साल 2022 टीम इंडिया के लिए अच्छा नहीं गुजरा है. किसी भी भारतीय क्रिकेट टीम फैन से पूछा जाए कि 2022 को वह किस तरह से याद रखना चाहेगा. तो ज्यादातर जवाब यही मिलेगा कि टीम इंडिया के लिए फिर कभी ऐसा साल न आए. क्योंकि एशिया कप और फिर टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले इंग्लैंड से 10 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन हम इस लेख के जरिए उन 5 प्लेयर्स (Player) के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया. जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखा जा सकता है. चलिए जानते हैं उन पासं धुरंधर खिलाड़ियों के बारे में...
1. सैम करन
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम इंग्लैंड टीम के स्टार ऑलराउंडर सैम कर्रन (Sam Curran) का नाम आता है. जिन्होंने साल 2022 में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर बनाए रखा. सैम ने टी 20 विश्व कप में इंग्लैंड को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. सैम करन ने टी20 विश्व कप 2022 में 6 मुकाबलों में 13 विकेट झटके हैं. वह यह कारनामा करने वाले इंग्लैंड पहले खिलाड़ी (Player) बने.
इससे पहले रयान साइडबॉटम ने साल 2010 में 10 विकेट झटके थे. वहीं कर्रन के इस शानदार प्रदर्शन के लिए मिनी नीलामी में पंजाब किंग्स (PBKS) फ्रेंचाइजी ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस तरह सैम कुरेन आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने और सबसे ज्यादा फीस लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
2. अर्शदीप सिंह
बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) इंडिया के लिए इसी साल डेब्यू करने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बने. अर्शदीप भारत के लिए अब तक 3 वनडे और 21 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं और इस दौरान वनडे में उनके हाथ एक भी सफलता नहीं लग पाई है, जबकि टी20 में उन्होंने 33 विकेट हासिल किये हैं.
अर्शदीप ने भारत के लिए एशिया कप हो या टी20 विश्व कप 2022 शानदार गेंदबाजी के चलते काफी प्रभाविक किया. इस खिलाड़ी के भीतर ये काबिलयत है कि वो दशकों तक भारतीय क्रिकेट पर राज कर सकता है. क्योंकि उनकी तुलना जसप्रीत बुमराह से की जाती है. अर्शदीप ने 25 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ (Player) वनडे फॉर्मेट में पदार्पण किया था
3. नसीम शाह
पाकिस्तान के नसीम शाह (Naseem Shah) ने अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है. खासकर इस युवा तेज गेंदबाज (Player) ने बॉलिंग स्पीड से दिग्गजों का ध्यान खींचा है. वह लगातार 140-150 kpm की रफ्तार से बॉलिंग कराने का माद्दा रखते हैं.
वहीं इसी साल एशिया कप 2022 में सुपर 4 के एक करीबी मुकाबले में पाकिस्तान को फॉर्म में चल रहे फजलहक फारूकी के आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी, इस शाह ने 4 में से 2 गेंदों पर छ्क्का लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई. हालांकि फाइनल मुकाबले में श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा.
4. हैरी ब्रूक
हैरी ब्रूक (Harry Brook) इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज हैं. जिनकी उम्र 23 साल है. इस युवा बल्लेबाज ने अपनी आक्रामक खेल से काफी प्रभाविक किया है.हैरी के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड की टीम फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब रही थी जिसमें हैरी का प्रदर्शन अच्छा रहा था.
हैरी ब्रूक ने आईपीएल नीलामी के लिए अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा था. दराबाद की टीम ने इस युवा बैटर को पाने के लिए 13. 25 करोड़ रुपये खर्च कर डाले. फॉर्म के चलते ही हैरी सुर्खियों में बने हुए हैं. इन्होंने 20 मैच खेले हैं जिनमें 17 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 26.57 की औसत और 137.78 के स्ट्राइक रेट के साथ 372 रन अपने नाम किए हैं.
5. सूर्यकुमार यादव
भारतीय टीम के MR 360 कहे जाने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस साल सुर्खियों में बने रहे. साल 2022 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है लेकिन सूर्या की चमक साल 2022 में जरा फिकी नहीं पड़ी.
वर्ल्ड कप में स्काई का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में अपने एक हजार रन पूरे कर लिए हैं. वह ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे. बता दें कि टी20 क्रिकेट में सूर्या ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया और इस साल नंबर-1 बल्लेबाज भी बने. भारत के लिए उन्होंने 42 T20I में 44 की औसत से 778 रन बनाए है. जिसमें 12 अर्धशतक और 2 शतक शामिल है.