these 5 players can will get a lot of money in ipl 2024 auction
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

IPL 2024: भारतीय मूल की आईपीएल दुनिया की सबसे मशहूर टी20 लीग है। इसमें खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बौछार होती है। आईपीएल ऑक्शन में फ्रेंचाइजियां खिलाड़ियों पर पैसे लुटाने के लिए तैयार रहती है। वहीं, आईपीएल के अगले संस्करण के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।

दुबई में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच जंग छिड़ेगी। इससे पहले टीमों ने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर अपनी तिजोरियों को भरा है। ऐसे में अब ये फ्रेंचाइजियां आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में धाकड़ खिलाड़ियों को खरीदने के करोड़ों रुपए लूटा सकती है।

तो चलिए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिनपर आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) के दौरान पैसों को बरसात होगी। इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी 20 से 25 करोड़ रुपये खर्च करने से पहले सोचेंगी भी नहीं। आइए नजर डालते हैं इन खिलाड़ियों पर….

5 खिलाड़ी जो इस साल IPL 2024 ऑक्शन में करेंगे छप्पर फाड़ कमाई

रचिन रवींद्र

Rachin Ravindra

इस सूची का सबसे पहला नाम है न्यूजीलैंड के धाकड़ युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र का। उन्होंने अपना नाम आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) के लिए अपना नाम बीसीसीआई को दिया है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया था। साथ ही रचिन रविंद्र ने गेंदबाजी से भी भारतीय पिचों पर धमाल मचाया था।

रचिन रविंद्र अभी तक आईपीएल डेब्यू नहीं किया है, लेकिन उनकी मौजूदा फ़ॉर्म को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल 2024 ऑक्शन में उन पर जमकर पैसों की बरसात हो सकती है। रचिन रविंद्र ने 18 टी20 मैच में 145 रन बनाए हैं। वर्ल्ड कप 2023 में रचिन रिंद्र के बल्ले से 10 पारियों में कुल 578 रन निकले थे, जिसमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse