बता दें कि आईपीएल में वो कुल 15 मैच खेल चुके हैं. जिसमें उनके नाम कुल 19 विकेट दर्ज हैं. उनके होने से टीम को काफी मदद मिलती, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा. क्योंकि केन ने भी अब आईपीएल में खेलने से मना कर दिया है और वो भारत छोड़ चुके हैं.
3. एडम जंपा (Adam Zampa)
ऑस्ट्रेलियन लेग स्पिनर एडम जंपा आईपीएल (IPL) टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं और कुल 14 मैच खेल चुके हैं. आईपीएल में 2 टीमों के लिए खेल चुके जंपा 21 विकेट ले चुके हैं. यही नहीं 2016 में ही उन्होंने सिर्फ 5 मैचों में 12 विकेट झटक लिए थे. बैंगलोर की टीम के लिए वो बहुत उपयोगी स्पिनर साबित हो सकते थे. लेकिन, कोरोना और परिवार का हवाला देते हुए वो स्वदेश लौट चुके हैं.
4. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)
आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स का मुख्य हिस्सा बन चुके रविचंद्रन अश्विन ने भी सिर्फ 5 मैच खेलकर ही घर लौटने का फैसला कर लिया है. वो 159 मैच खेल चुके हैं और 139 विकेट भी ले चुके हैं. टी20 में दिल्ली के लिए अश्विन बहुत ही किफायती गेंदबाज साबित हुए हैं. उनके जाने से टीम को काफी नुकसान हुआ. थोड़ा डर बोलें या सावधानी, अश्विन ने टीम का साथ छोड़ दिया.
5. लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone)
2019 में आईपीएल (IPL) में 4 मैच खेल चुके लियाम ने 71 रन बनाए थे. लेकिन, 2020 में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. हालांकि इस बार के सीजन में राजस्थान रॉयल्स टीम ने उनको 7.5 करोड़ में खरीद कर भरोसा था. वैसे सभी खिलाड़ियों को इस बार बायो बबल में रहना पड़ रहा है. लियाम लिविंगस्टोन को भी जब यह पता चला तो उन्होंने अपने पैर पीछे कर लिए और स्वदेश लौट गए.